17/08/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर मुख्य समाचार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर मुख्य समाचार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग लखनऊ में जनता दर्शन लगाकर एक-एक कर दूरदराज से आए फरियादियों की फरियाद सुन कर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल उनकी समस्याओं को निस्तारण के निर्देश दिए ।

 

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगातार दौर जारी है ,इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री श्री योगी 2 दिन के लिए शाम 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे ।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ में बैठक करेंगे ।बैठक के बाद भाजपा पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे.
बाबा काल भैरव,काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे सीएम.
मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
दौरे के दूसरे दिन Y 20 का उद्घाटन करेंगे सीएम.
Y 20 का औपचारिक उद्घाटन करेंगे सीएम योगी.
मुख्यमंत्री श्री योगी के साथ अनुराग ठाकुर सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे ।

 

बांदा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के खेल मैदान में समाजवादी पार्टी का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लोक जागरण अभियान के तहत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे ।
शिविर में प्रदेश पार्टी संगठन के कई बड़े नेता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंत्रणा करेंगे ।

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 141 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर प्रोन्नत प्रदान की गई ।

 

लखनऊ । नगर निगम लखनऊ में जहां एक और बजट को लेकर हाय तोबा मची रहती है । वहीं दूसरी ओर अधिकारी ,इंजीनियर ,ठेकेदार कई तरह से बजट का दुरुपयोग कर अपनी जेब भरने में लगे । इतना ही नहीं नगर निगम के अधिकारी किए गए क्रेन में हुए भ्रष्टाचार को दबाने दबाने का काम कर रहे हैं ।
ई-टेंडर करने के बजाय सीधे ठेका देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया । मामला खुलने पर अधीक्षक, टैक्स इंस्पेक्टर को नोटिस जारी की।
नगर निगम में क्रेनों से गाड़ियां उठाने के नाम पर घोटाला में
50 लाख से अधिक के घोटाले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । जांच में घोटाले की पुष्टि होने के बावजूद आज तक ना तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया गया, और ना ही अधिकारियों ,इंजीनियर के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई । अब देखना यह होगा उच्च अधिकारी मामले को दबाते हैं या आगे कार्रवाई करते हैं ।

लखनऊ- छात्रवृत्ति घोटाले मामले से में 2 कॉलेज प्रबंधक समेत 3 गिरफ्तार, अबतक 65 करोड़ के घोटाले की पुष्टि हो चुकी, जेपी वर्मा इंटर कॉलेज का नाम घोटाले में शामिल,घोटाले में आरपी इंटर कॉलेज के मालिक शामिल,एसआईटी ने 2 घंटे पूछताछ कर गिरफ्तारी की , विवेक कुमार और अभिनव कनौजिया गिरफ्तार, तीनों को एसआईटी ने बुधवार को बुलाया था, करीब दो घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई.

 

लखनऊ- अंगदान की सहमति पर इलाज का खर्च होगा माफ, PGI ने अंगदान को बढ़ावा देने के लिए शुरू की नई पहल,ब्रेन डेड होने पर इलाज का सारा खर्च होगा माफ ,परिवारवालों की सहमति के बाद इलाज का खर्च होगा माफ,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

 

लखनऊ- इलेक्ट्रिक बाइक,कार खरीदने वालों को छूट देने के निर्देश, ई वाहन डीलरों को आरटीओ ने दिए निर्देश ,इलेक्ट्रिक वाहन खरीद चुके लोगों को भी मिलेगी सब्सिडी,अपने डीलर से संपर्क कर आवेदन कर सकेंगे ,छूट के लिए पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन,5000 वाहनों पर जल्द मिलेगी सब्सिडी , व्यावसायिक वाहनों को नहीं दी

 

ग्रेटर नोएडा- 5 दिन से लापता युवती का शव मिलने से हड़कंप,गाजियाबाद से लापता युवती का ग्रेनो में मिला शव, प्रेमी के कमरे में मिला 4 दिन पुराना युवती का शव, पति की दवा लेने के बहाने प्रेमी के पास पहुंची थी,प्रेमी ने युवती की हत्या की वारदात को दिया अंजाम,घर की दीवार पर मृतका की बेवफाई की लिखी बात, पुलिस समय रहते नहीं बचा सकी युवती की जान, बीमार पती को छोड़ प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना में मिला शव.

 

मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल,बदमाश का एक साथी गिरफ्तार, 2 फरार,घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती,चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचा था गैंग , चोरों के पास से पिकअप,तमंचा,कारतूस बरामद, मंसूरपुर के संधावली गांव के पास की घटना

 

हापुड़- गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत, गंगा नदी खतरे के निशान को किया पार,बाढ़ आने से हजारों बीघा फसल पानी में डूबी,जान जोखिम में डालकर नदी से गुजर रहे लोग,हापुड़ प्रशासन ने खादर क्षेत्र में हाई अलर्ट किया, हाई अलर्ट घोषित कर सतर्क रहने की दी हिदायत, बाढ़ आने से ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तों पर भरा पानी , ग्रामीणों को जन सुविधाओं की हो रही परेशानी, जिला प्रशासन ने राहत चौकिया को किया सतर्क

 

पीलीभीत- दबंग पड़ोसियों ने मासूम बच्चे का काटा हाथ,धारदार हथियार से काट दिया छात्र का हाथ,भीख मांगकर बच्चे को पढ़ाता है पीड़ित परिवार,छात्र को घेरकर दबंगों ने छात्र का हाथ काटा, गंभीर हालत में छात्र का अस्पताल में इलाज जारी,पीड़ित पर गांव छोड़ने,छात्र की पढ़ाई रोकने का दबाव, दबंग पड़ोसी पीड़ित परिवार पर बना रहे हैं दबाव, 4 दिन बाद भी बिलसंडा पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, बिलसंडा इलाके के दियोरिया खुर्द गांव का मामला.

 

बागपत- बस में महिला के साथ की गई छेड़छाड़,मनचले युवक ने बस में की छेड़छाड़, यात्रियों ने मनचले की जमकर की पिटाई ,यात्रियों ने मनचले को पुलिस को सौंपा, खेकड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे रोड का मामला

 

हापुड़- ट्रैक्टर ट्रॉली ने उपनिरीक्षक को मारी टक्कर,नगर पालिका की ट्रैक्टर ट्रॉली से हुआ हादसा , हादसे में बाइक सवार उपनिरीक्षक गंभीर घायल,उपनिरीक्षक को मेरठ के अस्पताल में कराया भर्ती ,ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को हिरासत में लिया,हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला

 

मऊ – सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह आज नामांकन ,घोसी उपचुनाव के लिए नामांकन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं से झड़प,

 

हापुड़- गांव में प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद, पुलिस के साथ ग्रामीणों की जमकर हुई नोकझोंक,मूर्ति स्थापित करने को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल,पिलखुवा कोतवाली के गांव का गालंद का मामला

 

लखीमपुर- आदिवासी दिवस पर बार बालाओं से कराया डांस,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भीड़ जुटाने के लिए कराया डांस, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अश्लील डांस कराकर भीड़ जुटाई,प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस, पलिया तहसील के चंदनचौकी में कराया गया आयोजन

 

हापुड़- गंगा में मोटर बोट की चपेट में आया श्रद्धालु,गंगा में स्नान के समय चपेट में आया श्रद्धालु,मोटर बोट की चपेट में आने से गंभीर घायल,श्रद्धालु को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती, गढ़ कोतवाली के गढ़ गंगा बृजघाट का मामला.

 

बरेली- ससुरालियों ने बहू के साथ की जमकर मारपीट, सास, ससुर, समेत 5 लोगों ने बेरहमी से पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित बहू ने थाने में की मामले की शिकायत, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बांके की छावनी का मामला

 

लखीमपुर- घर में नाबालिग बच्ची का शव मिलने का मामला,मामले में परिजन हत्या का लगा रहे आरोप, हत्या के बाद आत्महत्या का रूप दिया गया,शव को पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया,शव मिलने वाले कमरे में बिखरा था सामान ,व्यापारी के घर में मिला था बच्ची का शव,पलिया में कारोबारी के घर मिला किशोरी का शव

 

प्रतापगढ़- ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा,ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर जमकर पीटा,रात में दीवार फांद रहे युवक को पकड़ा,कोहडौर थाना इलाके का बताया गया युवक,पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी,पट्टी थाना क्षेत्र के बहुता गांव का मामला

 

रायबरेली – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक झुलसा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,युवक के शरीर पर कई जगह मारपीट के निशान,शहर कोतवाली क्षेत्र के इन्दिरा नगर की घटना

 

नोएडा -गृह मंत्री अमित शाह कल आएंगे नोएडा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होंगे ,ग्रेटर नोएडा CRPF के ग्रुप सेंटर में पौधारोपण करेंगे,नोएडा के सेक्टर-1 स्थित कृभको के कार्यालय में कार्यक्रम, कार्यक्रम को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

 

ग्रेटर नोएडा -कार लूट मामले में पुलिस का खुलासा,लूटी हुई कार समेत 2 आरोपी गिरफ्तार,मथुरा के लिए कैब बुक करवा की थी लूट,नौकरी छूटने पर आरोपी बन गए लुटेरे,बिसरख़ इलाके से 2 दिन पहले हुई थी लूट, बिसरख पुलिस ने लुटेरों को पकड़ कार बरामद की

 

प्रयागराज- स्वतंत्रता दिवस पर मदरसे में तिरंगे का अपमान, मेज पर तिरंगा झंडा बिछाकर सौंपा गया नाश्ता, मदरसे में अतिथियों के लिए मेज पर बिछा दिया तिरंगा,तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल तो मचा हड़कंप, पुलिस ने 4 नामजद के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,मदरसा गौसिया इस्लामिया जिंतुल उलूम का मामला, होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियांवा इलाके का मामला

 

पीलीभीत – दो बाइकों की आमने सामने की भीषण टक्कर,भीषण टक्कर में युवक की मौत, 5 लोग घायल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा,घुंघचाई इलाके के सिमरिया मोड़ का मामला

 

पीलीभीत- सेहरामऊ इलाके में चोर गिरोह से लोग परेशान, 4 दुकानों का शटर तोड़कर लाखों की चोरी की , दुकान का शटर तोड़ने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग , लोगों को आते देख चोर मौके से हुए फरार,चोरी से दुकानदारों में हड़कंप,नहीं किया केस,सेहरामऊ इलाके के गढ़वा खेड़ा चौराहा का मामला

 

श्रावस्ती – श्रावस्ती में युवक को दी गई तालिबानी सजा , युवक के साथ बर्बारता का वीडियो हुआ वायरल,युवक को निर्वस्त्र कर जमकर कर रहे हें पिटाई, दबंगों ने बेल्ट और डंडे से जमकर की पिटाई,युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सोनवा थाना क्षेत्र दूबकला गांव का मामला

 

संभल- मारपीट में घायल बालक की अस्पताल में मौत , बच्चों के आपसी मारपीट में हुआ था गंभीर घायल, दो दिन पूर्व 4 बच्चों में खेल खेल में हुआ था विवाद, झगड़े में किशोरी पर बच्चे का गला दबाने का आरोप,बालक की हालत बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती,परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, जुनावई थाना क्षेत्र के घोंसली वाहन का मामला

 

बलिया- शराब की दुकान में बड़ी चोरी की वारदात, ताला तोड़कर चोरों ने 138 पेटी शराब की चोरी, दुकान के पास गन्ने के खेत में पड़ी थी शराब, सिकंदपुर के कठौरा देशी शराब की दुकान का मामला.

 

कुशीनगर- चोरों ने घर से लगभग 5 लाख की चोरी की , नगदी,ज्वैलरी समेत करीब 5 लाख की चोरी , लाखों का सामान चोरी होने से परिजन परेशान,तुर्कपट्टी क्षेत्र के तुर्कपट्टी पकड़ी की घटना

 

पीलीभीत- चंगाई सभा की आड़ में धर्मातरण का खुल्ला खेल, घर में दर्जनों हिंदुओं को ईसाई बनाने का कार्यक्रम, हिंदू संगठन के आयोजक से लोगों ने की नोकझोंक,नहीं पहुंची पुलिस, हिंदू संगठनों ने 2 को पकड़ा,धर्मातारण के विरोध में हिंदू संगठन का थाने में हंगामा,क्षेत्र के 6 गांव में चंगाई सभा की आड़ में धर्मातारण, घुंघचाई के दिलावरपुर समेत कई गांव का मामला

 

कासगंज- तिरंगा यात्रा में दिखा चंदन हत्याकांड का आरोपी , मृतक के भाई विवेक गुप्ता ने फोटो वायरल की, BJP नेता चंदन के हत्यारों को संरक्षण दे रहे-विवेक, मुख्य गवाह पर अप्रिय घटना की आशंका जताई,2018 में हिंसा में चंदन गुप्ता की हुई थी हत्या, 2018 में तिरंगा यात्रा निकालते दौरान हुई थी हिंसा

 

वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का मामला,ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का आज 14वां दिन, परिसर में शुरू होगा ASI सर्वे,दो शिफ्ट में होगी सर्वे कमीशन को कार्रवाई, शाम 5 बजे तक परिसर में चलेगा ASI सर्वे.

 

कोटद्वार- दुगड्डा ब्लॉक के चूना महेड़ा में आई आपदा का मामला, आठ अगस्त की रात को गांव में आई थी आपदा, एक सप्ताह बाद भी प्रभावितों की मुश्किलें कम नहीं, आपदा प्रभावितों को खाने के लिए हो रही परेशानी, 1 सप्ताह बाद गांव में बिजली,पानी की आपूर्ति नहीं , गांव के लापता वृद्ध का अभी तक नहीं चल पाया पता

 

पौड़ी गढ़वाल- यमकेश्वर ब्लॉक में लोगों के लापता का मामला, लापता सभी 5 लोगों के शव बरामद किये गए , यमकेश्वर ब्लॉक में 14 अगस्त को लापता हुए थे,जोगियाना मोहनचट्टी में अतिवृष्टि में लापता हुए थे,नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प में दबकर हुई थी मौत ,भूस्खलन होने पर नाइट लाइफ पैराडाइज कैम्प में थे,स्थानीय पुलिस,SDRF टीम सभी शव किये बरामद , यमकेश्वर ब्लॉक के जोगियाना मोहनचट्टी का मामला

 

देहरादून – प्रदेश के 7 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट,मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अलर्ट जारी , दून समेत राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 19 अगस्त तक अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना . टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत,पिथौरागढ़ में अलर्ट जारी

 

देहरादून- स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में सुधार को लेकर काम जारी, देहरादून नगर निगम की ओर से लगातार प्रयास जारी,देहरादून देशभर में 124 से 69वें स्थान पर पहुंच गया ,शीर्ष 50 शहरों में शामिल करने को कदम उठाए जा रहे, अवैध बैनर पोस्टर हटाने के लिए अभियान शुरू होगा.

 

दिल्ली- ज्ञानवापी मुद्दे पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,हिंदू पक्ष ने विवाद को सुलझाने का प्रस्ताव दिया-सूत्र ,ज्ञानवापी विवाद बातचीत से सुलझाने का प्रस्ताव दिया,कानूनी विवाद को बातचीत से सुलझाने का प्रस्ताव दिया,मस्जिद कमेटी प्रस्ताव पर विचार करने पर तैयार -जानकार सूत्र।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!