16/05/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने की पीसी, अलीगंज के केंद्रीय भवन से मतदाता जागरुकता रथ रवाना, मतदाता जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखा किया रवाना, लखनऊ-मोहनलालगंज में रथ से वोटरों को करेंगे जागरुक।

लखनऊ -हजरतगंज के कई इलाकों मे पुलिस ने किया फ्लैग मार्च , पैरामिलिट्री फोर्स के साथ हज़रतगंज पुलिस का फ्लैग मार्च , अटल चौक,पार्क रोड,नरही,बालू अड्डा और डालीबाग में मार्च , मतदान से पहले सड़क पर मौजूदगी दर्ज करा रही पुलिस, 20 मई को लखनऊ की 2 सीटों पर होना है मतदान।

संभल -दो दोस्तों में हार-जीत को लेकर लगी शर्त, 2 लोगों में 2.30 लाख की हार जीत की लगी शर्त, दोनों के बीच 10 रुपए के स्टांप पर लिखी गई शर्त, एक दोस्त बीजेपी की तरफ, तो दूसरा सपा की तरफ, बदायूं लोकसभा के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र का मामला।

बागपत-पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दो लुटेरे घायल, लुटेरों के पैर में लगी पुलिस की गोली, दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, लूटी हुई दो चैन, 3 हज़ार रुपए बरामद, बड़ौत पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़।

जालौन-हाईवे पर दो ट्रकों की आपस में हुई जोरदार भिड़त, पीछे वाले ट्रक ने आगे जा रहे ट्रक में मारी टक्कर , हादसे में ट्रक में बुरी तरह से फंसा ट्रक चालक, घायल ट्रक चालक को बाहर निकाल भेजा अस्पताल, जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन-उरई स्टेट हाईवे का हादसा।

एटा-संदिग्ध-परिस्थितियों में लटका मिला महिला का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतिका के पिता ने ससुरालीजनों पर लगाया आरोप, दहेज की मांग को लेकर हत्या का लगाया आरोप, एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव गढ़ी की घटना।

हाथरस-दो दिन से गायब बच्चा कुएं में मिला, पुलिस, परिजन बच्चे की करते रहे तलाश, अध्यापक ने कुएं से सुनी बच्चे की आवाज, कुएं पर एकत्रित हुई ग्रामीणों की भीड़, पुलिस, परिजनों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के नगला बिहारी का मामला।

प्रतापगढ़-पीएम नरेंद्र मोदी कल प्रतापगढ़ में करेंगे विशाल जनसभा, सांसद प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता के समर्थन में मांगेंगे वोट, जीआईसी मैदान में सभा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, एडीजी, डीएम, एसपी सतपाल अंतिल ने किया निरीक्षण, पुलिस लाइन के मैदान में उतरेगा पीएम का हेलीकाप्टर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक लाख भीड़ जुटाने का रखा लक्ष्य।

प्रयागराज -श्री कृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज की सुनवाई हुई पूरी, याचिकाओं की पोषणीयता पर आज की सुनवाई हुई पूरी, 16 मई को भी मामले की सुनवाई जारी रहेगी, जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच कर रही सुनवाई, कल हिंदू पक्ष की ओर से बची हुई दलीलें पेश की जाएंगी।

वाराणसी-बीजेपी में शामिल हुई किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, बीजेपी पदाधिकारियों ने हिमांगी को करवाई ज्वाइनिंग, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप ने करवाया BJP में शामिल, हिमांगी ने बीजेपी के समर्थन में प्रचार करने का किया ऐलान।

मैनपुरी -दिनदहाड़े फायरिंग करने से गांव में दहशत, विक्रम ने फायरिंग कर फैलाई गांव में दहशत, 2 सेल्समैन के बीच हुए विवाद में की थी फायरिंग, पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, थाना दन्नाहार के ग्राम बदनपुर की घटना।

सहारनपुर-पुलिस ने बच्ची की हत्या का किया खुलासा, हत्यारोपी चाची, उसके प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा , 5 वर्षीय बच्ची का शव बंद बोरे में मिला था, आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित किया गई थी , चाचा के मकान के पास बोरे में बच्ची का शव बरामद हुआ, पुलिस पूछताछ में चाची ने अपना जुर्म कबूला, थाना गागलहेड़ी ने क्षेत्र के गांव का मामला।

बरेली-बर्फ विक्रेता से विवाद के बाद युवक की हत्या, सूजे से गोद कर बर्फ विक्रेता ने ग्राहक की हत्या , घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , फतेगंज पश्चमी क्षेत्र माधोपुर माफी की घटना।

बदायूं-महिलाओं से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने केस किया था दर्ज , दरगाह पर आरोपी महिलाओं,युवतियों से दुष्कर्म करता था , रूहानी इलाज कराने के बहाने आरोपी करता था दुष्कर्म , आरोपी का युवती से दुष्कर्म करने का वीडियो वायरल, सदर कोतवाली के लालपुल स्थित बड़े सरकार की दरगाह का मामला।

मैनपुरी – श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मीडिया का लिया संज्ञान, कार्यालय के 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की , सेवानिवृत्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरएम मिश्रा पर कार्रवाई, वर्तमान श्रम प्रवर्तन अधिकारी पर कार्रवाई के आदेश, दलाल राकेश के विरुद्ध FIR दर्ज करने के आदेश, संविदा कार्मिकों, सहायक लेखाकार अनवीर की सेवा समाप्त, कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष, हेम सिंह की सेवा समाप्त।

गाजीपुर-अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी का पर्चा खारिज, समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की संभावना हुई खत्म, नुसरत के सपा प्रत्याशी के तौर पर भरे गए दोनों पर्चे निरस्त, अब गाजीपुर से निर्दलीय प्रत्याशी होंगी नुसरत अंसारी, अफजाल अंसारी इंडिया गठबंधन के आधिकारिक प्रत्याशी।

मैनपुरी -झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत , हॉस्पिटल स्वामी रुपए जमा करने का बना रहा दबाव, मौत के बाद परिजनों पर रुपए जमा करने का बना रहे दबाव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के शह पर फल फूल रहा अस्पताल, राधारमण रोड पर बने श्री साई हॉस्पिटल की घटना।

मैनपुरी -हज यात्रियों की बस ट्रक से टकराई, 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना, बस में 50 यात्री थे सवार, CHC में भर्ती, कुरावली से लखनऊ जा रही थी बस, कुरावली क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल की घटना।

सहारनपुर -ग्रामीण ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की, जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश की, पुलिस ने बचाई जान, ग्रामीण ने लगाया आरोप , बिजलीघर पर तैनात जेई पर लगाया गंभीर आरोप, बिजलीघर पर तैनात जेई सुविधा शुल्क मांग रहा- ग्रामीण , जेई ने 20 हजार रुपये सुविधा शुल्क की मांग की- ग्रामीण , रुपए लेने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं दिया- ग्रामीण, पीड़ित की बात सुनकर जिलाधिकारी ने जांच के दिए आदेश, देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम का मामला।

झांसी-झांसी में सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो, BJP प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में रोड शो , कोतवाली पर होगा CM के रोड शो का समापन , बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रोड शो में सामिल, लोगों ने फूलों से किया मुख्यमंत्री योगी का स्वागत।

देहरादून-DGP अभिनव कुमार का चारधाम यात्रा पर बयान, 10 मई को चारधाम यात्रा शुरू हुई थी- डीजीपी, 4 दिन में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए है-डीजीपी, भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक रोकना पड़ रहा है-डीजीपी, यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक रोकना पड़ा-DGP, ‘श्रद्धालुओं को रोकने के जगह चिन्हित की गई है’, भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं को रोका जा सकेगा-DGP, डीजीपी ने VIP मूवमेंट कम से कम रखने का आग्रह किया, 31 मई तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पंजीकरण, 5000 से अधिक पुलिसकर्मी यात्रा रूट पर तैनात-DGP, यात्रा प्रबंधन से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न दें-DGP, ‘अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं धनंजय सिंह की पत्नी, धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने गृह मंत्री से मुलाकात की, श्री कला ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली, कल धनंजय ने बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया था, श्रीकला मायावती की पार्टी बीएसपी से उम्मीदवार थी, जौनपुर के चुनाव में बीजेपी की पकड़ पहले से मजबूत हुई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!