अवध सूत्र पर मुख्य समाचार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर मुख्य समाचार
लखनऊ- 1 जून से शुरू होगी ‘हर घर कैमरा’ योजना, अपराध पर लगाम लगाने को लेकर शुरुआत, जनता,पार्षद,प्रधान को पुलिस योजना से जोड़ेगी, CCTV कैमरे लगाने के लिए पुलिस करेगी प्रेरित, कैमरा लगाने वालों को पुलिस करेगी सम्मानित.
लखनऊ- IET पलक्कड़ के विद्यार्थी पहुंचे सीएम आवास, विद्यार्थियों के डेलीगेशन ने सीएम से भेंट की, 5 केडी CM आवास पहुंचकर की शिष्टाचार भेंट, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला डेलीगेशन.
लखनऊ- नवनिर्वाचित मेयर और चेयरमैन की 1 दिवसीय कार्यशाला, प्रदेश में पहली बार ऐसी कार्यशाला का हो रहा आयोजन, 1 जून मेयर, चेयरमैन की एक दिवसीय कार्यशाला होगी, नगरीय निकायों के विकास के संबंध में जानकारी दी जाएगी, नगरीय स्वशासन के संवैधानिक,प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी.
लखनऊ- नागरिक सुविधा दिवस में आवंटी की शिकायत पर एक्शन, दूसरे को आंवटित फ्लैट में रह रहा कर्मचारी निलंबित हुआ, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने की शिकायत पर की कार्रवाई, सालों से लंबित रजिस्ट्री के 3 प्रकरणों में मौके पर कॉस्टिंग, 65 प्रकरणों में से 19 प्रकरणों का मौके पर किया निस्तारण.
लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा कल, सुबह 8 बजे लखनऊ से काजीपुर तेलियानी होंगी रवाना, कल काजीपुर तेलियानी में 10 बजे पहला कार्यक्रम , हाजीपुर में जनसंवाद विकास यात्रा में होंगी शामिल , नौनार,बारा,केशवपुर ,पृथ्वीपुर,सिरसिरा में विकास यात्रा, घूरनपुर रग्धूपुर, में जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम.
लखनऊ- मुंबई की ठाणे पुलिस पहुंची राजधानी लखनऊ, ठाणे पुलिस ने बिल्डर सौरभ मिश्रा को किया अरेस्ट, गुडंबा पुलिस के साथ मिलकर की गिरफ्तारी, कंस्ट्रक्शन कराने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, पीड़ित ने ठाणे थाने में दर्ज कराई थी सौरभ पर FIR, लखनऊ में जानकीपुरम इलाके में रह रहा था सौरभ, गुडंबा पुलिस के साथ मिलकर की गिरफ्तारी, ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर हुई मुंबई पुलिस रवाना.
लखनऊ- बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की इमारत सील, शारदानगर के रतनखंड में बिल्डिंग हुई सील, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सील की बिल्डिंग
अतीक अहमद का करीबी है बिल्डर मो.मुस्लिम.
लखनऊ- युवक की जान बचाने वाली पुलिस कर्मी सम्मानित, DGP ने पुलिस टीम को प्रशस्ति देकर किया सम्मानित, हमीरपुर के मौदहा पुलिस टीम को किया सम्मानित, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सुसाइड करने जा रहा था, आत्महत्या करने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर लेट गया था, पुलिस की सतर्कता के चलते युवक की बची जान.
लखनऊ- राजकीय आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन कल, टाटा समेत 15 प्रतिष्ठित कम्पनियों के आने की सम्भावना, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में आयोजन.
लखनऊ- IIT पलक्कड़ के विद्यार्थी पहुंचे सीएम आवास, विद्यार्थियों के डेलीगेशन ने सीएम से भेंट की, 5 केडी CM आवास पहुंचकर की शिष्टाचार भेंट, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला डेलीगेशन.
हमीरपुर- तालाब में नहाने गई बच्ची की डूबकर हुई मौत, ननिहाल में गर्मियों की छुट्टी बिताने आई थी बच्ची, पुलिस को बिना सूचना दिए किया अंतिम संस्कार, जलालपुर इलाके के ममना गांव का मामला.
गोरखपुर- ADG रेल जेएन सिंह के मार्गदर्शन में सफलता, 2 तस्करों के पास भारी मात्रा में सोना किया बरामद, अमित वर्मा और नेहा वर्मा के पास से किया बरामद, लगभग 2 किलो 100 ग्राम के सोने के 17 बिस्कुट बरामद, अनुमानित कीमत लगभग 1.26 करोड़ बताई जा रही, रेलवे स्टेशन के पार्शल कार्यालय के पास का मामला.
अयोध्या- युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सजा, मोहम्मद जमशेद को 12 वर्ष की सजा सुनाई, कोर्ट ने एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया, फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम ने सुनाया अपना फैसला, 2020 में थाना पटरंगा के सिदौली गांव में हुई थी वारदात, आरोपी को भेजा गया मंडल कारागार.
फिरोजाबाद- एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने किया निरीक्षण, पुलिस लाइन,पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों,पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, रामगढ़ एवं थाना टूंडला का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी, लॉ एंडऑर्डर के लिये सभी थानाध्यक्षों को दिए निर्देश.
कौशांबी- ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराया , हादस में ट्रैक्टर में लगी आग,ड्राइवर की जलकर मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , पश्चिम शरीरा क्षेत्र के कटरी बालू घाट का मामला.
बस्ती – तेज रफ्तार कार ने 2 मजदूरों को कुचला, हादसे में एक मजदूर की मौत,दूसरा गंभीर, कार सवार फैजाबाद की ओर हुआ फरार, पुरानी बस्ती के मोदू पेट्रोल के सामने की घटना.
मऊ- वाहनों पर ब्लैक फिल्म को लेकर चेकिंग अभियान, सिटी मजिस्ट्रेट,आरटीओ,पुलिस के नेतृत्व में अभियान, गाड़ियों किसी से से उतारी गई ब्लैक फिल्म, 10 गाड़ियों से उतारी गई ब्लैक फिल्म,25 हजार जुर्माना, सड़क पर खड़े वाहन मालिकों को दी गई चेतावनी.
बागपत- घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, पड़ोसी युवक ने की महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर महिला से की मारपीट, तमंचा सटाकर मारने का लगाया आरोप, पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग, पीड़िता की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस, सिंघावली अहीर के एक गांव का मामला.
फर्रुखाबाद – पूर्व विधायक को एक और झटका, पूर्व विधायक विजय सिंह को 3 साल की सजा, कोर्ट ने 8 लाख रुपये का लगाया जुर्माना , 9 साल बाद MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला , सिपाही की मौत के मामले में दर्ज हुआ था मुकदमा, ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्या मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक, फतेहगढ के एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला.
कानपुर – शोरूम की लिफ्ट में डेढ़ घंटे तक फंसा रहा स्टाफ, ऑक्सीजन कम होने से युवक की हालत बिगड़ी, शोरूम में लाइट जाने से डेढ़ घंटे लिफ्ट फंसी रही, प्रबंधन की बड़ी लापरवाही से लिफ्ट में फंसा युवक, पनकी थाना क्षेत्र में स्थित कार शोरूम का मामला.
अमेठी- 3 दिन पहले कांग्रेस नेता की हत्या का मामला, पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मृतक के भाई से अभियुक्तों का हुआ था विवाद, जामो थाना क्षेत्र के चौधरीपुर गांव का है मामला.
सम्भल- सब्जी मंडी में दुकानदार पर सांड का हमला, सांड के हमले में सब्जी विक्रेता गंभीर घायल, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बवराला कस्बा की बताया जा रहा वीडियो.
बस्ती – दबंग ने गरीब के छप्पर में लगाई आग, छप्पर समेत अनाज जलकर हुआ खाक, 19 क्विंटल गेंहू, 15 क्विंटल भूसा राख, 2 क्विंटल सरसों छप्पर में जलकर राख, पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार, एसपी ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन, नगर थाना क्षेत्र के पोखरनी गांव का मामला.
बांदा- पुलिस मुठभेड़ के बाद 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश मौके से हुआ फरार, दूसरे की तलाश, गोकशी मामले में फरार चल रहे थे मोबीन,सलीम, 25-25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए, दोनों बदमाशों को खंगार चौराहे से किया गिरफ्तार.
कुशीनगर- युवती का शव मिलने का मामला, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम, 24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने कुशीनगर के बुद्धा मार्ग को किया जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग, कसया के झूंगवा भर टोली निवासी थी युवती.
बदायूं – जिला अस्पताल में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, अस्पताल में भर्ती युवक की प्रेमिका का ड्रामा, आज जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था युवक, एक साल से पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी युवती, सिविल लाइन के एक मोहल्ले में रह रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, जिला अस्पताल पहुंचकर प्रेमिका ने किया हंगामा, सदर कोतवाली के जिला अस्पताल का मामला.
बागपत- रास्ते से बुग्गी हटाने को लेकर हुआ विवाद, बुग्गी चालक और गाड़ी चालक में हुआ विवाद, बुग्गी चालक ने गाड़ी चालक से की मारपीट, घायल गाड़ी चालक ने पुलिस को दी तहरीर,तहरीर के आधार पर जांच में जुटी पुलिस, सिंघावली अहीर क्षेत्र के डोला गांव का मामला.
बिजनौर- शराब के नशे में धुत मज़दूर ने खुद को लगाई आग, आग लगने से 70 फीसदी झुलसा मज़दूर, मज़दूर को सीएचसी में कराया भर्ती हालत नाज़ुक, ईंट भट्ठा पर करता था झुलसा युवक मजदूरी, थाना अफजलगढ़ के ईंट भट्ठा इलाके का मामला.
बदायूं – बच्चे के शव को दफनाने को लेकर विवाद, ग्रामीण बच्चे के शव दफनाने का कर रहे विरोध, गंगा में नहाने के दौरान हुई थी बच्चे की मौत, खेत में बच्चे का शव दफनाने पर अड़े परिजन, सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस, उसहैत क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर का मामला.
कानपुर देहात – प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई, प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी पर हमला हुआ था, लड़की के परिजनों ने युवक को पीटा था, मारपीट कर युवक पर चाकू से किया था हमला, प्रेमी युवक गंभीर रूप से हुआ था घायल, हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, थाना रूरा क्षेत्र के डगराहा गांव का मामला.
कानपुर देहात – प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई, प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी पर हमला हुआ था, लड़की के परिजनों ने युवक को पीटा था, मारपीट कर युवक पर चाकू से किया था हमला, प्रेमी युवक गंभीर रूप से हुआ था घायल, हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, थाना रूरा क्षेत्र के डगराहा गांव का मामला.
कानपुर देहात- खाने बनाते समय 4 घरों में लगी आग, तेज हवा से आग ने लिया विकराल रूप, कई घरों को आग ने चपेट में लिया, सामान,कपड़े समेत अनाज जलकर राख, आग की लपटें देख गाँव मे मचा हड़कंप, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, अमराहट के जामऊ बांगर गांव की घटना.
बागपत- डीजे पर डांस करने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, बारात में चढ़त के दौरान हुआ था विवाद, झगड़े में एक ही पक्ष के दो युवक घायल, घायल युवकों को अस्पताल में कराया भर्ती, रमाला क्षेत्र के किशनपुर गांव का मामला.
प्रतापगढ़- बेल्हा देवी के सई तट पर हुई महाआरती, काशी से आए पुरोहितों ने की आरती, करीब 11551 दीपो से जगमग हुआ घाट, बेल्हा देवी मंदिर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांसद संगमलाल गुप्ता, विधायक राजेंद्र मौर्य हुए शामिल, गंगा दशहरा महोत्सव में जुटे हजारों श्रद्धालु.
उन्नाव – पुलिस प्रताड़ना से झुब्ध किशोरी ने लगाई फांसी, पुलिस चौकी से घर पहुंची किशोरी ने लगाई फांसी, घर पहुंच कमरे में लगाई फांसी, परिजनों ने बचाया, प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल भेजा गया, युवक को फोन करने पर दारोगा ने बुलाया था चौकी, पिता के सामने ही किशोरी,उसकी मां से की मारपीट, अजगैन के नवाबगंज चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप.
अमरोहा- नौकर बना शैतान, मालिक को दी दर्दनाक मौत, फावड़े से काटकर मालिक का निर्मम हत्या की, नौकर ने फावड़े से वार कर मालिक की हत्या की, हत्या कर भाग रहे नौकर को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने आरोपी नौकर को हिरासत में लिया, दर्दनाक हत्या से गांव में दहशत का माहौल, पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है नौकर, बछरांयू थाना क्षेत्र के छजुपुरा गांव का मामला.
आगरा – उधार के पैसे मांगना व्यापारी को पड़ा भारी, दबंगों ने व्यापारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, व्यापारी के कपड़े भी दबंगों ने फाड़े, व्यापारी हुआ घायल,पहुंचा थाने, पुलिस ने व्यापारी को मेडिकल के लिए भेजा, ट्रांस यमुना थाने के सती नगर का मामला.
बदायूं- थाना उघैती क्षेत्र में जमकर हो रहा अवैध खनन, अवैध खनन का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल, अवैध खनन कराने का उघैती पुलिस पर आरोप, उघैती थाने के ड्राइवर मुकेश सोलंकी पर का आरोप, ड्राइवर मुकेश सोलंकी वसूली करने का आरोप.
कानपुर देहात – अवैध डीजल ले जाते दो युवक गिरफ्तार, थाना बरौर पुलिस ने युवकों को किया अरेस्ट, 1240 लीटर अवैध डीजल ले जाते समय गिरफ्तार, गांव बहरई तिराहे पर पुलिस ने किया गिरफ्तार.
रामपुर – झूठी शिकायत करना एक शख्स को पड़ा महंगा, डीएम ने थानेदार से कहा,’इनके खिलाफ करें कार्रवाई’, थाना टांडा इलाके का रहने वाला है शख्स, खनन की शिकायतें करने आया था व्यक्ति.
हरिद्वार- आज गंगा में मेडल नहीं बहाएंगे पहलवान, नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए मेडल, नरेश टिकैत ने 5 दिन का समय देने की बात कही, पहलवानों ने सरकार को दी 5 दिन को मोहलत, पहलवानों ने नरेश टिकैत को सौंपे मेडल, हरकी पैड़ी से वापस लौटने लगे पहलवान.
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की ज्यादा समस्या, एक दिन में डेढ़ हजार यात्रियों को ऑक्सीजन की समस्या, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही, 63 हजार से अधिक श्रद्धालुओं का उपचार किया जा चुका.
हल्द्वानी- हल्द्वानी में अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, 2 दिन पुराना बताया जा रहा मृतक का शव, हल्द्वानी की बड़ी मंडी के पास मिला अज्ञात शव.
दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का ट्वीट,भारत की बेटियां कह रहीं हैं-मल्लिकार्जुन, ‘पुलिस और तंत्र’ अब पवित्र नहीं रहा-मल्लिकार्जुन, ‘पिछले दिनों में बेटियों के साथ क्या हुआ सबने देखा’, मोदी जी,महिला सम्मान का लंबा लेक्चर देते हैं-खरगे, पर यौन शोषण का आरोपी को पूरा संरक्षण है-खरगे, ‘आखिर क्या जिद है,बेटियों को न्याय क्यों नहीं मिल सकता?’ , क्यों बेटियों को ही कठघरे में खड़ा किया गया है?-खरगे.
दिल्ली- 30 मई से 30 जून तक BJP का महासंपर्क अभियान, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर को दिल्ली की जिम्मेदारी मिली, दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों का जिम्मा एस जयशंकर को, विजय रुपाणी को दिल्ली की 3 लोकसभा सीट का जिम्मा.
दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, रेसलर्स के मामले पर केजरीवाल का ट्वीट, पूरा देश स्तब्ध है- सीएम केजरीवाल, पूरे देश की आंखों में आंसू हैं- केजरीवाल, मेडल गंगा में प्रवाहित करने पहुंचे थे खिलाड़ी.
चंडीगढ़- पंजाब के सीएम भगवंत मान का ट्वीट, रेसलर्स के मामले पर सीएम मान का ट्वीट, हमारे खिलाड़ी केंद्र सरकार से दुखी- मान, पदक गंगा में बहाने को मजबूर-CM मान, ये देश के लिए बहुत शर्मनाक- सीएम मान, समय रहते आवाज उठाना बहुत जरूरी-मान, नहीं तो अगली बार लोकतंत्र की अस्थियां बहानी होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |