ग्रेटर नोएडा : धीरेन्द्र सिंह बोले- इस मुल्क की मजबूती युवाओं के कंधे पर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
ग्रेटर नोएडा : धीरेन्द्र सिंह बोले- इस मुल्क की मजबूती युवाओं के कंधे पर
ग्रेटर नोएडा : जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में स्थित जीएनओआईटी कॉलेज पहुंचे। वहां पर युवा छात्रों से धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “इस मुल्क की मजबूती युवाओं के कंधे पर है। युवा ही इस देश का भविष्य हैं। ऐसे में युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। युवा देश की दशा और दिशा तय करता है। ऐसे में युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा और सही कार्य के लिए करना चाहिए, जिससे युवाओं के साथ देश और समाज की बेहतरी सुनिश्चित होगी।
नरेन्द्र मोदी को आप युवाओं से काफी उम्मीद : धीरेन्द्र सिंह
कार्यक्रम में धीरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। धीरेंद्र सिंह ने युवाओं से कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मुल्क की तरक्की का ख्वाब आपके माध्यम से देखना चाहते हैं। इसलिए आप प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े और इस राष्ट्र को मजबूत करें।” धीरेंद्र सिंह ने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में तत्पर रहने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
Leave a Reply