19/07/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 

शिक्षा चौपाल से विद्यालयों को निपुण बनाने की तैयारी

प्रत्येक माह विकासखंड के तीन ग्रामों में शिक्षा चौपाल का आयोजन कराएंगे खंड शिक्षा अधिकारी

निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों, प्रधानाध्यापकों एवं अभिभावकों को किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ। छोटे बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए शुरू किए गए निपुण भारत मिशन के तहत सरकार अब ‘शिक्षा चौपाल’ लगाएगी। इससे मिशन को न सिर्फ गति मिलेगी बल्कि आम लोगों की शैक्षणिक कार्यक्रमों में भागीदारी भी बढ़ेगी। इसके तहत प्रत्येक महीने समुदाय स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में ‘शिक्षा चौपाल’ आयोजित कराए जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।साथ ही इसके माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी जनभागीदारी एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक माह विकासखंड के तीन ग्रामों में शिक्षा चौपाल का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

 

चौपाल का किया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार

आदेश में कहा गया है कि शिक्षक चौपाल में अधिक से अधिक जनभागीदारी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के एक सप्ताह पूर्व कार्यक्रम स्थल एवं तिथि का निर्धारण करते हुए अपने विकासखंड में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा संबंधित शिक्षकों एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया जाए। चौपाल की समयावधि लगभग एक घंटे की होगी। चौपाल की तैयारी के लिए एआरपी से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया जाए। चौपाल में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

 

सम्मान समारोह भी होगा

शिक्षा चौपाल में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा एवं उनके विशिष्ट सहयोग तथा सफलता की कहानियों को भी साझा किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी शिक्षा चौपाल में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।

 

अभिभावकों को किया जाएगा प्रेरित

शिक्षा चौपाल में माता-पिता अथवा अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने तथा शिक्षकों से सीधा संवाद स्थापित करने को प्रेरित किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों की पहचान कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसित एवं सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ब्लॉक को निपुण बनाने के लिए बीईओ द्वारा अपनाई गई रणनीति पर विशेष चर्चा की जाएगी।

 

एकेटीयू: पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू

सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के एमटेक की 90 सीटों पर आवेदन मांगे

31 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन, गेट में शामिल न होने वालों को भी मौका

लखनऊ। :एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों में परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। गेट में शामिल न होने वाले छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं।डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में चलने वाले पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पहले चक्र की काउंसलिंग के लिए छात्र 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एकेटीयू परिसर स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज (सीओई) में एमटेक की 90 सीटों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। सीओई में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियिरिंग स्पेशलाइजेशन इन मशीन लर्निंग और साइबर सिक्योरिटी, मेकाट्रॉनिक्स, मैनुफैक्चरिंग टेक्नॉलजी एंड ऑटोमेशन, नैनो टेक्नोलॉजी और एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

डिजाइन इंस्टीट्यूट में भी आवेदन शुरू

यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन नोएडा के मास्टर ऑफ डिजाइन में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जबकि फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए सात जुलाई से आवेदन लिए जा रहे हैं। यहां मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ प्लानिंग, अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइन, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एन्वायरमेंट में प्रवेश के लिए 22 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। सभी पाठ्यक्रमों में 20-20 सीटें हैं।

 

नॉन गेट अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

सीओई के एमटेक पाठ्यक्रम के लिए नॉन गेट अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। पीआरओ डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नॉन गेट अभ्यर्थियों को सीयूईटी-पीजी की मेरिट सूची या इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित परीक्षा के जरिए एडमिशन दिया जाएगा।

 

बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर एफआईआर की तैयारी, शुरू होगा बड़ा अभियान

लखनऊ: प्रदेश में बिना मान्यता वाले ऐसे स्कूल जो पूर्व में हुई कार्रवाई के बाद भी संचालित किए जा रहे हैं। उन पर एफआईआर दर्ज होगी। सरकार बिना मान्यता वाले ऐसे स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। इसके तहत ऐसे विद्यालयों के प्रबन्धन के साथ-साथ उस स्कूल के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज होगा। इस संबंध में शासन ने सभी डीएम के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मंगलवार को आदेश जारी किए हैं।आदेश में कहा गया है कि जिलों में बिना मान्यता के संचालित स्कूलों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ा अभियान चलाया जाए। इसमें ऐसे स्कूलों को सबसे पहले चिन्हित किया जाए जिन पर मान्यता नहीं होने के कारण पूर्व में कार्रवाई हो चुकी है और वह फिर से खुल चुके हैं। यह भी कहा गया है कि इस अभियान में शिक्षक संगठन की भी सहायता ली जा सकती है। क्योंकि कई संगठनों ने समय-समय पर इस मुद्दे पर शासन को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है। ऐसे में शिक्षक संगठनों का सहयोग कारगर साबित हो सकता है। आदेश में कहा गया है कि विनियमों के अध्याय -सात के विनियम 11 (क) में उल्लिखित प्रावधानों के तहत शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को केवल मान्य वर्ग व विषयों में छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा। अन्य किसी भी संस्था द्वारा किसी भी अमान्य संस्था से अनधिकृत विद्यार्थियों का प्रवेश लिया जाना अनियमित और अवैध है।आदेश में यह भी कहा गया है कि जिले में बिना मान्यता के कोई भी स्कूल संचालित न हो यह सुनिश्चित करना अब अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। यह भी आदेश दिए गए हैं कि आपसी सामन्जस्य के साथ जिलों में बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जाए। इसमें दूर-दराज के इलाकों पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित किए जाने की जरूरत है। शहरी हो या ग्रामीण इलाका सभी जगहों पर अवैध रूप से चल रहे शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध समवेत कार्रवाई की जाए।

 

 

एमडी की पढ़ाई के लिए नहीं मिली रही होम्योपैथिक डॉक्टरों को छुट्टी

 

लखनऊ:राजकीय होम्योपैथिक अस्पतालों में तैनात मेडिकल अफसरों ने पीजी की पढ़ाई में आ रहीं अड़चनों को दूर करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पीजी की बची पढ़ाई पूरी कराने में मदद की गुहार लगाई है।लोक सेवा आयोग से सरकारी होम्योपैथिक अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती होती है। वर्ष 2018 में डॉक्टरों की भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ। परिणाम वर्ष 2020 में जारी हुई। ऐसे 43 होम्योपैथिक डॉक्टरों की भर्ती हुई जो लखनऊ राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज, कोलकाता राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान एवं अन्य विश्वविद्यालयों से अलग-अलग विषयों में एमडी की पढ़ाई कर रहे थे। एमडी की पढ़ाई तीन साल की होती है। ज्यादातर डॉक्टरों की पढ़ाई 25 माह से ज्यादा हो चुकी थी। आयोग से चयन के बाद इन डॉक्टरों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। अब पीजी करने के लिए ये डॉक्टर अधिकारियों के पास भटक रहे हैं पर सुनवाई नहीं हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि होम्योपैथी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक से दो साल का अवकाश चाहिए। नियमानुसार शैक्षिक गतिविधियों के लिए अवकाश का प्रावधान है। इसके बावजूद अधिकारी अवकाश स्वीकृत करने में हिचक रहे हैं। ऐसे में मरीजों को विशेषज्ञ इलाज मुहैया कराने की रणनीति पर ग्रहण लग सकता है।

 

एलयू: बीए, बीएससी, बीजेएमसी की उत्तर कुंजी जारी

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्नातक स्तर के चार पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी जारी की गई है। इससे पहले विवि ने सात पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी घोषित की थी। एलयू में स्नातक स्तर के चार पाठ्यक्रमों की आंसर की जारी की गई है। विवि द्वारा बीए, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी एग्रीकल्चर और बीजेएमसी पाठ्यक्रम की उत्तर कुंजी घोषित कर दी गई है। प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि अभ्यर्थी एलयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं। जारी की गई आंसर की से प्रवेश परीक्षा में दिए गए उत्तरों का मिलान करने में आसानी होगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम एनईपी, बीएससी मैथ्स, बीबीए, बीसीए, बीएलएड और एलएलबी इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय पाठ्यक्रम की उत्तर कुंजी घोषित कर दी गई थी।

8993 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा (बॉक्स)

पाठ्यक्रम—– प्रवेश परीक्षा तिथि— उपस्थित अभ्यर्थी

बीए —– 16 जुलाई—- 5829

बीएससी बायोलॉजी —– 14 जुलाई—- 2649

बीएससी एग्रीकल्चर—– 14 जुलाई—- 398

बीजेएमसी—– 15 जुलाई— 117

 

प्रवक्ता फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकोलॉजी का रिजल्ट जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष (होम्योपैथी) विभाग के तहत प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रवक्ता फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकोलॉजी के सात पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। इनमें से छह पदों पर अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए हैं। वहीं, आयुष (यूनानी) विभाग में रीडर-इलाज बिद तदबीर के दो पद रिक्त रह गए।वहीं, होम्योपैथिक विभाग में प्रवक्ता फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकोलॉजी के सात पदों पर इंटरव्यू के लिए 20 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 15 अभ्यर्थी शामिल हुए। सात में से चार पद अनारक्षित और एक पद ओबीसी, एक पद एससी एवं एक पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित था।ओबीसी श्रेणी में अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण एक पद खाली रह गया। आयोग ने जिन अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया है, उनमें नेहा सिंह, मंजीत मिश्रा, दान सिंह मीना, रेखा पांडेय, मानसी श्रीवास्तव और कंचन सिंह शामिल हैं।

काउंसिलिंग में शामिल हुए 139 अभ्यर्थी

प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय में प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी 2021 के विज्ञान, संस्कृत और उर्दू में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार को काउंसलिंग हुई। विज्ञान के 62 पदों के सापेक्ष काउंसलिंग के लिए 172 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से 139 अभ्यर्थी ही प्रक्रिया में शामिल हुए। 33 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। 37 अभ्यर्थियों को संस्था का आवंटन किया गया। वहीं संस्कृत में 44 पदों के सापेक्ष 207 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 121 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 86 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 28 अभ्यर्थियों को संस्था आवंटित की गई। उर्दू में दो पदों के सापेक्ष छह अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें एक अभ्यर्थी शामिल हुआ। उसे संस्था का आवंटन कर दिया।

पीजीएटी में 24 से खुलेगी दाखिले की खिड़की

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 में पीजीएटी में दाखिले का आगाज 24 जुलाई से होगा। इविवि से संबद्ध केपी ट्रेनिंग कॉलेज ने बीएड में प्रवेश के लिए कटऑफ मंगलवार को जारी कर दिया है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजना श्रीवास्तव के अनुसार कला वर्ग में 140 या इससे अधिक अंक पाने वाले किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों की 24 जुलाई को सुबह 11 से दो बजे के बीच काउंसिलिंग होगी।
विज्ञान में सभी वर्ग के 137 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को 25 जुलाई को बुलाया गया है। कला ओबीसी वर्ग में 129 या इससे अधिक अंक वालों को 26 को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। कला में एससी 118 या इससे अधिक, एसटी सभी व ईडब्ल्यूएस के 130 या इससे अधिक अंक वालों को 27 को बुलाया गया है। विज्ञान में एससी वर्ग के 110, एसटी सभी और ईडब्ल्यूएस के 130 या इससे अधिक अंक पाने वालों को 28 को बुलाया गया है। कर्मचारी कोटे के सभी अभ्यर्थियों को 31 जुलाई को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।सीयूईटी-स्नातक का परिणाम जारी होने के बाद इविवि में पंजीकरण प्रक्रिया रफ्तार पकड़ चुकी है। 12 जुलाई से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुरू ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख 28 जुलाई है। अब तक 20 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इविवि प्रशासन अगस्त के दूसरे सप्ताह से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इविवि की कोर कमेटी प्रवेश शुरू करने की तिथि को लेकर जल्द निर्णय लेगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण इस लिंक https://aucuetug2023.cbtexam.in के जरिए हो रहा है। सीयूईटी का परिणाम घोषित होने से पहले पंजीकरण की रफ्तारी काफी धीमी थी पर 15 जुलाई को सीयूईटी का परिणाम जारी होने के बाद इसमें तेजी आई। मंगलवार सुबह नौ बजे तक 17398 पंजीकरण और 10978 उम्मीदवारों ने फीस जमा की थी। नौ घंटे बाद शाम छह बजे पंजीकरण की संख्या 20086 हो गई। वहीं 12937 उम्मीदवारों ने शुल्क जमा कर पंजीकरण सुनिश्चित करा लिया है। उम्मीदवारों को अपना एनटीए आवेदन नंबर, एनटीए रोललंबर, एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट यानी एबीसी आइडी भरनी होगी।

 

अब 180 रुपये मिलेगा रेलकर्मियों को साइकिल भत्ता

प्रयागराज। बेहतर सेहत के लिए साइकिल की सवारी अहम मानी गई है। रेलवे भी साइकिल चलाने वालों को प्रोत्साहित कर रहा है। अब रेलवे ने साइकिल भत्ता बढ़ा दिया है। प्रयागराज मंडल में भत्ता दिए जाने के लिए सहायक मंडल इंजीनियर ट्रैक उत्तर मध्य रेलवे ने आदेश जारी किया है। अभी तक प्रयागराज मंडल में 80 रुपये प्रतिमाह साइकिल भत्ता मिलता था। नए आदेश के तहत उन्हें अब साइकिल अनुरक्षण के लिए 180 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।साइकिल भत्ता बढ़ने का लाभ करीब पांच हजार से अधिक रेलकर्मियों को मिलेगा। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री रूपम पांडेय ने बताया कि 2017 में रेलवे बोर्ड के आदेश के बावजूद प्रयागराज मंडल में ट्रैकमैनों को साइकिल अनुरक्षण भत्ता नहीं मिल रहा था। संघ इसके लिए प्रयासरत था। 11 जुलाई को डीआरएम मोहित चंद्रा को दिए गए ज्ञापन के क्रम में 17 जुलाई को यह आदेश जारी हुआ है। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अभिजीत राय, उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, मंडल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, राजकुमार दास, प्रभात कुमार आदि ने धन्यवाद दिया है।

नौ विषयों की अवशेष श्रेष्ठता सूची में 40 सफल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 के तहत नौ विषयों की वेटिंग लिस्ट के (अवशेष श्रेष्ठता सूची) में शामिल 40 अभ्यर्थियों चयनित घोषित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों का चयन औपबंधिक है। पूर्व में जारी परिणाम के बाद जो अभ्यर्थी अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए थे, उनका अभ्यर्थन निरस्त किए जाने के बाद नौ विषयों की अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की गई है।संगीत (पुरुष शाखा) में तीन पदों (एक ओबीसी, दो एससी), संगीत (महिला शाखा) में 11 पदों (पांच सामान्य, दो ओबीसी, तीन एससी, एक एससी/एसटी) और जीव विज्ञान पुरुष शाखा में चार पदों (दो सामान्य, दो ओबीसी) पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। आयोग ने हिंदी (महिला शाखा) में पूर्व में घोषित एससी वर्ग के 44 पदों के परिणाम में अनारक्षित वर्ग के एक अभ्यर्थी के शामिल होने के कारण संबंधित अभ्यर्थी का औपबंधिक चयन निरस्त करते हुए एससी वर्ग के एक अन्य अभ्यर्थी को उनकी जगह चयनित घोषित किया है।गणित (पुरुष शाखा) में अनारक्षित श्रेणी के एक अभ्यर्थी, कृषि (पुरुष शाखा) में अनुसूचित जाति श्रेणी के एक अभ्यर्थी, वाणिज्य (पुरुष शाखा) में ओबीसी वर्ग के एक अभ्यर्थी, उर्दू (महिला शाखा) में ओबीसी वर्ग के एक अभ्यर्थी को चयनित घोषित किया गया है। गृह विज्ञान (महिला शाखा) में तीन पदों (दो सामान्य, एक ओबीसी), संस्कृत (पुरुष शाखा) में चार पदों (एक सामान्य, एक अनुसूचित जाति, दो अन्य पिछड़ा वर्ग), संस्कृत (महिला शाखा) में तीन पदों (एक अनुसूचित जाति, एक अन्य पिछड़ा वर्ग/डीएफएफ, एक सामान्य डीएफएफ), शारीरिक शिक्षा (पुरुष शाखा) में छह पदों (दो सामान्य, दो एससी, एक एसटी, एक ओबीसी/दिव्यांग), शारीरिक शिक्षा (महिला शाखा) में दो पदों (दो सामान्य) पर अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।विदित हो कि इससे पहले इसी भर्ती में पांच विषयों में 911 पदों के लिए वेटिंग लिस्ट के चयनितों को सफल घोषित किया गया था। उन सभी के अभिलेखा को सत्यापन हो रहा है।

अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले को 24 तक करें पंजीकरण

प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब 24 जुलाई की मध्य रात्रि तक पूरी की जा सकेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए है। अभी तक अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए 18 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मौका था।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए 10 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से परिषद को बताया गया कि शिक्षक पोर्टल पर मौजूद डाटा मे विसंगति के कारण रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई नहीं पूरी हो पा रही है। इसको देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लॉगिन करके संशोधन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई। जिससे शिक्षकों के डाटा को दुरुस्त किया जा सके।

 

पहले दिन 43 की जगह 40 बच्चे ही काउंसिलिंग को आए

कोरांव। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सीबीएसई बोर्ड के तहत श्रमिकों के बच्चों के लिए शुरू किए गए अटल आवासीय विद्यालय बेलहट में मंगलवार को पहले दिन मंडल के प्रयागराज जिले के बच्चों की काउंसिलिंग हुई। फतेहपुर के 12,कौशांबी के 14 और प्रतापगढ़ के 10 बच्चों की काउंसिलिंग बुधवार को होगी। तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को वेटिंग में आए छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग की जाएगी। पहले दिन मंगलवार को 43 बच्चों को बुलाया गया था लेकिन 40 बच्चे ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित हुए। शेष बच्चों को दोबारा सूचना देकर काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्रा ने दी है।प्रधानाचार्य ने बताया कि चार ग्रुपों में बांट कर काउंसलिंग शुरू हुई जिसमें पहले ग्रुप की काउंसलिंग श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने की। वहीं दूसरे ग्रुप की मनोज कुमार यादव, तीसरे ग्रुप की श्रीप्रकाश शंखवार और चौथे ग्रुप की आराधना शंखधर ने काउंसिलिंग का नेतृत्व किया। इनके साथ श्रम विभाग का एक-एक सहयोगी भी लगाया गया था। काउंसिलिंग की खासियत यह रही की पिछले 11 जून को हुई परीक्षा के बाद चार जुलाई को सफल छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश के लिए बुलाया गया था। पहले दिन मंगलवार को हुई काउंसिलिंग में 20 अनारक्षित ,11 ओबीसी तथा 8 एससी के अलावा एक अनुसूचित जन जाति के छात्र की काउंसिलिंग हुई। इसी तरह छात्राओं की भी काउंसिलिंग की गई लेकिन इसमें किसी अनुसूचित जनजाति की छात्रा शामिल नहीं थी।

 

श्रमिकों के ही बच्चों को मिलेगा प्रवेश

प्रधानाचार्य श्री चंद्रा ने बताया कि इस विद्यालय में वही छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं जिनके माता-पिता श्रमिक हों और तीन वर्ष पूर्व श्रम कार्ड बना हो तथा उनका रजिस्ट्रेशन हुआ हो। इसके अलावा बच्चे 10 वर्ष से लेकर 13 वर्ष के बीच के हों। काउंसलिंग में सहायक श्रम आयुक्त डॉक्टर संजय कुमार का विशेष सहयोग रहा जिनके नेतृत्व में श्रम विभाग की पूरी टीम तीनों दिन काउंसलिंग में सहयोग करेगी।

 

होम्योपैथ में प्रवक्ता भर्ती का परिणाम हुआ जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष (होम्योपैथी) विभाग के तहत प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रवक्ता फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकोलॉजी के सात पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है।इनमें से छह पदों पर अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए हैं। वहीं, आयुष (यूनानी) विभाग में रीडर-इलाज बिद तदबीर के दो पद रिक्त रह गए। वहीं, होम्योपैथिक विभाग में प्रवक्ता फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकोलॉजी के सात पदों पर इंटरव्यू के लिए 20 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 15 अभ्यर्थी शामिल हुए। सात में से चार पद अनारक्षित और एक पद ओबीसी, एक पद एससी एवं एक पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित था। ओबीसी श्रेणी में अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण एक पद खाली रह गया। आयोग ने जिन अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया है, उनमें नेहा सिंह, मंजीत मिश्रा, दान सिंह मीना, रेखा पांडेय, मानसी श्रीवास्तव और कंचन सिंह शामिल हैं।

 

 

राज्य विवि चार कॉलेजों के 12 पाठ्यक्रम हुए बंद

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रयागराज, फतेहपुर और कौशाम्बी के चार महाविद्यालयों में स्नातक और परास्नातक के 12 पाठ्यक्रम बंद कर दिए गए हैं। यह निर्णय मंगलवार को कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में लिया गया है। कॉलेजों ने पाठ्यक्रमों को बंद करने की अनुमति मांगी थी।कार्य परिषद की बैठक में 80 महाविद्यालयों की संबद्धता के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया। वहीं मेजा के गुनई स्थित राजकीय महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय के रूप में सत्र 2023-24 से संचालित किए जाने और इस सत्र से बीए एवं बीकॉम पाठ्यक्रम की पढ़ाई की स्वीकृति प्रदान की गई। चार महाविद्यालयों द्वारा कई पाठ्यक्रमों को बंद करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसमें प्रयागराज के हंडिया स्थित बृजराज सिंह डिग्री कॉलेज में बीसीए, एमए-संस्कृत, एमएससी- भौतिक विज्ञान, तथा रिद्धि सिद्धि कॉलेज ऑफ हायर एजूकेशन कौशाम्बी में बीसीए और बीकॉम की संबद्धता वापस लेने पर स्वीकृति प्रदान की गई। जबकि दो महाविद्यालय फतेहपुर के हैं। पीआरओ डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र 2023-24 में संबद्धता के कुल 263 प्रकरणों पर निर्णय लिए गए। इसमें16 प्रकरण में स्थाई संबद्धता, 86 प्रकरणों में अस्थाई, 81 प्रकरणों में संबद्धता विस्तार और 80 प्रकरणों को असंस्तुति/निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया।

 

छुट्टी होने के बाद शिक्षक करेंगे विरोध

प्रयागराज। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 30 जून को स्थानांतरण नीति जारी की।अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ ने मंगलवार से प्रोटेस्ट का आह्वान किया है। बुधवार को भी यह जारी रहेगा।

 

सहारा में जमा पैसा डेढ़ माह में मिलेगा:शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत कर दी। उन्होंने कहा कि इसके जरिये सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसा करोड़ों लोगों का पैसा लगभग 45 दिनों में वापस हो जाएगा।अमित शाह ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा, यह पहली बार है कि जमाकर्ताओं को ऐसे मामले में उनका धन वापस मिल रहा है, जहां कई सरकारी एजेंसियां शामिल हैं और प्रत्येक ने संपत्ति जब्त की है। केंद्रीय मंत्री ने जमाकर्ताओं को भरोसा दिया कि पंजीकरण करने के डेढ़ महीने के भीतर उन्हें रिफंड मिल जाएगा। इससे पहले, सरकार ने 29 मार्च को कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर धन लौटा दिया जाएगा। यह घोषणा उच्चतम न्यायालय के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से पांच हजार करोड़ सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था।

 

10 हजार तक का ही रिफंड

अमित शाह ने कहा, पहले चरण में जमाकर्ताओं को 10 हजार रुपये तक का ही रिफंड मिलेगा। जमा राशि 10 हजार रुपये से ज्यादा भी है तब भी10 हजार रुपये ही खाते में आएंगे। पहले चरण में 5000 करोड़ रुपये का रिफंड दिया जाएगा। यह कोष 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को राहत देगा। इसके बाद, उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे

 

इनके निवेशक कर सकेंगे आवेदन

● सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ

● सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल

● हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता

● स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद

 

59 वर्ष से ज्यादा के शिक्षक अब शोध नहीं करा सकेंगे

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक अब रिटायरमेंट में तीन वर्ष से कम समय बचने पर पीएचडी गाइड नहीं बन सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत तैयार किए जा रहे संशोधित पीएचडी अध्यादेश में इस बिंदु को शामिल किया जाएगा। 59 वर्ष से अधिक आयु वाले शिक्षकों को शोध पर्यवेक्षक नहीं बनाया जाएगा। डिग्री और विश्वविद्यालय शिक्षकों की सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष है।

शोधार्थियों की समस्याओं के समाधान को उठाया कदम

एलयू में मंगलवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में अध्यादेश समिति की बैठक हुई। इसमें संशोधित पीएचडी अध्यादेश को लेकर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि अब उन शिक्षकों को पीएचडी गाइड नहीं बनाया जाएगा जिनके रिटायरमेंट में तीन साल से कम समय बचा है। साथ ही बैठक में रिसर्च एडवाइजरी कमेटी के गठन का भी फैसला किया गया है। इससे शोधार्थियों की समस्याओं का निराकरण आसानी से किया जा सकेगा। इस फैसले के बाद शोध छात्रों के दाखिले के प्रक्रिया में बदलाव होगा। संशोधित पीएचडी अध्यादेश के तहत ही सत्र 2023-24 पीएचडी में दाखिले लिए जाएंगे।

संशोधित पीएचडी अध्यादेश तैयार किया जा रहा है। इसके तहत वह शिक्षक अब पीएचडी कराने में सक्षम नहीं होंगे जिनकी रिटायरमेंट अवधि तीन साल से कम बची हो।

-प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!