वाराणसी में जुलाई में शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण, 400 करोड़ की लागत वाले ग्राउंड में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
वाराणसी में जुलाई में शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण, 400 करोड़ की लागत वाले ग्राउंड में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
वाराणसी। जिले के गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण जुलाई माह से शुरू होगा। 400 करोड़ की लागत से 32 एकड़ क्षेत्रफल में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। ग्राउंड में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) और बीसीसीआई के अनुबंध के बाद स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। यूपीसीए एपेक्स कमेटी की बैठक में इसको हरी झंडी मिल चुकी है। यूपीसीए के अधिकारियों के अनुसार गंजारी में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम के टेंडर की प्रक्रिया जून के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय काल में वाराणसी का चतुर्दिक विकास किया जा रहा है। आध्यात्मिक नगरी में मठ-मंदिरों का कायाकल्प हो रहा है। वहीं व्यापार, खेल समेत अन्य क्षेत्रों में सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसी क्रम में बंजारी में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |