हापुड़ : दशहरा पर्व को लेकर एडीजी पहुंचे हापुड़, सुरक्षा व्यवस्था को परख दिए दिशा निर्देश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
हापुड़ : दशहरा पर्व को लेकर एडीजी पहुंचे हापुड़, सुरक्षा व्यवस्था को परख दिए दिशा निर्देश
हापुड़ : दशहरा पर्व व शांति एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी मेरठ) राजीव सभरवाल ने दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान और बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में होने वाले कुश्ती दंगल स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
एडीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा
एडीजी राजीव सभरवाल पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के साथ सबसे पहले दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान में पहुंचे। यहां पर उन्होंने रावण दहन वाले स्थान की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। उन्होंने निर्देश दिए कि दशहरा के दिन मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। | मेला परिसर में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे। महिलाओं से छेड़छाड़ और चेन स्नैचिंग की घटना रोकने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। दमकल विभाग और अन्य उपकरणों को भी तैयार कर लिया जाए।
कुश्ती मेला और दंगल स्थल का भी निरीक्षण
इसके बाद एडीजी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पहुंचे। जहां पर कुछ दिनों में कुश्ती मेला और दंगल का आयोजन किया जाना है। पुलिस कर्मियों ने एडीजी को बताया कि कुश्ती दंगल में दूर-दराज के पहलवान अपना कौशल दिखाने के लिए आते हैं। एडीजी ने दंगल के दौरान भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मुस्तैद करने का निर्देश दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |