अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी ऑनलाइन तबादले होंगे
एनआईसी की वेबसाइट पर करना होगा आवेदन
आवेदन के लिए 23 से 25 जून तक समय
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी अब ऑनलाइन स्थानांतरण होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के स्थानान्तरण सत्र 2023-24 में एनआईसी द्वारा विकसित वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा स्थानान्तरण का निर्णय लिया गया है। स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून के अपराह्न से प्रारम्भ होकर 25 जून की सायं 04.00 बजे तक किये ज सकेंगे।उन्होंने बताया कि आवेदकों को आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी का प्रयोग करना होगा। उक्त आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in पर उपलब्ध दिशा निर्देशों का भी ध्यान पूर्वक अध्ययन अवश्य कर लें। शिक्षकों की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर-8317054632 पर कॉल या व्हाट्सएप्प तथा ई-मेल online teachertransfer2023@gmail.com के माध्यम से भी सम्पर्क किया जा सकता है।
माध्यमिक शिक्षकों ने निदेशक कार्यालय घेरा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के नेतृत्व में शिक्षकों ने तबादला, सिटीजन चार्टर, लंबित एरियर समेत लंबित पांच सूत्री मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक का गुरूवार को घेराव किया। शिक्षक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।
डीयू बीटेक में प्रवेश के लिए नया पोर्टल शुरू करेगा
जेईई मेन में प्राप्त रैंक के आधार पर प्रवेश मिलेगा
तीन पाठ्यक्रम शुरू होंगे, पीजी में आवेदन इस माह के अंत तक
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पहली बार बीटेक के तीन पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए अलग से पोर्टल शुरू करने की तैयारी है। बीटेक और परास्नातक के विषयों के दाखिले के लिए यह पोर्टल 30 जून तक शुरू होने की संभावना है। विश्वविद्यालय इस बार बीटेक के तीन कोर्स कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला प्रक्रिया शुरू करेगा।डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के कुल योग में 60 फीसदी या उससे अधिक अंक होने जरूरी है। साथ ही अंग्रेजी (कोर या ऐच्छिक) विषय में भी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।डीयू में बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करते समय नाम, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ को जेईई 2023 से स्व-एकीकृत किया जाएगा। उम्मीदवारों को तीन प्रोग्रामों के लिए अपनी प्राथमिकताएं जमा करनी होंगी। आवंटन मेरिट स्कोर और उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत वरीयताओं के आधार पर होगा। इसका आवेदन शुल्क 1500 रुपये है।
परास्नातक के प्रवेश सीयूईटी से होंगे
स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम में भी दाखिला प्रक्रिया 30 जून या उससे पहले शुरू होने की संभावना है। दिल्ली विश्वविद्यालय के 58 विभागों में 77 विषयों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। विश्वविद्यालय 13,500 सीटों (एनसीडबल्यूईबी सहित) पर दाखिला देगा।
दो श्रेणियों में आवंटित की जाएंगी सीटें
पीजी सीट आवंटन प्रणाली में प्रत्येक प्रोग्राम के लिए दाखिले की दो श्रेणियां होंगी। एक श्रेणी में दाखिला कॉमन मेरिट सूची से होगा, जबकि दूसरी श्रेणी मेरिट लिस्ट की होगी। आवंटन के प्रयोजन के लिए, सभी उम्मीदवारों को सामान्य योग्यता सूची में माना जाएगा। श्रेणी-2 के लिए केवल डीयू के विद्यार्थियों को प्रोग्राम विशिष्ट पात्रता के अनुसार माना जाएगा।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी ऑनलाइन तबादले होंगे
इच्छुक शिक्षक वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in पर करें आवेदन
लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी अब ऑनलाइन स्थानांतरण होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के स्थानान्तरण सत्र 2023-24 में एनआईसी द्वारा विकसित वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा स्थानान्तरण का निर्णय लिया गया है। स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून के अपराह्न से प्रारम्भ होकर 25 जून की सायं 04.00 बजे तक किये ज सकेंगे।उन्होंने बताया कि आवेदकों को आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी का प्रयोग करना होगा। उक्त आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in पर उपलब्ध दिशा निर्देशों का भी ध्यान पूर्वक अध्ययन अवश्य कर लें। शिक्षकों की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर-8317054632 पर कॉल या वाट्सएप्प तथा ई-मेल onlineteachertransfer2023@gmail.com के माध्यम से भी सम्पर्क किया जा सकता।
नेशनल में 7 से प्रवेश परीक्षा, लुआक्मैट व लुआक्सेट की भी तारीख जारी
प्रवेश परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, लुआक्टमैट-2023 की प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई को
कॉलेज व लुआक्सेट-2023 की प्रवेश परीक्षा 7 व 10 जुलाई को।
लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ा दी गई है। इसी तरह लुआक्मैट व लुआक्सेट की भी प्रवेश परीक्षा के लिए नई तिथि जारी हुई हैं। प्रवेश समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है।कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रवेश समिति की बैठक बुलाई गई थी। एलयू की प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए कॉलेज की प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की बीएससी (जेडबीसी) की प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी। वहीं बीए की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।लखनऊ यूनिवर्सिटी ऐसोसिएटेड कॉलेज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(लुआक्सेट) के तहत बीएससी मैथ्स की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे के बीच होना तय किया गया है। बीकॉम की प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगी।लखनऊ यूनिवर्सिटी ऐसोसिएटेड कॉलेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) के तहत बीसीए, बीवॉक(एसडी एंड ईजी) और बीकॉम ऑनर्स की प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई की सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगी। बीबीए, बीबीएएमएस, बीवॉक(बी एंड एफ)-पी-1 की प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई को दोपहर 2 से तीन बजे के बीच होगी। वहीं बीबीए, बीबीएएमएस और बीएजेएमसी-पी-2 की प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई को ही दोपहर 3:10 बजे से दोपहर 4:10 के बीच होगी।
लुआक्मैट-2023 से जुड़े हैं आठ कॉलेज
नेशनल की ओर से आयोजित लुआक्मैट-2023 से लखनऊ के आठ महाविद्यालय जुड़े हैं। इसके तहत बीबीए, बीबीए (डिजिटल बिजनेस), बीसीए, बीकाम (आनर्स), बीएजेएमसी, बीवॉक(साफ्टवेयर एण्ड डेवलपमेंट) और बीवॉक(बैंकिग एण्ड फाइनेन्स) पाठ्यक्रम शामिल हैं।
लुआक्सेट-2023 में पांच कॉलेज
लुआक्सेट-2023 के अन्तर्गत नेशनल पीजी कालेज के अलावा 5 महाविद्यालय हिस्सा ले रहे हैं। इसमें बीकॉम और बीएससी(मैथ्स ग्रुप) शामिल हैं। मैथ ग्रुप के साथ कम्प्यूटर साइंस, स्टेटिस्टिक्स और इलेक्ट्रॉनिक विषय भी हैं।
दो नए पाठ्यक्रम हो रहें शुरू
नेशनल कॉलेज में परास्नातक स्तर पर एमकॉम व एमए (भूगोल, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मानवविज्ञान और मनोविज्ञान) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन जारी हैं। वहीं सत्र 2023-24 से दो नए पाठ्यक्रम एमएससी (केमिस्ट्री) और एमए/एमएससी(पब्लिक हेल्थ) शुरू हो रहे हैं। इसके प्रवेश फार्म भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं। साथ ही ऑफलाइन फॉर्म कैंपस से काउंटर नंबर-1 से सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।
परीक्षा—- तारीख—- समय
बीएससी (जेडबीसी)- 7 जुलाई- दोपहर 2 से 3:30 बजे।
बीए- 10 जुलाई- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे।
लुआक्सेट-2023
बीएससी (मैथ्स)- 10 जुलाई- दोपहर 2 से 3 बजे।
बीकाम – 7 जुलाई- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे।
लुआक्मैट-2023
बीसीए, बीवोक (एसडी व ईजी), बीकाम (एच) – 8 जुलाई – सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे।
बीबीए, बीबीएएमएस, बीवोक (बी और एफ) पी-1 – 8 जुलाई – दोपहर 2 से 3 बजे।
बीबीए, बीबीएएमएस, बीएजेएमसी पी-2 – 8 जुलाई- दोपहर 3:10 से 4:10 बजे।
माध्यमिक शिक्षकों ने निदेशक कार्यालय घेरा, धरने पर बैठे
शिक्षकों ने तबादला, सिटीजन चार्ट, लंबित एरियर का भुगतान, कैशलेश इलाज की मांगें रखी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के नेतृत्व में शिक्षकों ने तबादला, सिटीजन चार्टर, लंबित एरियर समेत लंबित पांच सूत्री मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक का गुरूवार को घेराव किया। शिक्षक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। आक्रोशित शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होता है, वे धरना जारी रखेंगे।माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा और महामंत्री राजीव यादव समेत सैकड़ों शिक्षक गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। लंबित मांगों का निस्तारण न किये जाने से नाराज शिक्षकों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि निदेशक समेत अन्य अधिकारियों को लंबित मांगों को लेकर कई बार मौखिक और लिखित शिकायत कर चुके हैं। सिर्फ आश्वासन मिलता है, लेकिन मांगों का निपटारा नहीं हुआ है। इससे नाराज शिक्षकों ने मजबूर होकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठना पड़ा है। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव,उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा, प्रमोद पाल, अम्बिका प्रसाद, मनोज वर्मा, रमेश कुमार, राजूराम,अजय कुमा, संदीप वर्मा समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
यह हैं मांगें
–आनलाइन स्थानांतरण लिस्ट जारी हो
-ऑफलाइन स्थानांतरण की निदेशालय में लंबित फाइलों का निस्तारण किया जाए
-भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सिटीजन चार्टर लागू हो
-माध्यमिक शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा का लाभ मिले
-एक अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापन पर चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन दी जाए
-शिक्षक/ कर्मचारियों के लंबित एरियर का भुगतान हो-
-एनपीएस कटौती की धनराशि समय से राज्यांश सहित आपके प्रान में जमा हो
-बोर्ड परीक्षा का पारिश्रमिक सीबीएससी के समान किया जाए
-व्यावसायिक शिक्षकों के मानदेय का भुगतान प्रतिमाह उनके खाते में किया जाय
-सभी कार्यलयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए
एलयू में कर्मचारी-छात्र में बहस, रजिस्ट्रार ऑफिस का घेराव
कर्मचारी ने रजिस्ट्रार को सौंपा शिकायती पत्र
एचआरए बढ़ाने की मांग लेकर गया था शोध छात्र
लखनऊ। विश्वविद्यालय में एक छात्र और कर्मचारी की आपस में बहस हो गई। इससे कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार ऑफिस का घेराव कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया। रजिस्ट्रार के आश्वासन पर कर्मचारियों ने हंगामा करना बंद किया।एलयू में गुरुवार को प्राचीन भारतीय इतिहास व पुरात्तव विभाग के एक शोध छात्र की शोध अनुभाग के एक कर्मचारी से जमकर बहस हुई। आरोप है कि छात्र ने कर्मचारी के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद मामले ने तूल पकडा। वहीं शोध छात्र के मुताबिक वह यूजीसी के निर्देशों के अनुसार एचआरए बढाने की मांग लेकर शोध अनुभाग के कर्मचारी के पास गया था। जहां कर्मचारी ने गलत ढंग से बात की। छात्र का आरोप है कि कर्मचारियों ने अभद्रता की। कई कर्मचारियों ने घेरने का प्रयास भी किया। करीब आधे घंटे तक छात्र व कर्मचारी में बहसबाजी जारी रही। इस दौरान यह मामला कुलसचिव कार्यालय तक पहुंच गया।जहां एलयू कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री भी मौके पर पहुंच गए। दोनों जनों ने अपने कर्मचारी का पक्ष लेते हुए छात्र की पीएचडी निरस्त करने की मांग रखी। हालांकि रजिस्ट्रार संजय मेधावी ने प्राचीन भारतीय इतिहास व पुरात्तव विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पीयूष भार्गव को बुलाकर छात्र के मामले से अवगत कराया। साथ ही कर्मचारी द्वारा दिए गए लिखित शिकायती पत्र को उन्हें सौंप दिया।
एलयू का पक्ष
छात्र व कर्मचारी में हुई बहस के मामले में कर्मचारी ने लिखित शिकायत की है। विभागाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंप दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।
अग्निवीर भर्ती की दौड़ 20 जुलाई से
बरेली। अग्निवीर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में करीब दस हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं। अब 20 जुलाई से इनकी दौड़ और शारीरिक दक्षता प्रक्रिया शुरू होगा। सेना के भर्ती कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी। बरेली भर्ती केंद्र के अधीन आने वाले 12 जिलों के लिए यह प्रक्रिया फतेहगंज के राजपूत केंद्र में होगी।भर्ती के लिए बरेली भर्ती केंद्र के अधीन आने वाले 12 जिले बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर के लिए पिछले दिनों लिखित परीक्षा हुई थी।
सावरकर को भी पढ़ेंगे यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राएं
नाम शामिल करने को लेकर लंबे समय से चल रही थी कवायद
प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बोर्ड के छात्र-छात्राओं को विनायक दामोदर सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाई जाएगी। इसमें सावरकर के अलावा पं. दीन दयाल उपाध्याय, महावीर जैन, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजनी नायडू, नाना साहब के नाम शामिल हैं। नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय में शामिल इन महापुरुषों की जीवन गाथा जुलाई में स्कूल खुलने के बाद से पढ़ाई जाएगी। यह विषय सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य हैं और इसमें पास होना आवश्यक है। हालांकि इसके अंक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में शामिल नहीं होते।इन महापुरुषों के नामों को लेकर यूपी बोर्ड में लंबे समय से कवायद चल रही थी। बोर्ड के विशेषज्ञों की ओर से महापुरुषों के नाम की सूची शासन को पहले ही भेजी जा चुकी थी, जिस पर अब मुहर लगी है। बोर्ड की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के नाम शामिल करते हुए उसे जारी कर दिया गया है। बोर्ड के 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राएं इन महापुरुषों की जीवनगाथा पढ़ेंगे।
कक्षा 9
चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फूले, छत्रपति शिवाजी, विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस।
कक्षा 10
मंगल पांडेय, रोशन सिंह, सुखदेव, लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गांधी, खुदी राम बोस, स्वामी विवेकानंद।
कक्षा 11
राम प्रसाद बिस्मल, भगत सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, पं. दीन दयाल उपाध्याय, महाबीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजन नायडू, नाना साहब, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत और डॉ. होमी जहांगीर भाभा।
12वीं
रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरू, रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्रत्त्ी, रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट और सीवी रामन।
राज्य विश्वविद्यालय में अब फार्मेसी की भी होगी पढ़ाई
प्रयागराज। फार्मेसी की पढ़ाई की ख्वाहिश रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय पहली बार चार वर्षीय फार्मेसी का प्रोग्राम शैक्षिक सत्र 2023-24 से शुरू कर रहा है। इसकी फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने मंजूरी दे दी है। नए फार्मेसी संस्थानों में बीफार्मा के 60 या अधिकतम 100 सीटें मिल सकती हैं। इस बार विश्वविद्यालय परिसर में 60 सीटों के सापेक्ष आवेदन लिए जा रहे हैं। फार्मेसी कोर्स की मांग बढ़ने का कारण यह है कि मेडिकल स्टोर खोलने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है।राज्य विवि में इस सत्र से बीएएलएलबी, एलएलएम सहित 10 पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन 30 जून तक लिए जाएंगे। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके तहत बीफॉर्मा, बीएससी कृषि बीएएलएलबी एवं बीसीए की 60-60 सीटों, एलएलएम, एमएससी (एग्रीकल्चर) एग्रोनॉमी, एमएससी (एग्रीकल्चर) जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, एमएससी (एग्रीकल्चर) हॉटीकल्चर एवं एमएससी (एग्रीकल्चर) मृदा विज्ञान की 20-20 सीटों और एमसीए की 40 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। इसके साथ पहली बार केंद्रीयकृत प्रवेश होगा।
बारह साल पहले जारी भर्ती का विज्ञापन निरस्त हुआ
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में रीडर के 15 पदों पर भर्ती के लिए 12 साल पहले जारी विज्ञापन निरस्त कर दिया है। पूर्व में शासन की ओर से आयोग को राजकीय होम्योपैथिक मेडिल कॉलेज में रीडर के 15 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया था। आयोग ने वर्ष 2010-11 में इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इनमें रीडर आर्गेनान ऑफ मेडिसिन के सात और रीडर मटेरिया मेडिका के आठ पद शामिल थे। आयोग ने अभ्यर्थियों से आवेदन तो ले लिए, लेकिन इंटरव्यू नहीं कराए। आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद गौड़ के अनुसार इन पदों के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त पुनरीक्षित अधियाचन के आधार पर दोबारा विज्ञापन जारी होगा।
10 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र अस्वीकृत
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग के तहत प्रदेश के राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेजों में रीडर-इन्मुल अतफाल के एक अनारक्षित पद के लिए 10 दावेदारों ने आवेदन किए और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को इनमें से कोई योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला। आयोग के संयुक्त सचिव लखन लाल शिवहरे के अनुसार विज्ञापन की समस्त अर्हताएं धारित न करने के कारण सभी 10 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए हैं।
26 को सीएचएसएल टीयर-2 की परीक्षा
प्रयागराज। एसएससी की सीएचएसएल 2022 टीयर-2 परीक्षा 26 जून को दो पालियों में होगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। गुरुवार को आयोग ने परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां जारी कर दी हैं।एसएससी के मध्य क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश और बिहार के 41 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसके लिए कुल 13016 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें सबसे अधिक 12 परीक्षा केंद्र पटना में बनाए गए हैं। यहां सर्वाधिक 3654 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं सबसे कम परीक्षा केंद्र आरा, भागलपुर, मेरठ और पूर्णिया में बनाए गए हैं। इसमें प्रयागराज के सात केंद्रों पर 1952 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में सुबह नौ बजे से बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से टाइपिंग टेस्
छात्रवृत्ति घोटाले में दो से पूछताछ चार प्रिंसिपल को फिर भेजा नोटिस
लखनऊ, प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजना के तहत कमजोर श्रेणी के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के घोटाले में हाईजिया कालेज ऑफ फार्मेसी के कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता ने रिमाण्ड पर अपने दिये बयान से कई लोगों को मुसीबत में ला दिया है। एसआईटी ने इसी कड़ी में गुरुवार को हरदोई के एक कालेज के दो कर्मचारियों से लखनऊ में पूछताछ की। चार कालेजों के प्रिंसिपल को दोबारा नोटिस देकर बयान के लिये बुलाया है। ये प्रिंसिपल पूछताछ से बच रहे हैं। दावा है कि कुछ तथ्य मिलने के बाद एसआईटी तीन-चार लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है। इस घोटाले के उजागर होने पर 30 मार्च को हजरतगंज कोतवाली में एसएसआई दया शंकर द्विवेदी ने एफआईआर दर्ज करायी थी। इसमें 10 प्रबन्धक- कर्मचारी समेत 18 लोग नामजद कराये गये थे। शुरु में हुई जांच में ये लोग पोस्ट मैट्रीकुलेशन छात्रवृत्ति वितरण में घोटाले के आरोपित मिले थे। इसके लिये जेसीपी उपेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में बनी एसआईटी इस प्रकरण की जांच कर रही है।
आईएएस, पीसीएस के घरों में भी बिना लाइसेंस पले कुत्ते, वसूला गया जुर्माना
लखनऊ: नगर निगम ने गुरुवार को बिना लाइसेंस वाले कुत्तों की चेकिंग शुरू कराई तो चौंकाने वाली बात सामने आई। गोमतीनगर, बटलर पैलेस में नगर निगम की टीम को कई आईएएस, पीसीएस और रिटायर अधिकारियों के घरों में बिना लाइसेंस के कुत्ते पले मिले। नगर निगम ने सभी से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला।अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द राव के निर्देश पर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में कुत्तों की लाइसेंस चेकिंग का अभियान चलाया गया। अभियान गोखले मार्ग, महाराणा प्रताप मार्ग, बटलर पैलेस कॉलोनी, डालीबाग़ कॉलोनी, पार्क रोड, हज़रतगंज और गोमतीनगर के विपुल खंड, विशाल खंड, पत्रकार पुरम चौराहा आदि क्षेत्रों में चला। इस दौरान कई अफसरों के घरों में बिना लाइसेंस के कुत्ते मिले। इनमें से कुछ अफसरों के परिजनों ने टीम पर दबाव भी बनाया लेकिन बिना जुर्माना वसूले टीम नहीं हटी। अभिनव वर्मा ने बताया कि 11 लोग बिना लाइसेंस कुत्ते पाले हुए मिले। इनमें अधिकतर अधिकारी थे। मौके पर इनसे 46 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि 24 जून तक लाइसेंस चेकिंग अभियान चलेगा।
एलयू में नकल करते पकडे गए 65 छात्रों की परीक्षा निरस्त
लखनऊ। विश्वविद्यालय ने नकल करते पकड़े गए 65 छात्रों की पूरी परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इसमें बीए, बीएससी, बीएससी ऑनर्स कृषि, एमए, एमएससी और एमएचए के छात्र शामिल हैं।एलयू ने विषम सेमेस्टर दिसम्बर 2022 के तहत नकलची छात्रों की पूरी परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया है। यह ऐसे छात्र हैं जिन्हें उड़ाका दल ने रंगे हाथों नकल करते पकड़ा था। इसमें बीए प्रथम सेमेस्टर के ग्यारह, तीसरे के सोलह और पांचवे के छह छात्र हैं। एमए प्रथम सेमेस्टर के दो और तृतीय के तीन छात्र हैं। एमएचए तीसरे सेमेस्टर का एक छात्र और एमएससी प्रथम व तीसरे सेमेस्टर के सात छात्रों की परीक्षा निरस्त की गई है। साथ ही बीएससी तृतीय सेमेस्टर के तेरह और बीएससी ऑनर्स कृषि के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर छह छात्र सम्मिलित हैं।
अब चार जुलाई तक भरे जाएंगे यूजी फॉर्म
एलयू में केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था के तहत जारी स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल प्रोग्राम में आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी चार जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। पहले यह तिथि 22 जून तय की गई थी। साथ ही प्रवेश परीक्षा के लिए घोषित की गई तारीख को अगली तिथि की घोषणा तक स्थगित कर दिया गया है। स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी एलयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन पेज से कर सकते हैं। प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएं एडमिशन ब्राउचर से मिल सकेगी। गौरतलब है कि एलयू या सम्बद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
बीवोक व बीएफए का रिजल्ट जारी
एलयू ने विषम सेमेस्टर दिसंबर 2022 के तहत बीवोक रिन्यूबल एनर्जी व सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट और बीएफए टेक्सटाइल डिजाइन के पांचवे सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र विवि की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं
लोहिया संस्थान के एक और डॉक्टर ने छोड़ा संस्थान,पूर्व में दो डॉक्टर छोड़कर जा चुके हैं संस्थान
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:लोहिया संस्थान के सर्जिकल गेस्ट्रोइंट्रो सर्जरी विभाग के डॉ. शकील मसूद ने संस्थान छोड़ दिया है। संस्थान प्रशासन की ओर से बताया गया कि डॉ. मसूद ने 15 जून को इस्तीफा दिया था। एक साल के भीतर संस्थान छोड़कर जाने वाले यह तीसरे डॉक्टर हैं। डॉक्टरों के जाने से मरीजों का इलाज लगातार प्रभावित हो रहा है। मरीजों को ओपीडी से लेकर ऑपरेशन की तारीखें दी जा रही हैं।पीजीआई और केजीएमयू की तरह लोहिया के डॉक्टरों को संस्थान नहीं भा रहा है। यही वजह है कि साल के भीतर गेस्ट्रो मेडिसिन से डॉ. प्रशांत और इंडोक्राइन सर्जरी की डॉ. रोमा प्रधान संस्थान छोड़कर जा चुकी हैं। इसके अलावा तीन विभाग रीप्रोडक्टिव मेडिसिन, रेस्पेरेट्री मेडिसिन और क्रिटिकल केयर मेडिसन में कोई स्थायी डॉक्टर नहीं है। लोहिया संस्थान में आरक्षण के चक्कर में डॉक्टरों की भर्ती लम्बे समय से हो नहीं पा रही हैं। ऐसे में संस्थान संविदा पर डॉक्टरों से काम चला रहा है। इन विभागों में संविदा पर तैनात डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। डॉ. मसूद वर्ष 2006 में लोहिया संस्थान की स्थापना से तैनात थे। वह 17 वर्ष से संस्थान में सेवाएं दे रहे थे। उनके अचानक इस्तीफा देकर जाने से हर कोई हैरान है।
इनको मिली जिम्मेदारी
डॉ. शकील के पास गेस्ट्रोमेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष थे। इनके संस्थान से जाने के बाद संस्थान प्रशासन ने पीडियाट्रिक्स विभाग के डॉ. पीयूष उपाध्याय को गेस्ट्रो मेडिसिन का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं गर्मियों की छुट्टी तक जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. विकास सिंह को गेस्ट्रो सर्जरी विभाग के कार्यकारी विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
लखनऊ, स्कूलों में आयोजित अन्तराष्ट्रीय योग कार्यक्रम में भाग नहीं लेने वाले शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारियों से उनके क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों के बारे में पूरी जानकारी तीन कार्य दिवस में तलब कर ली गई है।पूर्व में स्कूल महानिदेशालय की ओर से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर प्राइमरी स्कूलों के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया था कि अपने विद्यालयों में योग दिवस से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कर जियो टैग के माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल पर फोटो अपलोड करें। बताया जाता है कि स्कूल मुख्यालय में लगातार आ रही सूचनाओं में कई जिलों के तमाम स्कूल ऐसे हैं, जहां एक चौथाई से लेकर आधे स्टाफ व शिक्षक तक योग दिवस कार्यक्रम से नदारत थे। यह स्थिति तब है कि जबकि एक सप्ताह पहले से इस बारे में विभिन्न माध्यमों सभी को सूचनाएं प्रेषित कर दी गई थी। ऐसे में अब जिन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के फोटो एवं प्रमाण पत्र नहीं हैं, उनके नाम नोटिस जारी की जा रही है या करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।कई जिलों में तो खण्ड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी है जबकि अन्य जिलों में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के अन्तिम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। इस बीच चित्रकूट समेत कुछ अन्य जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों से योग दिवस कार्यक्रम में अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सूची समेत आख्या तीन दिन के भीतर उनके कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि योग दिवस कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए गए शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही।
विषय विशेषज्ञ बनेंगे समाज कल्याण के अफसर, लेना होगा प्रशिक्षण
लखनऊ। प्रदेश का समाज कल्याण विभाग अमृत काल के इस वित्तीय वर्ष को ‘विशेषज्ञता वर्ष के रूप में मनायेगा। विभाग को अमृत काल में आगे बढ़ने के लिए ग्लोबल स्तर की विशेषज्ञता की जरूरत होगी। जिसके लिए राजनैतिक रूप से चयनित मंत्री, मंत्रालय में कार्य करने वाले आईएएस व अन्य अधिकारी और निदेशालयों व कॉरपोरेशनों में कार्य करने वाले विशेषज्ञ, अधिकारी या कर्मी, प्रत्येक को अपनी विशेषज्ञता का विकास करना होगा।इसके लिए समाज कल्याण निदेशालय में गुरुवार को मंत्रीअसीम अरुण की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें वीसी के माध्यम से सभी जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में विशेषज्ञता के स्तम्भ चिन्हित किए गए, विशेषज्ञता विकसित करने और उसका उपयोग करने के साथ ही संबंधित को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया गया। इसके तहत विभागीय अधिकारी व मंत्री अपनी रूचि के अनुरूप सामाजिक क्षेत्र के किसी एक स्तम्भ को चुन कर उसमें विशेषज्ञता हासिल करेंगे। विशेषज्ञता के लिए अधिकारी देश भर के किसी भी संस्थान से प्रशिक्षण ले सकते हैं। ‘विशेषज्ञता वर्ष मानाने को लेकर विस्तृत कार्ययोजना क्या होगी, इसके लिए विभागीय मंत्री असीम अरुण ने समाज कल्याण निदेशक को पत्र भी लिखा है।
रूचि का क्षेत्र चुन सकते हैं अधिकारी
बैठक में निर्णय किया गया कि वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर, वंचित वर्गों के शिक्षा के प्रबंध या नीतियाँ, वंचित वर्गों के लिए स्वावलंबन संबंधी नीतियां, सीएसआर, अफर्मेटिव एक्शन, सामाजिक कार्य संबंधी नीतियों का निरूपण आदि विषयों को विशेषज्ञता के लिए रखा गया है।कोई भी अधिकारी अपनी रूचि के अनुसार एक क्षेत्र को चुन कर उसमें विशेषज्ञता हासिल कर सकता है। विभागीय मंत्री असीम अरुण ने बताया कि विशेषज्ञता के लिए अधिकारी स्व-अध्ययन के साथ राष्ट्रीय स्तर के संस्थाओं में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारी ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते है।
विशेषज्ञता का होगा उपयोग
विशेषज्ञता विकसित होने के बाद अधिकारियों को उनकी रूचि के अनुसार नियुक्ति दी जा सकती है। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञ समितियों में भी शामिल किया जा सकता है।
एलयू: एपीओ परीक्षा में लॉ के दस छात्र हुए सफल
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के दस छात्रों ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा में सफलता हासिल की है। कुल 69 पदों में से 10 पद विधि संकाय के पूर्व और वर्तमान छात्रों ने प्राप्त किए हैं।एलयू के विधि संकाय के दस पूर्व और वर्तमान छात्रों ने सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा में विश्वविद्यालय का नाम बढाया है। इसमें शुभम दीक्षित, कमलकांत तिवारी, नीरज यादव, पल्लवी भारती, बृजेश कुमार पटेल, मोहम्मद जुनैद, अनन्या वर्मा, अभिषेक कुमार यादव, शिवम कुमार और जागृति शामिल हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार विधि संकाय के छात्र सफलता के शिखर को छू रहे हैं। इससे एलयू को नाम पूरे देश में आगे बढ रहा है। विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. बंशीधर सिंह ने बताया कि एलयू का विधि संकाय सतत रूप से अपनी गुणवत्ता को सिद्ध कर रहा है इसी कारण से यह देश के प्रमुख संस्थानों में से एक बना हुआ है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सफल छात्रों को बधाई दी।
सीएचएसएल 2022 टीयर-2 परीक्षा 26 जून को
प्रयागराज। एसएससी की सीएचएसएल 2022 टीयर-2 परीक्षा 26 जून को दो पालियों में होगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। गुरुवार को आयोग ने परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां जारी कर दी हैं।एसएससी के मध्य क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश और बिहार के 41 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसके लिए कुल 13016 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें सबसे अधिक 12 परीक्षा केंद्र पटना में बनाए गए हैं। यहां सर्वाधिक 3654 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं सबसे कम परीक्षा केंद्र आरा, भागलपुर, मेरठ और पूर्णिया में बनाए गए हैं। इन सभी शहरों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें आरा में 215, भागलपुर में 113, मेरठ 537 और पूर्णिया में 394 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके अलावा कानपुर के सात केंद्रों पर 2750, लखनऊ के आठ केंद्रों पर 2258, मुजफ्फरपुर के तीन केंद्र पर 1134, प्रयागराज के सात केंद्रों पर 1952 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में सुबह नौ बजे से बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से टाइपिंग टेस्ट होगा।
ट्रांसजेंडर के लिए कितने टॉयलेट बनवाए? हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट
प्रयागराज।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रांस जेंडर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2014 में दी गई मान्यता के बाद उनके लिए प्रदेश में टॉयलेट बनवाए जाने के संदर्भ में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी एवं न्यायमूर्ति गजेंद्र कुमार की खंडपीठ ने ह्यूमन राइट्स लीगल नेटवर्क के साथ मानवाधिकार का प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न विश्वविद्यालयों के विधि छात्रों की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। विद्यापीठ पुणे, एमिटी नोएडा एवं शंभूनाथनाथ लॉ कॉलेज प्रयागराज के विधि छात्र विशाल द्विवेदी, दर्शन गुप्ता, शशांक दीक्षित, ईशी द्विवेदी, कुलदीप कुमार, विद्यम शुक्ल और आशीष रंजन भारती ने जनहित याचिका दाखिल कर थर्ड जेंडर के स्वास्थ्य अधिकारों एवं उनके लिए विशिष्ट शौचालयों के निर्माण के लिए समादेश देने की मांग की है।जनहित याचिका के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में नालसा के केस में उनको थर्ड जेंडर के रूप में मान्यता दी थी और कहा था इन्हें संविधान में दिए गए सभी अधिकारों को प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसके अतिरिक्त उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और उसके लिए विशिष्ट शौचालय बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार और स्थानीय निकायों को आदेश दिए थे। कहा गया कि प्रयागराज में थर्ड जेंडर की आबादी आठ हजार से ज्यादा है लेकिन दस वर्ष बीत जाने के बाद भी इन्हें कुछ भी नहीं दिया गया है। इन्हें हर स्तर पर अपमानजनक स्थितियों व भेदभाव का सामना करना पड़ता है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि 10 वर्षों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं हुआ। मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।
शिक्षकों का निदेशालय पर क्रमिक अनशन
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया में शिक्षकों का ऑनलाइन माध्यम से ही स्थानांतरण आदेश निर्गत किए जाने, वर्तमान में उपलब्ध समस्त रिक्तियों के सापेक्ष शिक्षकों को ऑनलाइन स्थानांतरण का अगला अवसर दिए जाने तथा शिक्षकों को म्यूच्यूअल स्थानांतरण का भी अवसर दिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षा निदेशालय पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। लालमणि द्विवेदी ने कहा कि जब दुनिया के सारे काम बहुत तेजी से ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से किए जा रहे हैं, शिक्षकों की छुट्टियां, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका, शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षकों का वेतन और फंड सब कुछ ऑनलाइन कर दिया गया है, तब शिक्षकों के स्थानांतरण में ऑनलाइन माध्यम से पूरी हो चुकी प्रक्रिया में ऑफलाइन आदेश जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर डॉ. आद्या प्रसाद मिश्र, डॉ. सुनील कुमार शुक्ल, अवधेश सिंह, अनुराग पांडे आदि मौजूद रहे।
राज्य विवि: पीएचडी में जल्द शुरू होगा प्रवेश
प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय में जल्द ही पीएचडी में प्रवेश शुरू होगा। आठ जून को इंटरव्यू पूरा हो चुका है। जल्द ही रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसबार मंडल के राजकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में भी पीएचडी होगी। विदित हो कि 24 विषयों में पीएचडी की 535 सीटों पर प्रवेश होने हैं। प्रवेश के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 1887 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 828 परीक्षार्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए थे। वहीं, राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएएमएएस, बीयूएमएस और पैरोमेडिकल महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेशित परीक्षार्थियों के सप्लीमेंट्री एवं रेगुलर परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय कुमार के अनुसार बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएससी (नर्सिंग) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रथम वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा एवं द्वितीय वर्ष की सप्लीमेंट्री व रेगुलर परीक्षा और बीएएमएस, बीयूएमएस एवं बीएससी (नर्सिंग) तृतीय वर्ष की सप्लीमेंटरी परीक्षा एवं अंतिम वर्ष की सप्लीमेंट्री व रेगुलर परीक्षा के लिए 23 जून तक फॉर्म भरे जाने हैं।
44669 विद्यार्थी देंगे यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को होगी। बोर्ड सचिव ने गुरुवार को तिथि की घोषणा कर दी है। इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 44669 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट के लिए 18400 और इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 26296 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 8 से 11.15 बजे तक होगी। इसमें 10वीं की इंप्रूवमेंट परीक्षा होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक होगी। इसमें 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा होगी। परीक्षा सूबे के 75 जनपदों के मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए सात जून तक आवेदन लिए गए थे।यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार परीक्षा जिला मुख्यालयों पर डीआईओएस द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। बताया कि परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे या पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर हासिल कर सकेंगे। परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल या किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित रहेगा। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंच जाना है। परीक्षा कक्ष में वाइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे और राउटर पूरी तरह एक्टिव रहेंगे। प्रश्नपत्रों को स्ट्रांग रूम में डबल लॉकयुक्त आलमारी में ही रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेंगे।
बीएसए का वीडियो वायरल : खुद को गड़ेरिया और शिक्षकों की तुलना भेड़-बकरियों से की
प्रयागराज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परेड मैदान में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों की अनुशासनहीनता पर आहत बीएसए प्रवीण तिवारी खुद की तुलना गड़ेरिया और शिक्षकों की भेड़ से कर बैठे। उनका यह ऑडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।वायरल ऑडियो में बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं घूम-घूम कर बोल रहा हूं कि सेल्फी मत लो, अभी चलकर बैठ जाओ, दस मिनट में सभी को छोड़ देंगे। आपको मजा आता है तो दैट्स ओके, मैं आपके बारे में नहीं सोचूंगा। मेरी टीम के खंडशिक्षा अधिकारी भी आपके बारे में नहीं सोंचेगे। इस दौरान बीएसए ने एआरपी टीम के प्रति भी नाराजगी जाहिर की।
2.10 लाख अभ्यर्थियों के लिए प्रयागराज में मिलेंगी बसें
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी तथा समाज कल्याण पर्यवेक्षक की 25-26 जून को प्रस्तावित पुनर्परीक्षा के लिए सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे से विशेष बसों का संचालन होगा। यह बसें अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र वाले जिलों तक पहुंचाएगी। दो लाख 10 हजार अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराएगा। 25 जून से 27 जून तक बसों का संचालन होगा। अभ्यर्थियों की सुविधा व बसों की व्यवस्था के लिए 13 कर्मचारियों को सिविल लाइंस व चार कर्मचारियों को जीरो रोड बस अड्डे पर तैनात किया जाएगा। संचालन व्यवस्था की निगरानी के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां चार कर्मचारी चौबीस घंटे मौजूद रहेंगे। प्रयागराज से 100 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। जबकि 100 अन्य बसों के फेरे बढ़
मौसम:आज से दो दिन तक यूपी में बारिश के आसार
लखनऊ। प्रदेश में आगामी 28 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। दो दिन में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। बीते चौबीस घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश रिकार्ड की गई।सबसे अधिक 29 सेंटीमीटर बारिश हमीरपुर के राठ में रिकार्ड की गई। महोबा में 16, चरखारी में 14, झांसी के मउरानीपुरी में 12, कानपुर नगर में 11, फतेहपुर के बिंदगी में 11, झांसी में 5 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |