अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ दौरा आज, वृहद रोजगार-ऋण मेले का सीएम करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री आज सुबह 11 बजे कार्यक्रम में होंगे शामिल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल सोमना रोड में कार्यक्रम, 5 हजार के अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे, उद्यमियों को 35 करोड़ के ज्यादा का ऋण वितरण, 1,500 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण, 705 करोड़ की 305 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
लखनऊ- घूमने फिरने के लिए 40 हजार रुपये प्रतिमाह देगी सरकार, प्रदेश सरकार की योजना के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन, स्नातक व उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 60% जरूरी, 40 साल तक की उम्र वाले स्नातक आवेदन कर सकते हैं, शोधार्थियों को पारिश्रमिक व क्षेत्र भ्रमण के लिए रुपये दिए जाएंगे।
लखनऊ- इकाना में यूपी T-20 क्रिकेट लीग का तीसरा दिन , ,मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर सुपर स्टॉर्स को हराया, कानपुर सुपर स्टार ने 153 रनों का दिया था लक्ष्य, टीम के कप्तान रिंकु सिंह ने खेली कप्तानी पारी, उवैश अहमद की पारी ने दिलायी टीम को जीत।
लखनऊ- देर रात कॉस्मेटिक व्यापारी को दबंगों ने पीटा , दुकान बन्दकर घर जा रहे चेतन बाल्मिकी पर हमला, पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किया हमला, घायल, पुलिस ने चेतन को ट्रॉमा में इलाज के लिए कराया भर्ती,पीड़ित ने तीन नामज़द व अज्ञात दबंगों के खिलाफ दी तहरीर , महानगर कोतवाली के लवकुश नगर का मामला।
लखनऊ- बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा सदस्यता अभियान आज , अभियान की आज आयोजित होगी कार्यशाला, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी कार्यशाला में लेंगे हिस्सा, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद,10 बजे सहकारिता भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम।
लखनऊ- बुज़ुर्ग किसान की कुल्हाड़ी से की गई हत्या, कई वार करके उतारा गया मौत के घाट, शाम को कुल्हाड़ी लेकर खेत गया था बुजुर्ग किसान, रात लगभग 10 बजे बाग के पास मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,आपसी रंजिश के चलते हत्या जताई जा रही है आशंका ,85 वर्षीय बालवंत की गर्दन, सिर और पीठ पर कई वार, बंथरा थानाक्षेत्र के भटगांव का है पूरा मामला।
रायबरेली- बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने , लचीले व कमजोर तारों से विद्युत पोल पर लगी आग , सड़क पर निकल रहे राहगीरों ने भाग कर बचाई जान , पोल के ऊपर लटकती हुई झाड़ियां के चलते हो रहे हादसे, बछरावां थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे शेखपुर समोधा गांव की घटना।
अलीगढ़- घर में घुसकर महिला को चाकू मारकर किया घायल, आरोपी की रिश्ते में साली लगती है महिला घायल कर भागते हुए सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस व परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, गांधीपार्क थाना इलाके के मामू भांजा क्षेत्र की घटना।
मेरठ- मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत 31 अगस्त से , पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअली दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली होकर लखनऊ जायेगी ट्रेन, मेरठ से लखनऊ सात घंटे में सफर तय करेगी वंदे भारत, अभी राज्यरानी एक्सप्रेस इसी रूट पर 8 घंटे लेती है।
आगरा- महिला सशक्तिकरण को लेकर आगरा पुलिस का अभियान , एसीपी कोतवाली सहित थाना पुलिस छात्राओं के बीच पहुंची, स्कूली छात्राओं को दी गुड टच, बैड टच की जानकारी , सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संवाद, तीन घंटे तक चला संवाद, 200 महिलाएं व छात्राएं रही मौजूद।
बागपत- शाखा से लाखों रुपए गबन करने का मामला, शाखा प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फाइनेंस कंपनी से हुआ 6 लाख रुपए का गबन, आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी से हुए गबन ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू , बागपत कोतवाली में गबन का हुआ मुकदमा दर्ज।
कन्नौज- घर के बाहर सो रही किशोरी संग दुष्कर्म की वारदात, किशोरी के पिता ने दो युवकों पर लगाया आरोप, एक माह बाद किशोरी के साथ थाने पहुंचा पीड़ित पिता,पुलिस ने दोनों युवकों पर केस दर्ज कर शुरू की जांच , जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
बागपत- कार और ऑटो की भिड़ंत में घायल महिला की मौत, महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत , पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की शुरू , चांदीनगर थाना क्षेत्र के भगौट गांव के पास हुआ था हादसा।
हरदोई- पुलिस जीप पलटने से महिला सिपाही शशि सिंह की मौत, उप निरीक्षक प्रणवीर सिंह, सिपाही शुभम व मनोज घायल, सभी घायलों का सीएचसी संडीला में चल रहा इलाज,सभी पुलिस कर्मी कासिमपुर थाने में है तैनात , कासिमपुर थाना क्षेत्र के कहली के पास हुआ हादसा।
मैनपुरी- कक्षा 12 की दो छात्राओं की संदिग्ध पारिस्थिति में मौत , छात्राओं ने पेट में दर्द होने की परिजनों से कही थी बात , एक सीएससी कुरावली व दूसरी जनपद एटा में थी भर्ती , इलाज के दौरान दोनों छात्राओं की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू , मृतक छात्राओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , कुरावली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का मामला।
संतकबीरनगर- तेज रफ्तार का कहर डिवाइडर से टकराई एंबुलेंस, ड्राइवर की गर्दन में घुसी लोहे की रॉड, मौके पर मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली खलीलाबाद के बाईपास रोड की घटना।
एटा- , एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, SO ने चोरी के मामले में 2 लोगों को खिलाई थी कसम, कसम खिलवाने का वीडियो हुआ था वायरल, खबर का संज्ञान लेते हुए दोषी पाए जाने पर एक्शन, SO जैथरा राजकुमार सिंह को किया लाइन हाजिर।
देहरादून- जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा, आसपास के नालों में भरा पानी और मलवा, प्रशासन की लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील, क्षेत्र में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी, जिला मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन तंत्र किया गया अलर्ट, किसी भी प्रकार के जान माल की क्षति की सूचना नहीं।
दिल्ली- बीजेपी ने प.बंगाल में आज बंद का ऐलान किया, प.बंगाल में आज 12 घंटे का बांग्ला बंद बुलाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |