रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे रिकॉर्ड 10 लाख श्रद्धालु
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे रिकॉर्ड 10 लाख श्रद्धालु
रामनगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अभी तक 23 जनवरी को सबसे अधिक 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। उसके बाद मौनी अमावस्या के दूसरे दिन 10 फ़रवरी की भोर से ही श्रद्धांलुओं का रेला अयोध्या की तरफ उमड़ पड़ा। आस्था का सैलाब इतना अधिक था कि भीड़ नियंत्रण में फोर्स के भी पसीने छूट गए। अभी तक आस्था ट्रेनों, टूरिस्ट बसों, फ्लाइट एवं निजी संसाधनों से प्रति दिन 3 से 3.5 लाख श्रद्धालु आ रहे अयोध्या आ रहे हैं किन्तु शुक्रवार 9 फ़रवरी को मौनी अमावस्या का स्नान होने के कारण तीर्थ नगरी अयोध्या व प्रयागराज में श्रद्धालु सरयू व गंगा में डुबकी लगाते हैं। जिसके चलते मौनी अमावस्या पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 4 लाख रही। इसके दूसरे दिन यानी 10 फरवरी कल शनिवार को श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई जो 10 लाख़ से अधिक रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |