12/09/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- यूपी मदरसा बोर्ड अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद का बयान,बैठक में नए मदरसों को मान्यता पर चर्चा हुई-इफ्तिखार,छुटे मदरसों को पोर्टल पर अपलोड करने पर बात-इफ्तिखार,कुछ मदरसों की मान्यता रद्द करने पर भी चर्चा-इफ्तिखार,कानूनी प्रक्रिया के तहत मान्यता रद्द की जाएंगी-इफ्तिखार,मदरसा नियमावली 2016 में संशोधन पर बातचीत-इफ्तिखार,महिला मदरसा टीचर्स को मैटरनिटी लीव मिलेगी-इफ्तिखार,मदरसों में मृतक आश्रितों की हो सकेगी नियुक्ति-इफ्तिखार,बेसिक और माध्यमिक की तर्ज पर मदरसों में छुट्टी-इफ्तिखार,नियुक्तियों में बोर्ड का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है-इफ्तिखार,गलत नियुक्तियां करने वालों पर कार्रवाई होगी -इफ्तिखार,मदरसों में गलत फंडिंग पर कानूनी कार्रवाई- इफ्तिखार,बोर्ड की मीटिंग में तल्ख़ियां होना स्वाभाविक है-इफ्तिखार.

 

लखनऊ- अमृत कलश यात्रा में शामिल हुए यूपी BJP अध्यक्ष,शहीद कैप्टन मनोज पांडे के आवास से निकली यात्रा,’मेरी माटी मेरा देश’ के तहत अमृत कलश यात्रा,अमृत काल में 9 अगस्त से शुरू हुआ- भूपेंद्र,ये अभियान 31 अक्तूबर तक चलेगा- भूपेंद्र,’1,61,203 बूथों पर कलश एकत्रीकरण का कार्यक्रम’,गांव के लोग, शहीदों के आश्रित मिट्टी कलश में डालेंगे,प्रत्येक गांव से मिट्टी के 2 कलश एकत्रित होंगे-भूपेंद्र,

 

लखनऊ- यूपी 112 मुख्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यालय, प्रेडिक्टिव पुलिसिंग में प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला, कार्यशाला में 260 पुलिस अफसरों को प्रशिक्षित किया गया , 112, CCTNS में उपलब्ध समस्त डाटा का विश्लेषण होगा, तुलनात्मक विश्लेषण कर आधुनिक पुलिसिंग की जाएगी, पुलिस कार्यशैली का आधुनिक तरीके से विकास किया जाएगा.

 

लखनऊ- फर्जी कर्नल बनकर ठगी करने वाला सत्यपाल गिरफ्तार, सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करता था, एसटीएफ ने मेरठ के गुलावठी से गिरफ्तारी की, आर्मी में ड्राइवर के पद पर तैनात था आरोपी सत्यपाल, सेना से रिटायरमेंट के बाद बेटों के साथ गिरोह बनाया , दोनों बेटे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार करते थे, तलाश जारी.

 

लखनऊ- नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, एसटीएफ ने गिरोह के 4 सदस्यों को अरेस्ट किया, इंटरनेट एवं फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगी करते थे, राजन श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, सुरेंद्र और सुमेंद्र अरेस्ट, इंदिरानगर के ओम प्लाजा से चारों की गिरफ्तारी की, 3 लैपटाप, 70 मोबाइल फोन, 9 ATM कार्ड बरामद.

 

लखनऊ- उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की बैठक शुरू,बैठक में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौजूद,मदरसा बोर्ड के सदस्य भी बैठक में मौजूद,गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर हो रही चर्चा,अधिकारियों और बोर्ड में नहीं बन रही सहमति,बोर्ड और अधिकारियों में जमकर बहसबाजी,निदेशक जे रिभा और बोर्ड सदस्यों में तीखी बहस.

 

लखनऊ- स्पाई कैमरा लगाकर 50 लाख की मांग करने वाले अरेस्ट,प्रापर्टी डीलर के दफ्तर में कैमरा लगाने वाले 2 गिरफ्तार,निजी वीडियो हासिल कर मांगे थे 50 लाख रुपए,कैमरा हटाने के साथ दफ्तर का गायब किया था डीवीआर,गोमती नगर विस्तार में प्रापर्टी दफ्तर में लगा था कैमरा.

 

लखनऊ – सैकड़ों किसानों ने नगराम थाने का घेराव किया,प्रसूता और बच्चे की मौत के मामले पर प्रदर्शन ,अस्पताल पर विभागीय कार्रवाई न होने से नाराज,कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का किया घेराव ,मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद.

 

लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का कार्यक्रम,हेलो किसान का शुभारंभ करेंगे स्वतंत्रदेव सिंह,3.15 बजे डॉ RML परिकल्प भवन तेलीबाग में कार्यक्रम,सिंचाई विभाग की समस्याओं के निवारण हेतु कॉल सेंटर.

 

लखनऊ- सपा कार्यालय के सामने हुआ सड़क हादसा,सपा कार्यालय के सामने 2 गाड़ियों की भिड़ंत,कार पलटने से कार सवार बाल बाल बचे,गौतमपल्ली में सपा कार्यालय के सामने की घटना.

 

लखनऊ- नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने किया निरीक्षण,बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जोनवार निरीक्षण,नगर निगम के जोन 8 का निरीक्षण किया ,एन्टी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग के निर्देश.

 

ग्रेटर नोएडा – प्राधिकरण पर किसानों का हल्ला बोल, सपा विधायक अतुल प्रधान समर्थन देने ग्रेटर नोएडा पहुंचे,. प्राधिकरण के दूसरे गेट पर भी किसानों ने किया कब्जा, कब्जे के दौरान पुलिस और किसानों में हुई नोंकझोंक, अतुल प्रधान के साथ सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद, नोंकझोंक के बाद दूसरे गेट पर किसानों ने दिया धरना, लंबे समय से मांगों को लेकर प्राधिकरण पर दे रहे धरना, आज किसानों ने तालाबंदी का किया था आह्वान, पुलिस मौके पर किसानों को समझाने की कर रही कोशिश.

 

मिर्जापुर- मिर्जापुर में बैंक डकैती के दौरान गार्ड की हत्या,फायरिंग करने वाले डकैतों की तस्वीर आई सामने,एक्सिस बैंक में लुटेरों ने 4 लोगों को गोली मारी,गार्ड,कैशियर समेत 4 लोगों को गोली मारी, गार्ड की मौत,कैश वैन लूटने के लिए आए बदमाशों ने मारी गोली,गोली मारकर रुपयों से भरा बक्सा लेकर भागे बदमाश,22 लाख रुपए के लगभग बताया जा रहा है कैश,2 साल पहले भी 50 लाख लूटकर भागे थे बदमाश,कटरा कोतवाली के बेलतर बदली कटरा का मामला.

 

प्रयागराज- सिविल लाइन में 2 युवकों से 7 लाख की टप्पेबाजी,पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई वारदात से मचा हड़कंप,प्रहलाद सिंह,अनिरुद्ध सिंह यादव से बैग छीनकर फरार,प्रहलाद सिंह ने पीएनबी शाखा से 7 लाख रुपए निकले थे,बाइक से पहुंचे दो टप्पेबाजों ने रुपयों से भरा बैग किया पार,पीड़ित जीवन ज्योति अस्पताल के अकाउंट सेक्शन में कार्यरत ,मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.

 

कानपुर- कानपुर में दबंगों ने हैवानियत की हदें पार की,गेस्ट हाउस में काम करने वाले व्यक्ति की हत्या,दबंगों ने व्यक्ति के पैरों का नाखून तक उखाड़ लिया,अधेड़ की बेरहमी से पिटाई कर कुत्ते से कटवाया,तड़प-तड़पकर बिट्टू नाम के व्यक्ति की मौत हो गई,मजदूरी मांगने पर तालिबानी सजा दी, हत्या कर दी,रावतपुर के एम ब्लॉक कच्ची मढैया की घटना.

 

कानपुर- कानपुर में दबंगों ने हैवानियत की हदें पार की,गेस्ट हाउस में काम करने वाले व्यक्ति की हत्या,दबंगों ने व्यक्ति के पैरों का नाखून तक उखाड़ लिया,अधेड़ की बेरहमी से पिटाई कर कुत्ते से कटवाया,तड़प-तड़पकर बिट्टू नाम के व्यक्ति की मौत हो गई,मजदूरी मांगने पर तालिबानी सजा दी, हत्या कर दी,रावतपुर के एम ब्लॉक कच्ची मढैया की घटना.

 

मिर्जापुर – एक्सिस बैंक में लुटेरों ने मारी गोली, लुटेरों ने गार्ड और कैशियर समेत 3 को मारी गोली, कैश वैन लूट के लिए आए बदमाशों ने मारी गोली, रुपए से भरा बॉक्स लेकर भागे बदमाश, 22 लाख के लगभग बताया जा रहा है कैश, दो वर्ष पहले भी 50 लाख लेकर भागे थे बदमाश, कटरा के बेलतर बदली कटरा के एक्सिस बैंक का मामला.

 

बुलंदशहर- नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाले 2 कारोबारी पकड़े गए,भारी मात्रा में सर्फ, घड़ी कंपनी के डुप्लीकेट पैकेट बरामद,कंपनी के फील्ड मैनेजर पुलिस टीम के साथ की छापेमारी,कॉलोनी के एक मकान में चल रहा था गोरखधंधा,करीब दो लाख रुपए का माल बरामद किया गया,खुर्जा नगर की सिद्धेश्वर मंदिर कॉलोनी का मामला.

 

हरदोई- महत्वपूर्ण योजना का पंचायत सहायकों ने किया बहिष्कार,पंचायत सहायकों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे का बहिष्कार किया,पंचायत सहायकों ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया,फसलों के सर्वेक्षण के लिए चलाई जा रही एग्री स्टैक परियोजना,पंचायत सहायकों ने मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

 

कन्नौज- मकान गिरने से 2 भाइयों की मौत का मामला,बिधूना सपा विधायक रेखा वर्मा पहुंची पीड़ित के गांव,विधायिका ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की,आवास न मिलने पर भाजपा सरकार पर लगाया आरोप, दोषी कर्मचारियों पर हो सख्त कार्रवाई- रेखा वर्मा,तिर्वा क्षेत्र के ललकियापुर्वा गांव में हुआ था हादसा.

 

बस्ती- घर में बंधक बनाकर लूट करने का मामला,2 युवकों ने चाकू से हमला कर लूट की थी,एसपी ने दिया एएसपी को घटना की कमान,घायल सुरेन्द्र वर्मा की पत्नी का इलाज जारी,एएसपी ने आस-पास के लोगों से की पूछताछ,सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस,बस्ती के रौता चौराहे के पास का मामला.

 

मैनपुरी- सीएम योगी पर अभद्र भाषा के प्रयोग का मामला,प्रधान पति हिस्ट्रीशीटर प्रवीण यादव ने किया पोस्ट,प्रवीण पर एक दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज,अपहरण के मामले में जमानत पर छूटा है प्रवीण,अपनी फेसबुक आईडी से CM के खिलाफ टिप्पणी की,थाना ओछा क्षेत्र के गांव विक्रमपुर का मामला.

 

बलिया – प्रेमिका ने की प्रेमी अधिवक्ता की हत्या,पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर किया खुलासा,प्रेमिका के साथ अधिवक्ता का था अवैध सम्बध,प्रेमिका के घर मारपीट में अधिवक्ता की हुई मौत,रोड हादसा बताकर पुलिस को कई दिनों तक किया गुमराह,उभांव थाने के भिंडकुण्ड गांव का मामला.

 

महराजगंज- जिला संयुक्त अस्पताल में छापेमारी से हड़कंप, सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस ने की छापेमारी, दर्जन भर दलालों को एसओजी पुलिस ने उठाया, निजी मेडिकल स्टोर से दवा दिलाते थे दलाल, सही इलाज न होने की बात कहकर भड़काते हैं , पुलिस दलालों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी.

 

ललितपुर- चकबन्दी विभाग से परेशान युवक, युवक ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, एक लिपिक पर फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप , आत्मदाह करने की सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने युवक को समझाकर एडीएम के समक्ष किया पेश, सदर कोतवाली के चकबन्दी कार्यालय का मामला.

 

बाराबंकी- जमुरिया नाले के उफनाये हुए रौद्र रूप से लोग परेशान,एसडीआरएफ के कमांडिंग ऑफिसर अभी करेंगे समीक्षा,डीएम,एसपी कमिश्नर,डीआईजी के साथ करेंगे समीक्षा,NDRF और SDRF की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी,पीएसी और पुलिस के आलाधिकारी करवा रहे हैं रेस्क्यू.

 

महराजगंज- जिला संयुक्त अस्पताल में छापेमारी से हड़कंप,सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस ने की छापेमारी,दर्जन भर दलालों को एसओजी पुलिस ने उठाया,निजी मेडिकल स्टोर से दवा दिलाते थे दलाल,सही इलाज न होने की बात कहकर भड़काते हैं ,पुलिस दलालों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी.

बलिया- प्रेमिका ने की प्रेमी अधिवक्ता की हत्या,पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर किया खुलासा,प्रेमिका के साथ अधिवक्ता का था अवैध सम्बध,प्रेमिका के घर मारपीट में अधिवक्ता की हुई मौत,रोड हादसा बताकर पुलिस को कई दिनों तक किया गुमराह,उभांव थाने के भिंडकुण्ड गांव का मामला.

 

हापुड़- जंगल में तेंदुआ देख काम छोड़कर भागे किसान , तेंदुए के भय से भागता हुआ किसान गिरकर हुआ घायल, कई दिनों से आसपास के गांवो में दिखाई दे रहा तेंदुआ, वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में दिख रही नाकाम, थाना हापुड़ देहात के कई गांवों में ग्रामीणों ने देखा तेंदुआ.

 

आगरा- आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा,यमुना किनारे प्लाटून के सामान की चोरी का खुलासा,नगदी, लोहे की प्ले , मैक्स गाड़ी, तमंचा कारतूस बरामद,पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,थाना न्यू आगरा पुलिस ने की कार्रवाई.

 

हरदोई – मार्केट में विद्युत लाइन में लगी भीषण आग,भीषण आग से व्यापारियों में मचा हड़कंप,देखते ही देखते आग पेड़ में भी लग गई,व्यापारियों ने बिजली विभाग को दी सूचना,कर्मचारी पानी की बोतल से आग बुझाते नजर आए,पाली थाने के सामने मुख्य बाजार का मामला.

 

जालौन- जंगल की तरफ मवेशी चराने गया युवक नदी में डूबा,मवेशियों को चराने के लिए घर से निकला था युवक,नदी में बने चेक ड्रम में भैंसों को निकालते समय बहा,गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी,चुर्खी थाना के बम्हौरा नदी के चेक ड्रम की घटना.

 

हरदोई- तेज रफ्तार स्कूली वैन सड़क किनारे गड्ढे में गिरी,ग्रामीणों ने वैन सवार 12 बच्चों को पानी से निकाला,स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जा रही थी वैन,एसबी पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है वैन,संडीला कोतवाली क्षेत्र के समद खेड़ा के पास हादसा.

 

मेरठ- 15 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा ,अंकित, कोमल,विकास को पुलिस ने किया गिरफ्तार,2 लाख 51 हज़ार रूपये की नगदी बरामद की गई,लूटी रकम से खरीदी कार,दो महंगे मोबाइल बरामद,एसपी देहात कमलेश बहादुर ने लूट का किया खुलासा.

 

चन्दौली- बैंक के अंदर फटा नोट बदलने के नाम पर हेराफेरी,45 हजार के बदले थमा दिए साढ़े 22 हजार रुपए,महिला से हेराफेरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,पुलिस मामले की जांच में जुटी,सदर कोतवाली क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला.

 

लखीमपुर- भारी बारिश के चलते दो अलग-अलग हादसे, कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौत, दूसरे मामले में भी बारिश के चलते दीवार गिरी, कच्ची दीवार ढहने से 60 साल की महिला की मौत, ईसनागर और नीमगांव में हुए दीवार गिरने से हादसे.

 

मिर्जापुर- जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से हाहाकार, मरीजों की मंडलीय चिकित्सालय में भरमार, अस्पताल के सभी वार्ड मरीजों से हुए फुल, अस्पताल में नहीं उपलब्ध है मरीजों के लिए बेड, 155 बेड के अस्पताल में 354 बेड बनाए गए हैं.

 

देवरिया- देवरिया में CDO के ट्रांसफ़र होने पर बच्चे भावुक हुए,प्राथमिक स्कूल के बच्चे अभिभावक,टीचर हुए भावुक,गले से लिपट-लिपट कर रोए प्राथमिक स्कूल के बच्चे,विदाई समारोह के समय स्कूल में फूट-फूटकर रोए बच्चे.

 

सम्भल – गृह क्लेश में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ,अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत,परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल,हयात नगर क्षेत्र के नगला खोकर का मामला.

 

मऊ – सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान,समाजवादी लोग सबसे बड़े दलबदलू लोग है-राजभर,कितनों के साथ दल बदल के साथ चुनाव लड़ा-राजभर,सपा करे तो गठबंधन और हम करे तो दलबदलू-राजभर

 

इटावा- बारिश के कारण दो मजदूरों के गिरे घर,कोई हताहत नहीं, लाखों का सामान हुआ नष्ट,सम्बंधित अधिकारियों ने पहुंच कर किया मुआयना,थाना बकेवर क्षेत्र के बरीखेड़ा का मामला

 

बदायूं- गांव में फैला वायरल फीवर, दर्जनों लोग बीमार, गांव में लगाया गया हेल्थ कैंप, बांटी गई दवाएं, उसावां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भसुंधरा का मामला.

 

संतकबीर नगर- पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, साल भर से नहीं मिला है मानदेय- पंचायत सहायक, मांगे पूरी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन- पंचायत सहायक.

 

मैनपुरी – शराब न लाने पर युवक की जमकर की पिटाई, 2 युवकों ने पीटा और उठक-बैठक भी लगवाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना घिरोर के रतवा गांव का मामला.

 

आगरा- पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की, शराब के नशे में पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बरहन क्षेत्र के अबल खेड़ा की घटना.

 

सुल्तानपुर- कंपोजिट विद्यालय में बच्चों से निर्माण करवाने का मामला, आनन-फानन में प्रधानाध्यापक का रोका गया वेतन, सहायक अध्यापकों का भी रोका गया वेतन, जैतपुर भिटार स्थित कंपोजिट विद्यालय का मामला.

 

सीतापुर- जमीन बंटवारे को लेकर भाई को पीटा, सौतेले भाई ने भाई को लोहे की रोड से पीटा, सिर में आई गंभीर चोट, अस्पताल लेकर पहुंचे पड़ोसी, थाना रामकोट क्षेत्र के रायपुर गांव का मामला.

 

हल्द्वानी- केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया शुभारंभ,गोवा शिपयार्ड कंपनी की एंबुलेंस का शुभारंभ ,जेल बंदियों के लिए उपयोग में लाई जाएगी एंबुलेंस,हल्द्वानी जेल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन.

 

देहरादून- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की बैठक,टिहरी लोकसभा सीट को लेकर बैठक की गई,सांसद और सभी विधायक बैठक में मौजूद रहे,बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर हुई चर्चा.

 

देहरादून- मसूरी के भट्टा फॉल में युवक की हत्या मामला,होटल में 10 सितंबर को युवक का मिला था शव,मृतक कपिल चौधरी की गला रेतकर हत्या हुई थी,2 लोग युवक की हत्या कर गाड़ी से हुए थे फरार,दोनों आरोपियों को हरिद्वार से हुई गिरफ्तारी.

 

देहरादून- इंवेस्टर समिट को लेकर उद्यमियों के साथ बैठक,होटल सेंट्रिक में सीएम पुष्कर धामी ने की बैठक,मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल भी बैठक में रहे मौजूद,अलग-अलग सेक्टर के उद्यमी भी बैठक में रहे मौजूद,2 लाख 50 हजार करोड़ के निवेश का रखा लक्ष्य,दिसंबर में होना है उत्तराखंड में इंवेस्टर समिट का आयोजन.

 

देहरादून- इंवेस्टर समिट को लेकर उद्यमियों के साथ बैठक,होटल सेंट्रिक में सीएम पुष्कर धामी ने की बैठक,मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल भी बैठक में रहे मौजूद,अलग-अलग सेक्टर के उद्यमी भी बैठक में रहे मौजूद,2 लाख 50 हजार करोड़ के निवेश का रखा लक्ष्य,दिसंबर में होना है उत्तराखंड में इंवेस्टर समिट का आयोजन.

 

देहरादून- 85 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शिलान्यास, लोकार्पण,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कार्यक्रम में रहे मौजूद,ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और चंपावत में बनेंगे छात्रावास,नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास बनेगा,विद्या समीक्षा केंद्र का CM धामी ने लोकार्पण किया.

 

देहरादून- उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म,कैबिनेट की बैठक में 6 प्रस्तावों को मिली मंजूरी,पर्यटन विभाग औली को विकसित करेगा,मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा विकसित,उधमसिंहनगर में गैस प्लांट के लिए आने वाली CNG सस्ती,गैस प्लांट के आने वाली CNG पर वैट कम किया गया,बिजली बनाने वाले प्लांट को दी गई वैट में छूट,उद्योग सेवा क्षेत्र की तहत नई पॉलिसी को मंजूरी,पंप प्लांट स्टोरेज पॉलिसी को भी कैबिनेट की मंजूरी.

 

दिल्ली- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लिखा पत्र,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लिखा पत्र,बागपत के ढिकौली गांव में कोई अस्पताल नहीं- जयंत,गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत खराब है-जयंत चौधरी,20 हजार आबादी वाले गांव में कोई CHC नहीं- जयंत,जिला योजना 2022-23 में CHC स्वीकृत हुई है-जयंत.

 

दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री से किया अनुरोध, डीजल गाड़ियों पर 10% अतिरिक्त GST लगाने का अनुरोध, गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से किया अनुरोध, डीजल वाहन सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं- नितिन गडकरी, हम चाहते हैं सड़क पर डीजल गाड़ियां कम हों- नितिन गडकरी, ऑटो इंडस्ट्री डीजल इंजन वाहनों को अलविदा कहे – गडकरी, हमारे पास टैक्स बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं- गडकरी, डीजल वाहनों से पर्यावरण को भारी नुकसान- नितिन गडकरी, टैक्स बढ़ाने से डीजल वाहनों की बिक्री कम होगी – गडकरी, इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स कन्वेंशन में बोले गडकरी.

 

दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया,उदयनिधि स्टालिन, प्रियंक खरगे के बयान को लेकर ट्वीट,सनातन पर आघात स्वीकार नहीं – जेपी नड्डा,ये सब कांग्रेस की सोची समझी साजिश है- जेपी नड्डा,कांग्रेस और INDIA गठबंधन बयान स्पष्ट करे- नड्डा,नफरत का सामान क्यों बेचा जा रहा है – जेपी नड्डा.

 

हरियाणा- मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने अरेस्ट किया,8 महीने से फरार मोनू मानेसर की गिरफ्तारी,नासिर-जुनैद को भिवानी में जिंदा जलाने का आरोप,मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंपेगी हरियाणा पुलिस।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!