08/04/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- कार और बाइक चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार,मास्टरमाइंड समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार,चोरी की गाड़ी खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार,लखनऊ समेत दिल्ली में घटना को देते थे अंजाम,बाजारों,सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को करते थे चोरी,मास्टर की का इस्तेमाल कर चोरी करते थे गाड़ियां,3 कार,दो बाइक समेत कटी हुई बाइकें बरामद,डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का किया खुलासा।

लखनऊ- पिछले 4 दिनों से पानी का संकट झेल रही जनता,शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समाधान,अलीगंज के बनारसी टोला में पानी का भारी संकट,पीने तक पानी जनता को नहीं हो रहा नसीब, जलकल के अधिकारी नहीं ले रहे मामले में संज्ञान।

वर्धा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, महाराष्ट्र के वर्धा में सीएम योगी की जनसभा,वर्ध में जनसभा को संबोधित कर रहे सीएम योगी ,जनसभा में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद ,नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-सीएम,2024 चुनाव को लेकर देश में एक ही भाव है-सीएम,चुनाव परिणाम को लेकर जनता ने मन बना लिया-CM,यूपी में होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है-CM ,500 वर्षों से किसी ने रामलला को होली खलते नहीं देखा-CM ,अयोध्या में पहली बार रामलला ने होली खेली-सीएम मोदी जी ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है-सीएम योगी , फिर से आएंगे तो ‘मोदी’ ही – सीएम योगी , हमारी सरकार में सीमाएं सुरक्षित हुई हैं-सीएम,पहली की सरकारों में सीमाएं सुरक्षित नहीं थी-सीएम ,दुनिया ने आतंकवाद को समस्या मान लिया -सीएम , देश में आतंकवादी गिरोह कोई घटना नहीं कर सकता-CM,मोदी जी ने कश्मीर से 370 समाप्त किया – सीएम योगी ,हमने तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त किया -सीएम ,देश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं-सीएम योगी ,युवाओं को तेजी से नौकरी मिल रही हैं-सीएम योगी ,देश में गरीब परिवारों को फ्री में राशन मिल रहा-सीएम ,लोगों को शौचालय,उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा-CM,छत्रपति शिवाजी का यही सपना था कि अपना शासन हो-CM ,विपक्ष के पास न नेता हैं न नीति है- सीएम योगी ,उत्तर प्रदेश में पहले बड़े-बड़े दंगे होते थे-सीएम ,यूपी में पिछले 7 साल से कोई दंगा नहीं हुआ-सीएम,पाल घर में तीन संतों की हत्या की गई-सीएम ,अगर यूपी में कोई ऐसा करता तो उल्टा टांग देता-CM ,यूपी में अब धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकलती है-सीएम , अयोध्या में लाखों लोग प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं-CM

आगरा- किरावली और साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग 3 महिलाएं, 7 पुरुष गिरफ्तार ,आगरा से सिम खरीद कर भेजी जाती थी दिल्ली ,दिल्ली से दुबई,थाईलैंड होती थी सिम की सप्लाई,सिम के जरिए होता था दुबई,थाईलैंड में साइबर फ्रॉड ,420 सिम, मोबाइल, बाइकें, पासपोर्ट, चेकबुक बरामद ,आगरा, हरियाणा, एमपी के रहने वाले हैं अभियुक्त जांच पड़ताल में ,मिले कई अकाउंट्स किए गए सीज ,फर्जी बैंक खातों से अबतक करोड़ों के हो चुके ट्रांजेक्शन , किरावली थाना पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई।

रामपुर- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान,रामपुर की तस्वीर बदली है – जेपी नड्डा,रामपुर में लोगों की किडनैपिंग होती थी- नड्डा,आज रामपुर में किडनैपिंग नहीं होती- नड्डा,रामपुर पहले हिंसा के लिए जाना जाता था- नड्डा,रामपुर के लोगों का भरोसा बदला है – जेपी नड्डा,पीएम मोदी ने राजनीति का कल्चर बदला – नड्डा, अब रामपुर में कानून का राज है – जेपी नड्डा,BJP गरीबों के लिए काम करती है – जेपी नड्डा,गरीब जनता को फ्री राशन मिल रहा- जेपी नड्डा,यूपी में 15 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा- नड्डा,हम वोट नहीं विकास की राजनीति करते हैं – नड्डा,भारत विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है – नड्डा।

रायबरेली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला,स्मृति ने राहुल को आतंकवादी संगठन का सहयोगी बताया,राहुल गांधी ने वायनाड को बनाया अपना परिवार- स्मृति,राहुल गांधी ने अमेठी से सौतेला व्यवहार किया – स्मृति,अमेठी से फिर हारेंगे राहुल गांधी- स्मृति ईरानी,कांग्रेस पार्टी के भीतर कलह है – स्मृति ईरानी,कुछ नेता राहुल गांधी को निपटाना चाहते हैं- स्मृति,राहुल अमेठी से लड़ने आएंगे तो फिर हारेंगे- स्मृति।

रायबरेली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान,सभी को पता है राहुल अमेठी आ रहे हैं – स्मृति ,राहुल गांधी अमेठी में चुनाव हार रहे हैं – स्मृति,सपा सरकार में भी अमेठी में काम नहीं हुआ- स्मृति,मोदी-योगी की सरकार विकास कार्य कर रही- स्मृति,किस मुंह से राहुल गांधी अमेठी लौटेंगे – स्मृति ईरानी,राहुल गांधी ने वायनाड को परिवार बना लिया- स्मृति,अमेठी के लोग निकम्मे सांसद को ढो रहे थे – स्मृति,क्या अमेठी के लोग उन्हें वफादार नहीं लगे – स्मृति,‘वायनाड में आतंकी संगठनों के सहयोग से चुनाव लड़ रहे’,कांग्रेस का एक खेमा राहुल गांधी से परेशान – स्मृति,2019 में उसी खेमे ने मुझे बधाई दी थी- स्मृति ईरानी।

मिर्जापुर- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान,पीएम मोदी के नेतृत्व में हैट्रिक लगाने की तैयारी है- अनुप्रिया,तीसरी बार एनडीए सरकार, तीसरी बार मोदी सरकार- अनुप्रिया ,10 वर्षों में हमने जनता के बीच रहकर कार्य किया है- अनुप्रिया ,पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का स्तर पर बढ़ा है- अनुप्रिया,उत्तर प्रदेश की पूरी सीटों पर हमारी जीत होगी- अनुप्रिया पटेल।

कन्नौज- एसपी अमित कुमार आनंद की अनोखी पहल,जिले में जनसुनवाई में पारदर्शिता लाने के लिए पहल,एसपी ने लिया गूगल मीट का सहारा,समस्याओं का ऑनलाइन तत्काल कराया जाता है निस्तारण,शिकायतकर्ता और सम्बंधित थानेदार को ऑनलाइन जोड़ा जाता है ,पूरा मामला सुनने के बाद एसपी देते है कार्रवाई के निर्देश,सुबह 10 से 12 तक थानेदारों को ऑनलाइन रखते हैं एसपी,एसपी की इस पहल से फरियादियों को मिलता है त्वरित न्याय।

वाराणसी- सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग,शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग,आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू ,भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तलाब का मामला।

मैनपुरी- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला,थाना कुर्रा के नगला दूदे रानीपुर गांव में मिला शव,परिजनों ने लगाया अज्ञात के खिलाफ़ हत्या का आरोप,पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना कुर्रा के नग़ला दूदे रानीपुर गांव की घटना।

दिल्ली- लॉन्च हुआ आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन,कैंपेन पोस्टर पर लिखा “जेल का जवाब वोट से”,संजय सिंह, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज ने लॉन्चिंग की,केजरीवाल के मिशन को आगे बढ़ाएंगे – संजय सिंह,BJP ने करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया – संजय सिंह,कंपनियों को करोड़ों रुपए टैक्स में छूट दी गई- संजय,चुनाव प्रचार से हटाने के लिए CM को जेल में डाला- संजय।

दिल्ली- आप नेता दुर्गेश पाठक को ED ने समन भेजा,दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED का समन,ED ने दुर्गेश पाठक को पूछताछ के लिए बुलाया,2 बजे ED मुख्यालय पर दुर्गेश पाठक से पूछताछ,केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ चल रही है,विभव कुमार से ED मुख्यालय में पूछताछ जारी है।

बिजनौर – राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे धामपुर,जेपी नड्डा जनसभा को करेंगे संबोधित ,ओम कुमार के समर्थन में वोट की करेंगे अपील ,नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी है ओम कुमार , जनसभा में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था , धामपुर के प्रियंका मॉर्डन पब्लिक स्कूल मे जनसभा।

हल्द्वानी- बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने दावा किया ,लोगों का पीएम,सीएम धामी पर विश्वास,स्नेह है-सुरेश,यह स्पष्ट है कि बीजेपी पांचों सीटों पर जीतेगी-सुरेश ,पूरे प्रदेश से चुनाव के प्रति लोगों में उत्साह है-सुरेश, ‘सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे।

गाजीपुर- सादात थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी को SP ने किया निलंबित,सादात थाने में तैनात एसआई आफताब को किया निलंबित ,25 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ने पकड़ा था ,रिश्वत लेने के मामले में दोनों को किया गया निलंबित, निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद किया गया निलंबित।

मुजफरनगर – पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी का कल रोड शो,लालूखेड़ी से भोकाहेड़ी तक करेंगे रोड शो ,मुजफ्फरनगर-बिजनौर लोकसभा में रोड शो ,एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो , एनडीए गठबंधन रोड शो की तैयारी में लगा।

महराजगंज- कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख,आग लगने के 2 घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड ,फायर बिग्रेड के लेट से पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश ,फायर ब्रिगेड, पुलिस की ग्रामीणों से हुई नोकझोंक,फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू , कोल्हुई क्षेत्र के बेलोहो, सोन चिरैया के सिवान में लगी आग।

जालौन- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला,अनियंत्रित ट्राला चालक ने पीछे से डंफर में मारी टक्कर ,हादसे में ट्राला के उड़े परखच्चे, केबिन में फंसा चालक ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को निकाला,गंभीर रूप से घायल चालक को भेजा गया अस्पताल , जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्प्रेस वे की घटना।

बस्ती- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे बस्ती,MP हरीश द्विवेदी, MLA अजय सिंह ने किया स्वागत , लोकसभा वालंटियर्स सम्मेलन कार्यक्रम में केशव मौर्य, केशव का हेलीकॉप्टर GIC इंटर कॉलेज में हुआ लैंड।

मेरठ- अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी,पुलिस को देख मौके से भाग खड़े हुए माफिया ,पुलिस ने 7 ट्रैक्टर ट्रॉली,1 जेसीबी मशीन पकड़ी , पुलिस ने खनन अधिकारी को दी सूचना, पुलिस ने सभी वाहनों को किया सीज, किठौर पुलिस ने बहरोडा गांव में पकड़ा खनन।

गोंडा – मनकापुर में BJP का वालंटियर सम्मेलन,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान ,इंडिया गठबंधन घोटालेबाजों की बारात है- केशव ,‘जितने भ्रष्टाचारी है कोई जेल में है, कोई बेल पर है’ , ‘सारे भ्रष्टाचारी देश की शक्ति का अपमान कर रहे’ ,‘कांग्रेस को भ्रष्टाचारी कहने वाले आज एक साथ’ , ‘समाजवाद की बात करने वालों को अपनो की चिंता।

आगरा- आगरा में फतेहाबाद रोड पर अवैध निर्माण जारी, जुडियो के शोरूम के ऊपर अवैध निर्माण,शिकायत के बाद भी अबतक कार्रवाई नहीं की गई ,मुख्यमंत्री पोर्टल पर अवैध निर्माण की शिकायत,JE और AE की सरपरस्ती में हो रहा अवैध निर्माण ,जुडियो के शोरूम पर कार्रवाई नहीं करते अधिकारी , ताजगंज वार्ड के फतेहाबाद रोड पर अवैध निर्माण।

पीलीभीत- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत,श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली बाइक से टकराई ,2 लोगों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन श्रद्धालु घायल ,इकहत्तर नाथ मंदिर मेला देखने ट्रॉली से जा रहे थे श्रद्धालु,राहगीरों ने ट्रॉली के नीचे दबे श्रद्धालुओं को निकाला बाहर ,आनन फानन में घायलों को CHC में कराया गया भर्ती , घुंघचाई इलाके के पुन्नापुर गांव के पास का मामला।

दिल्ली- केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का बयान,बदायूं में बीजेपी की जीत होगी – बीएल वर्मा,शिवपाल, आदित्य से लड़ने से फर्क नहीं पड़ता- वर्मा,सपा हताश है इसलिए प्रत्याशी बदल रही- बीएल वर्मा,राहुल गांधी डरे हैं इसलिए वायनाड गए- बीएल वर्मा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!