ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा : शादी में ऑडी कार की डिग्गी पर बैठकर नाच रहा था बराती और हो गई मौत, जानिए कैसे

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा : शादी में ऑडी कार की डिग्गी पर बैठकर नाच रहा था बराती और हो गई मौत, जानिए कैसे
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक शादी हुई। उस शादी में जारचा थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाला युवक शामिल होने आया। बारात में वह ऑडी कार की डिग्गी पर बैठकर नाचने लगा। इसी दौरान चालक ने गाड़ी चला दी और वह नीचे गिर गया। इस घटना में युवक को काफी गंभीर चोट लगी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब मामले में सूरजपुर कोतवाली आगे की कार्रवाई कर रही है
कैसे हुई घटना
पुलिस ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव में एक बारात आई थी। इस बारात में शामिल होने के लिए 32 वर्षीय मोहम्मद इरफान नाम का युवक आया। बारात के दौरान मोहम्मद इरफान ऑडी कार की डिग्गी पर बैठकर नाचने लगा। इसी दौरान कार चालक ने गाड़ी चला दी। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के चलने की वजह से कार की डिग्गी पर बैठे युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वह सिर के बाल नीचे गिरा। उसके सिर में काफी गंभीर चोट लगी।
मोहम्मद इरफान के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत
पुलिस ने बताया कि बारात में शामिल अन्य लोगों ने उसको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया। जहां पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब मोहम्मद इरफान के परिजनों ने ऑडी कार चालक के खिलाफ शिकायत दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |