12/08/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

देश-विदेश में अलग पहचान बनाएगी Noida Metro : यात्री देंगे नया नाम, पढ़िए पूरी खबर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

देश-विदेश में अलग पहचान बनाएगी Noida Metro : यात्री देंगे नया नाम, पढ़िए पूरी खबर


नोएडा : नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMRC) शहर को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए जुटा हुआ है। यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही नोएडा मेट्रो की कई योजनाएं चल रही हैं। इसके मद्देनजर मेट्रो ने गूगल फॉर्म जारी करते हुए लोगों से नोएडा मेट्रो के उपनाम और शुभंकर सुझाने की अपील की है। मेट्रो प्रबंधन की ओर से लोगों के लिए गूगल फार्म का लिंक जारी किया गया है।

नोएडा मेट्रो की वेबसाइट

नोएडा मेट्रो सीईओ लोकेश एम ने बताया कि लंदन अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए द ट्यूब, न्यूयार्क सिटी सबवे के लिए द सबवे, बेंगलुरु मेट्रो के लिए नम्मा के रूप में जाना जाता है। इसी तरह से नोएडा मेट्रो के शुभंकर और उपनाम सुझाए जाएं। इसके लिए एनएमआरसी की वेबसाइट पर पहले विकल्प में नोएडा मेट्रो का उपनाम भेजना होगा। इसकी वजह भी बतानी होगी। वहीं इस फार्म में नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देनी होगी। इसके लिए आखिरी तारीख 26 अगस्त होगी।

45 हजार के आसपास चल रही है राइडरशिप

एक्वा लाइन पर सवारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक सबसे ज्यादा यात्री बागेश्वर धाम की कथा के दौरान सवार हुए थे। 12 जुलाई को करीब 80 हजार यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया था। अभी औसतन करीब 45 हजार से अधिक राइडरशिप चल रही है। कोरोना से पहले कभी इस लाइन पर इतनी अधिक राइडरशिप नहीं रही। इस लाइन पर शुरू से सेक्टर-51 स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा है। कुछ महीने पहले सेक्टर-137 और सेक्टर डेल्टा वन स्टेशन पर पार्किंग शुरू की गई थी।

बढ़ रही हैं सुविधाएं

इस लाइन का शुभारंभ 25 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। अगले दिन से लोगों के लिए मेट्रो की सुविधा मिलनी शुरू हो गयी थी। इस लाइन पर 21 स्टेशन हैं। एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि सवारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेक्टर-51 पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट बढ़ा दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए एक्सरे बैग मशीन भी बढाई गई हैं ।।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!