25/06/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

स्थानीय कृषि भवन के प्रेक्षागृह में SBI Officers’ Association (लखनऊ मण्डल) का त्रैवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

स्थानीय कृषि भवन के प्रेक्षागृह में SBI Officers’ Association (लखनऊ मण्डल) का त्रैवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ

स्थानीय कृषि भवन के प्रेक्षागृह में SBI Officers’ Association (लखनऊ मण्डल) का त्रैवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ। सभा की अध्यक्षता, Association के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गौतम ने की। अधिवेशन के मुख्य अतिथि श्री शरद चांडक, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, विशिष्ट अतिथि श्री दीपक शर्मा, महासचिव अखिल भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी परिसंघ एवं श्री अरुण साहू, महाप्रबंधक, नेटवर्क प्रथम रहे । अन्य अतिथियों में श्री राजेश कुमार मीना, मण्डल विकास अधिकारी एवं SBI अधिकारी संघ के विभिन्न मंडलों से पधारे अध्यक्ष एवं महासचिवों ने भी मंच पर प्रतिभागिता की। बैठक को श्री चांडक, श्री साहू एवं श्री अतुल स्वरूप, महासचिव एसबीआई पेंशनभोगी संघ ने संबोधित किया। प्रारंभ में सभा को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने संघ की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं SBI Officers’ Association द्वारा बैंक के विकास में किए जा रहे योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की। अपने नौकरी के प्रारंभ के दिनों में Association द्वारा उनको प्राप्त सहयोग की भी चर्चा की। श्री चांडक ने बैंक के सामने आने वाली चुनौतियों की भी चर्चा की। उनका कहना था कि cutomer service एवं compliance की आवश्यकता पर जोर देना जरूरी हैं। श्री चांडक एवं श्री साहू ने श्री पवन कुमार के सेवानिवृति पर उनके कार्यों को याद किया और उनकी द्वितीय पारी हेतु शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री दीपक शर्मा ने उपस्थित सभी साथियों को परिसंघ द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया अपने साथियों के working environment को सुधारना उनकी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने ये भी बताया bank management से बहुत से विषयों पर चर्चा चल रही है और आशा है कि शीघ्र ही कुछ benefit आपके सामने होंगे।
अधिवेशन के अंत में श्री पवन कुमार, महासचिव को भावभीनी विदाई दी गई। श्री अनिल गौतम एवं श्री मनीष कांत ने बताया कि श्री पवन कुमार Lucknow Circle में लगातार तीन बार महासचिव रहने वाले एक मात्र महासचिव हैं एवं सर्वाधिक लोकप्रिय महासचिव भी हैं। श्री दिनेश चंद्र एवं श्री अतुल स्वरूप ने श्री कुमार का अपनी पक्ष में स्वागत किया और कहा कि पवन कुमार हमारी Pensioners’ Association के लिए भी एक एसेट साबित होंगे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!