अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- विकास नगर के अमन गौतम की मौत का मामला,हाईकोर्ट ने पीड़ित परिवार की याचिका का संज्ञान लिया ,पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कोर्ट में पेश करने के आदेश ,कोर्ट ने सरकार से याचिका को लेकर उत्तर देने को कहा ,याचिका में पुलिस कार्रवाई,पोस्टमार्टम प्रक्रिया पर उठे सवाल,मामले की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग , पुलिस की कस्टडी में हुई थी अमन गौतम की मौत।
लखनऊ- 50 हजार का इनामी शाइन सिटी का सहनिदेशक अरेस्ट,सहनिदेशक मो.अकरम को पुलिस ने गिरफ्तार किया ,60 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला आरोपी अरेस्ट ,आरोपित साइन सिटी की कंपनी जगुआर में सहनिदेशक था ,साथ ही निदेशक राशिद नसीम का दाहिना हाथ था अकरम,अमेठी के कमरौली जाफरगंज नियांवा का निवासी है अकरम , मो.अकरम को पुलिस ने फन मॉल के पीछे से अरेस्ट किया।
लखनऊ- होमगार्ड पर हमला कर सीज गाड़ी छुड़ाने का प्रयास, ज वाहन छुड़ाने के लिए दबंगों का होमगार्ड पर हमला, मारपीट से बचने के लिए होमगार्ड वीडियो बनाने लगा, दबंगों ने मोबाइल तोड़ा,जान से मारने की धमकी दी, राहीगीरों के मदद के लिए आने पर भागे दबंग आरोपी, पारा कोतवाली क्षेत्र के बुद्धेश्वर चौराहे का मामला।
लखनऊ- विधायक राजेश्वर सिंह डिजिटल शिक्षा को दे रहे बढ़ावा ,रेड रोज पब्लिक स्कूल में 10 कम्प्यूटर प्रदान किए गए ,टल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 10 कंप्यूटर दिए ,रेड रोज स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे थे राजेश्वर सिंह ,‘स्मार्ट सिटी,ग्रीन एनर्जी, प्रदूषण मुक्ति में आगे आए युवा’, ‘युवाओं में पहाड़ों को हिलाने,विश्व को बदलने की शक्ति है।
लखनऊ- यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान,9 विधानसभा सीटों पर 149 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा ,मीरापुर में सबसे अधिक 34 प्रत्याशियों ने किया नामांकन , खैर में सबसे कम 6 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।
उन्नाव- पुलिस जांच में फर्जी निकली लूट की घटना,शिकायतकर्ता के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई ,पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी ,6 लाख लूट की शिकायत पर चकरघिन्नी बनी पुलिस ,SP,ASP समेत 2 थानों की पुलिस जांच में जुटी थी ,शिकायतकर्ता ने गुमराह किया कार्रवाई होगी-पुलिस ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने CCTV से जुटाए थे साक्ष्य ,बाइक सवार 3 लोगों पर दर्ज कराया था मुकदमा ,पवन यादव फैंटेसी गेमिंग में 17 लाख हारा है-पुलिस ,ससुराल से उधार लेकर 6 लाख भी गेमिंग में हारा-पुलिस , उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र का है मामला।
बुलंदशहर- रामघाट थाना पुलिस कर्मियों का राजनीति का अड्डा बना,मगढ़ थाने की एक और ऑडियो वायरल हो रही , ऑडियो में दरोगा अविनाश राणा होटल स्वामी को धमका रहे, होटल स्वामी को CCTV की DVR डिलीट करने की दी धमकी,रामघाट थाने के पुलिसकर्मियों में मनमुटाव से ऑडियो वायरल,रामघाट थाना प्रभारी और गाड़ी चालक चढ़े राजनीति की भेंट ,ईमानदार SSP की छवि को रामघाट पुलिस कर रही है धूमिल ,CCTV डीवीआर से खुल सकती है रामघाट पुलिस की बड़ी पोल।
बागपत- महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला,आरोपी के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज ,पीड़ित की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शरू , रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
बागपत- बागपत में बुखार के साथ डेंगू का प्रकोप , किट जांच में टीम को मिले 40 डेंगू मरीज,एलाइजा जांच में साथ मरीजों की हुई पुष्टि ,सभी मरीजों को अस्पताल में कराया भर्ती , जिला मलेरिया अधिकारी सावित्री कुमार ने दी जानकारी।
गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर में CM योगी करेंगे रात्रिविश्राम,कल सुबह मंदिर में पूजा अर्चना और गौ सेवा करेंगे ,सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे रामगढ़ताल ,राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप के कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित ,विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को करेंगे पुरस्कृत।
सहारनपुर – संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत , पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की शुरू,पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया ,महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया , थाना गागलहेड़ी के गांव दीनारपुरा का मामला।
गोरखपुर- गोरखपुर में चलती कार आग का गोला बनी,धूं-धूंकर जली कार, आवागमन रहा बाधित ,कार सवारों ने कूद कर अपनी बचाई जान ,पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर पाया काबू ,गीडा थाना क्षेत्र के राजघाट पुल का मामला।
हाथरस- घनी आबादी में चल रहा नकली घी बनाने का कारोबार,2 स्थानों से नकली घी बनाने की सामग्री,रैफर बरामद ,प्रशासन के छापे से नकली घी बनाने वालों में हड़कंप , थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के बाजारों में हुई छापेमारी।
बागपत- हेड कांस्टेबल पर हमला करने का मामला, पुलिस ने हमले के आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी सुनील ने हेड कांस्टेबल पर किया था हमला ,घटना में इस्तमाल कैंची भी पुलिस ने की बरामद , खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने सुनील को भेजा जेल।
लखनऊ- राजधानी में मंगलवार को डेंगू के 54 और मरीज मिले ,चंदरनगर,अलीगंज,इंदिरानगर,सिल्वर जुबली में डेंगू मरीज मिले ,मोहनलालगंज,गोसाईंगंज और टूड़ियागंज में 2-2 मरीज मिले , जनवरी से अब तक डेंगू के 1732 मरीज मिल चुके।
प्रयागराज- कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष सुरेश यादव को हटाया,नामांकन करने के बाद सुरेश यादव पर कार्रवाई ,फूलपुर से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हैं मुज्तबा सिद्दीकी ,जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने आज किया था नामांकन , यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें पद मुक्त किया।
अयोध्या- दीपोत्सव को लेकर मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने ली बैठक,संतों के साथ प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने की बैठक ,दीपोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर किया मंथन , इस बार 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा दीपोत्सव-शाही।
हरदोई – बहन के घर में बीमार भाई की हुई मौत,मृतक के ससुरालियों ने लगाया हत्या का आरोप ,मृतक की मां, बहन, बहनोई पर लगाया आरोप , शाहाबाद कोतवाली के बुधबाजार का मामला।
महाराष्ट्र- अबू आजमी की MVA गठबंधन को चेतावनी,अबू आजमी का MVA गठबंधन को अल्टीमेटम ,सपा ने महाराष्ट्र चुनाव में 5 सीटों की डिमांड की , 5 सीटें दो वरना 25 पर लड़ेंगे- अबू
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |