अवध सूत्र पर सुबह देश राज्यों से बड़ी ख़बरे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj

1 मोदी बोले-भारत को जड़ से उखाड़ने के कई प्रयास हुए, चित्रकूट में कहा- जिनकी मानसिकता गुलामी की, वे संस्कृत से बैर रखते हैं।
2 अमित शाह बोले- BRS दलितों, आदिवासियों को धोखा दे रही, कहा- तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो CM पिछड़ी जाति से होगा।
3 अमित शाह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य गरीब कल्याण है और KCR व कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है. परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली पार्टियां तेलंगाना को आगे नहीं बढ़ा सकती हैं. तेलंगाना को सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही आगे बढ़ा सकती है।
4 28 अक्टूबर आज की रात आंशिक चंद्र ग्रहण, शाम 4 बजे से शुरू होगा सूतक।
5 सरकारी कर्मचारी दूसरी शादी करेंगे तो नौकरी खत्म, पति या पत्नी के जिंदा रहते ऐसा नहीं कर सकेंगे, असम सरकार का सर्कुलर जारी।
6 पश्चिम बंगाल की CM के निर्देश पर हुआ राशन घोटाला, भाजपा का आरोप, सुवेंदु बोले- राइस मिल मालिकों ने फर्जी अकाउंट खोले, केंद्र सरकार से पैसे लिए।
7 पुजारी बोला-मोदी के लिफाफे में 21 रुपए की बात अफवाह, प्रियंका गांधी ने काल्पनिक कहानी बनाकर लिफाफे का जिक्र किया।
8 राजस्थान: कॉलेज स्टूडेंट्स को मिलेगा लैपटॉप, गाय का गोबर ₹2/KG, सात नई गारंटियों के जरिए दोबारा सरकार बनाने की कोशिश में कांग्रेस।
9 तेलंगाना में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को टिकट।
10 सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में भगवान रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ही देश की इकलौती पार्टी है जो कहती है देश पहले, फिर पार्टी, उसके बाद परिवार और अंत में खुद के हित को रखना चाहिए।
11 योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नई भाजपा और देश का स्वर्णिम काल चल रहा है। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा जो कहती है वो करती है। अब कश्मीर कोई मुद्दा नहीं रह गया है। आज पीओके के लोग कहते हैं, हमें भी भारत का हिस्सा बनाइए। 2014 से पहले के पूर्वोत्तर भारत और आज के पूर्वोत्तर भारत में जमीन आसमान का अंतर था।
12 दिवाली-छठ पर बिहार की ट्रेनें फुल, आसमान छू रहा हवाई किराया, प्राइवेट टैक्सी ने फ्लाइट को भी पछाड़ा।
13 इजरायल ने उत्तरी गाजा में तेज किए हमले, ज्यादातर इलाकों में इंटरनेट ठप, हॉस्पिटल शील्ड वाले नेतन्याहू के दावे को हमास ने किया खारिज।
14 UN में इजराइल-हमास जंग रोकने का प्रस्ताव पास, पक्ष में 120 वोट पड़े, विपक्ष में 14; भारत सहित 45 देशों ने वोटिंग नहीं की।
15 वनडे विश्व कप 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबले में अफ्रीका से हारा पाकिस्तान, सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म।
16 वर्ल्ड कप की व्यूअरशिप में 43% इजाफा, स्टेडियम आने वाले दर्शकों की संख्या भी 2019 के मुकाबले 1.90 लाख ज्यादा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
You have noted very interesting points! ps decent internet site.Blog money
просування гугл