नोएडा अथॉरिटी की वादाखिलाफी से नाराज किसानों का धरना जारी : आज हो सकती है सीईओ के साथ बातचीत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
नोएडा अथॉरिटी की वादाखिलाफी से नाराज किसानों का धरना जारी : आज हो सकती है सीईओ के साथ बातचीत
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की हठधर्मिता के कारण किसानों का आंदोलन को उम्मीद की राह नहीं दिखाई दे रही है। अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसानों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अब बुधवार को किसानों की सीईओ के साथ बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अफसरों ने की नाराज किसानों को मनाने की कोशिश
किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान का कहना है कि बोर्ड बैठक में उनकी मांगों से संबंधित प्रस्तावों को नहीं रखा गया। जबकि अधिकारियों ने उन्हें इस बात का भरोसा दिया था कि उनकी मांगों से संबंधित प्रस्तावों को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्राधिकरण की वादाखिलाफी से नाराज किसानों ने सोमवार से एक बार फिर प्राधिकरण दफ्तर के सामने धरना शुरू कर दिया था। इस मामले में सोमवार को किसानों की एसीईओ संजय खत्री और ओएसडी अविनाश त्रिपाठी से बैठक हुई थी, लेकिन किसान नहीं माने।
सीईओ से वार्ता के बाद ही होगा कोई फैसला
सुखबीर पहलवान ने कहा कि बिना सीईओ से बात करे वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। मंगलवार को किसानों व प्राधिकरण अधिकारियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. दो दिन से शहर से बाहर लखनऊ में अलग-अलग मीटिंग में व्यस्त थे। अब बुधवार को सीईओ व किसानों के बीच बैठक की संभावना जताई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |