22/05/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

ग्रीष्म लहर का प्रकोप जारी, मथुरा-वृंदावन में पारा 46 डिग्री के पार

अधिकांश इलाकों में दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास या इससे अधिक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ग्रीष्म लहर का प्रकोप जारी है। राज्य के अधिकांश इलाकों में तेज धूप, तपन और लू से जनजीवन बेहाल है। रविवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास या इससे अधिक दर्ज हुआ।रविवार को प्रदेश का सबसे गर्म स्थान मथुरा वृंदावन रहा जहां दिन का तापमन 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक था।इसके अलावा आगरा में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक यानि 45.4, चित्रकूट में 45.5, प्रयागराज में 45.7, झांसी में 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 43.2 और वाराणसी में 53.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार सोमवार 22 मई को भी प्रदेश में ग्रीष्म लहर का प्रकोप बना रहेा। मंगलवार 23 मई से मौसम में बदलाव के आसार हैं और गरज-चमक के साथ बारिश व तेज आंधी।

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन शुरू

ऑन लाइन नामांकन की आखिरी तारीख 31 अगस्त

लखनऊ। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से सत्र 2023-24 के इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के ऑनलाइन नामांकन पोर्टल पर शुरू हो गए हैं। इस योजना में किसी भी किसी भी बोर्ड के कक्षा छह से 10वीं तक पढ़ने वाले बच्चे नामांकन कर सकते हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूल इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर बनी अपनी आईडी को लॉग इन कर के छात्र छात्राओं के अधिकतम पांच नवाचारी विचार को अपलोड कर सकते हैं।स्कूलों को छात्रों के नामांकन के लिए सूचना भेज दी गई। नामांकन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। स्कूल के प्रधानाचार्य जिन छात्र और छात्राओं का ऑनलाइन नामांकन करवाएंगे। उनके नाम का किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में सक्रिय बैंक खाता होना जरूरी है। नामांकन करने वाले छात्रों का नावाचारी मॉडल पर कम से कम 150 शब्दों का लेख मॉडल की फोटो भी अपलोड करनी होगी। इसके लिए स्कूल छात्रों के बीच अच्छे विचार पर प्रतियोगिता कराकर चयनित पांच बच्चों के मॉडल का चयन कर नामांकन कर सकते हैं। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि नामांकन के बाद पहले चरण में जिले स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर केन्द्र सरकार प्रति छात्र दस हजार प्रोत्साहन राशि बच्चों के खाते में।

नकल में दूसरे का रोल नंबर भी कॉपी में उतारा

 

एक रोल नंबर की डीएलएड में दो-दो कॉपियां, जांच शुरू

प्रयागराज। कहते हैं नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है। डीएलएड की परीक्षा देने वाले कुछ प्रशिक्षु नकल करने में इतने मगन हो गए कि कॉपी पर दूसरे का रोल नंबर तक उतार डाला। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में एक अभ्यर्थी की दो-दो कॉपी पहुंच गई जबकि नकल करने वाले की कॉपी न मिलने पर उसे परीक्षा से अनुपस्थित कर दिया गया। ऐसे तकरीबन 18 मामलों की जांच चल रही है।परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज ने डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट पिछले साल 11 अगस्त को घोषित किया था। इसकी स्क्रूटनी का परिणाम 30 जनवरी को जारी हुआ। डायट में कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान प्रथम सेमेस्टर के लगभग 18 अभ्यर्थियों की दो-दो कॉपी मिली। जिस पर ये सभी कॉपियां परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को भेज दी गई और इन प्रशिक्षुओं का परिणाम रोक दिया गया।जांच में पता चला कि कुछ प्रशिक्षु ऐसे थे जो अगल-बगल बैठे थे और नकल मारने के चक्कर में दूसरे का रोल नंबर भी उतार डाला। कुछ ऐसी भी कॉपियां मिली हैं जिनकी परीक्षा के बाद जमा होने की आशंका जताई जा रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि संबंधित प्रशिक्षुओं को बुलाकर हस्ताक्षर मिलान करते हुए हकीकत जानने की कोशिश की जा रही है।

 

निजी कॉलेजों ने अलग से जमा कर दीं कॉपियां

इस तरह की गड़बड़ी पहले भी मिलती रही है। पिछले साल गाजीपुर के एक निजी डीएलएड कॉलेज ने चार कॉपियां अलग से जमा कर दी गई थी। उन कॉपियों पर कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर भी अलग थे। इस मामले की भी जांच चल रही है। डायट के लोग तो जांच के लिए पहुंचे थे लेकिन कॉलेज के जिम्मेदार नहीं आए। इस मामले में भी जल्द कार्रवाई होने जा रही है। बरेली के एक कॉलेज ने भी 45 कॉपियां बाद में यह कहते हुए भेज दी थी कि बंडल बनाते समय छूट गई। हालांकि बाद में पता चला कि अलग-अलग विषयों की कॉपियां थी जो अनुचित ढंग से प्रशिक्षुओं को पास करने के लिए भेजी गई थी।

 

पुरानी पेंशन के लिए निकाला मशाल जुलूस

प्रयागराज। केंद्रीय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने रविवार को संयुक्त रूप से मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शिक्षा निदेशालय कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षा परिषद, श्रमिक संघ, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मिनिस्ट्रियल, इंप्लाइज एसोसिएशन गवर्नमेंट प्रेस, लेखा एवं लेखा परीक्षक संघ, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ, सिंचाई संघ, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डिप्लोमा इंजीनियरिंग महासंघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। इस दौरान कर्मचारी हित से जुड़ीं मांगें प्रमुखता से उठाई गईं। जुलूस में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री विनोद कुमार पांडे, आरडी यादव, राग विराग, विनोद कुमार पांडे शिक्षक संघ, बालकृष्ण पांडे, राजकुमार सागर, विकास पांडे राकेश सिंह, महेंद्र पुष्पाकर, शुभम त्रिपाठी, ध्रुव नारायण, अनिल सिंह, विवेक वर्मा, सौरभ गुप्ता, अल्प नारायण सिंह, शशांक मिश्रा आदि मौज

आईपीओ अब तीन दिन में सूचीबद्ध हो सकेगा

नई दिल्ली। शेयर बाजार नियामक सेबी ने आईपीओ की सूचीबद्धता का समय घटाने का प्रस्ताव रखा है। नए प्रस्तावित नियमों में छह दिन की जगह अब तीन दिन में आईपीओ की सूचीबद्धता की बात कहीं गई है। सेबी का कहना है कि ऐसा करने से निवेशक और कंपनी के प्रवर्तकों दोनों को फायदा होगा।नए नियमों में सूचीबद्धता के लिए मियाद टी+6 से घटाकर टी+3 दिन किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। बीते कई सालों से सेबी आईपीओ प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश कर रहा है। उसका सबसे ज्यादा ध्यान छोटे निवेशकों पर रहता है।इसी को ध्यान में रखते हुए सेबी ने आईपीओ के खुलने, आईपीओ के बंद होने और शेयरों की सूचीबद्धता के समय को कम करने का प्रस्ताव किया है। आम लोग तीन जून तक सेबी के इस प्रस्ताव पर अपने सुझाव दे सकते हैं।

 

निवेशकों को लाभ

जल्दी शेयर सूचीबद्ध होने से आवंटन जल्दी होगा। इससे असफल निवेशकों को जल्दी रिफंड मिल जाएगा। वहीं दूसरी ओर शेयर जल्दी आने से खरीद-बिक्री भी जल्दी होगी। इससे ट्रेडिंग करने वालों को भी फायदा होगा। मुनाफावसूली के साथ वह जल्द ही अपना निवेश दूसरी जगह निवेश करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

 

कंपनी को फायदा

इससे कंपनियों को आईपीओ के माध्यम से बाजार से पैसे जुटाने में आसानी होगी। निवेशकों को आईपीओ की अर्जी के बाद जल्दी पैसा या आवंटित शेयर मिल जाएंगे। इस कदम से आईपीओ लाने वाली कंपनी को जुटाई गई रकम का इस्तेमाल जल्दी करने की सुविधा मिलेगी। इससे कारोबार में आसानी होगी।

 

2018 में आया था टी+6 नियम

निवेश आसान बनाने के लिए सेबी ने 2018 में यूपीआई से भुगतान की अनुमति दी थी। इससे छोटे निवेशकों का निवेश बढ़ा है। खुदरा निवेशकों को ध्यान में रखकर सेबी ने छह दिन की सूचीबद्धता सीमा तय।

ईपीएफओ पेंशन का फॉर्मूला बदलने की तैयारी

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) मासिक पेंशन निर्धारण के मौजूदा फॉर्मूले में बदलाव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इसके तहत पूरी सेवा में प्राप्त औसत पेंशन योग्य वेतन के आधार पर मासिक पेंशन निर्धारित करने का प्रस्ताव है।हालांकि, इस बारे में अंतिम निर्णय पेंशन, उसके लिए भुगतान राशि और जोखिम का आकलन करने वाले ‘एक्चुअरी’ की रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा। इस बदलाव से सभी के लिए पेंशन में कमी होने के आसार हैं। मामले से जुड़े सूत्र ने यह जानकारी दी।फिलहाल ईपीएफओ कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के तहत मासिक पेंशन के निर्धारण के लिए पेंशन योग्य वेतन (अंतिम 60 महीने का औसत वेतन) गुना पेंशन योग्य सर्विस/70 फॉर्मूले का उपयोग करता है। सूत्र के अनुसार, ईपीएस (95) के तहत मासिक पेंशन के लिए फॉर्मूले को बदलने का प्रस्ताव है। इसमें पेंशन योग्य वेतन अंतिम 60 महीने के औसत वेतन की जगह पेंशन योग्य सेवा के दौरान प्राप्त औसत पेंशन योग्य वेतन को शामिल करने की योजना है।हालांकि, यह अभी सिर्फ प्रस्ताव के स्तर पर है और इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

 

अंग्रेजी में राहत तो सामान्य ज्ञान में लगाना पड़ा दिमाग

लखनऊ। देश भर के केन्द्रीय विश्वविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी यूजी) में पहले दिन 11219 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। ऑनलाइन परीक्षा के लिए शहर में 15 केन्द्र थे, जहां 12000 छात्र पंजीकृत थे। रविवार की परीक्षा में 781 गैरहाजिर रहे।सीयूईटी के माध्यम से सत्र 2023-24 स्नातक में प्रवेश के लिए लखनऊ से बीबीएयू, एकेटीयू और भाषा विश्वविद्यालय के साथ ही देश भर के 250 विश्वविद्यालय शामिल हैं। अधिकांश छात्र-छात्राओं की कोशिश दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने की है। पहले दिन तीन पालियों में ऑनलाइन परीक्षा हुई। अधिकतर अभ्यर्थियों को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र बेहद आसान लगा और सामान्य ज्ञान का प्रश्न मुश्किल रहा। अंग्रेजी विषय में 50 प्रश्न आए थे, जिनमें 40 के जवाब देने थे। इनके लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं। वहीं सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र के 60 सवालों में से अभ्यर्थियों को 50 प्रश्नों का उत्तर देना था, जिनके लिए 250 अंक निर्धारित किए गए थे। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया गया था।

कई शहरों से पहुंचे लखनऊ

सीयूईटी में शामिल होने के लिए कई जिलों से अभ्यर्थी आए। गाजीपुर से आए अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि उनका सेंटर वाराणसी में दिया जा सकता था लेकिन लखनऊ में बनाया गया। इससे अभ्यर्थियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही गोरखपुर, भदोही, बाराबंकी व अन्य जिलों से अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी के लिए लखनऊ आए थे। कई जिलों से आए अभ्यर्थियों को दूरदराज क्षेत्र में बने परीक्षा केन्द्र पहुंचने में समस्या हुई। कई छात्र गलत परीक्षा केंद्र पहुचे।

एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा चार जून से होगी

लखनऊ। एक जून से एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा प्रारंभ होगी, जो देश के विभिन्न प्रांतों से होकर जाएगी और शिक्षक व कर्मचारियों को जागरूक करेगी। उत्तर प्रदेश में यात्रा चार जून से बलिया से प्रारंभ होगी।अटेवा पेंशन बचाओ मंच की रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी, मंडल व जिला संयोजकों की सिंचाई विभाग के सभागार में आयोजित बैठक में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों का संवैधानिक हक है। जब देश के छह राज्य पुरानी पेंशन लागू कर सकते हैं तो उत्तर प्रदेश क्यों नहीं। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि पेंशन यात्रा उत्तर प्रदेश में चार जून से बलिया से प्रारंभ होकर विभिन्न जिलों से होते हुए उत्तराखंड की ओर प्रस्थान करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय व प्रदेश मंत्री संजय उपाध्याय ने शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों से पेंशन यात्रा को सफल बनाने की अपील की।

 

बीकॉम आनर्स तीसरे सेमेस्टर का परिणाम जारी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीकॉम आनर्स तीसरे सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि लगातार विषय सेमेस्टर के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। रविवार को बीकॉम आनर्स तीसरे सेमेस्टर का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं।

 

मानदेय भुगतान की झूठी सूचना पर एजेंसी को चेतावनी

गोरखपुर। बिजली निगम की निविदा एजेंसी के सुपरवाइजर ने महानगर के चारों खण्ड में तैनात 349 निविदा कर्मियों के पारिश्रमिक भुगतान की झूठी सूचना एसई के वाट्सएप पर दे दी। विद्युत मजदूर संगठन ने एसई को पत्र लिखकर बताया कि अब तक एजेंसी ने 150 निविदा कर्मियों को भुगतान नहीं किया है। शिकायत का संज्ञान लेकर एसई ने एजेंसी को कड़ी चेतावनी दी। भुगतान न होने पर कार्य बहिष्कार की दशा में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने पर फर्म की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।महानगरीय वितरण मंडल के एसई ईं. यूसी वर्मा ने निविदा एजेंसी को लिखे पत्र में कहा है कि फर्म के जिम्मेदार ने व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर बताया कि 349 निविदा कर्मियों के भुगतान हो गया

सरकारी नौकरियों में आरक्षण व बैकलॉग के मौजूदा हालात चिंतनीय-मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने देश व प्रदेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को कथित तौर पर निष्क्रिय किये जाने और बैकलॉग के पद नहीं भरे जाने पर चिंता जताई है। साथ ही मायावती ने दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व झारखण्ड में पार्टी संगठन के क्रियाकलापों और इन राज्यों में पार्टी के जनाधार को और मजबूत करने की बात कही है।मायावती ने रविवार को जारी एक बयान में कहा है कि विभिन्न सरकारों द्वारा सरकारी नौकरियों में आरक्षण को जिस तरह से निष्क्रय बना व निष्प्रभावी बना दिया गया है, वह एससी, एसटी तथा ओबीसी के परिवारों को उद्धेलित कर रहा है। बैकलॉग के पद नहीं भरे जाने से भी इनका सरकार के प्रतिशत अविश्वास बढ़ रहा है। ऐसे में इन वर्गों के बीच बहुजन समाज पार्टी को अपना मिशनरी प्रयास और तेज करना होगा।उन्होंने कहा कि देश या राज्यों में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो खासतौर पर करोड़ों एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समाज के लोगों को न्याय और बराबरी के उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित रखना चिंता का सबब है। उन्होंने कहा कि शिक्षा तथा सरकारी नौकरी में आरक्षण के जरिए उनका जीवन थोड़ा संतृप्त करने के मामले में उनकी उपेक्षा से लोगों में बेचैनी है जो उनकी चिंताओं को और गंभीर बना रहा है।उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि की बदहाल व्यवस्था आदि से लोग त्रस्त हैं मगर सरकारों द्वारा जनहित के इन खास मुद्दों पर समुचित प्रभावी ध्यान नहीं देने से लोग अब अपना रोष चुनाव में भी थोड़ा व्यक्त करने लगे हैं जो लोकतंत्र व देशहित की बेहतरी के लिए शुभ संकेत जरूर है।मायावती ने दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व झारखण्ड में पार्टी संगठन के क्रियाकलापों और इन राज्यों में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के बारे में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। साथ ही इन राज्यों में गरीबों, मजदूरों, उपेक्षितों, शोषितों के जीवन में अपेक्षित बेहतरी के बजाए उनके हालात होते जाने पर दुख व चिंता जताई। उन्होंने केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव, जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ व्यस्त

फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट में आवेदन करने को आज अंतिम मौका

लखनऊ उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में आवेदन करने की अतिंम तारीख 22 मई है। इस इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 मई की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को अगर आवदेन करने में किसी तरह की परेशानी सामने आ रही है तो वह इस इंस्टीट्यूट के हेल्पलाइन नम्बर 7007207691 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही इंस्टीट्यूट की वेवसाइट https://upsifs.org के जरिये भी मदद ले सकते हैं। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. जीके गोस्वामी ने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन कर चुका है और उसमें उससे किसी तरह की गलती हो गई तो उसे अतिशीघ्र सही करवा लें। इसके लिसे भी ऑनलाइन व्यवस्था है। साथ ही हेल्पलाइन नम्बर से भी मदद ली जा सकती है। जिस आवेदक ने फार्म में श्रेणी कॉलम में कुछ नहीं लिखा है तो उसे भी सही करवा लें अन्यथा उसे सामान्य श्रेणी का आवेदक मान लिया जायेगा। इंस्टीट्यूट में कोर्स बीएससी-एमएससी-फोरेंसिक साइंस (इंटीग्रेटेड), पीजी डिप्लोमा इन फोरेंसिक बैलेस्टिक एंड एक्सप्लोसिव, पीजी डिप्लोमा इन फोरेंसिक साइबर सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन फोरेंसिक डाक्युमेंट एक्जामिनेशन और पीजी डिप्लोमा इन डीएनए फोरेंसिक्स के लिए आवेदन हो रहे हैं। लखनऊ में बने इस इंस्टीट्यूट में फीस बहुत कम रखी गई है।

आवेदन करने में दिक्कत हो तो अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7007207691 पर फोन कर सकते है।

लोहिया अस्पताल में नियुक्ति का झांसा देकर 11 लाख हड़पे

लखनऊ। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर नियुक्ति कराने का झांसा देते हुए युवक से 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने विभूतिखंड कोतवाली में दम्पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।मिर्जापुर निवासी नेहा आर्या फरवरी 2022 में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने आई थी। यहीं पर पीजीआई निवासी उर्मिला सिंह से मुलाकात हुई। नेहा के साथ उसकी मां आशा देवी भी थी। जिनकी उर्मिला से बात होने लगी। इस दौरान आशा देवी ने बेटी के लैब टेक्नीशियन का कोर्स पूरा कर नौकरी तलाशने की बात कही। इस पर आरोपी महिला ने परिचित कुमार विश्वास की मदद से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नियुक्ति कराने का भरोसा दिया। आरोपियों ने नौकरी लगवाने के बदले 11 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद नेहा को एक नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसे लेकर अस्पताल पहुंचने पर नियुक्ति पत्र फर्जी होने की जानकारी मिली। नेहा व उसकी मां ने आरोपी उर्मिला देवी व उसके पति सुनील सिंह से रुपये लौटाने के लिए कहा। इस पर आरोपी टालमटोल करते रहे। नेहा ने डीसीपी पूर्वी हृदयेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी। जिनके निर्देश पर शनिवार को उर्मिला सिंह, उसके पति सुनील और परिचित कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं आज से

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 22 मई यानी सोमवार से शुरू होकर 11 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा सुबह सात से 10 बजे की शिफ्ट में होगी। परीक्षा में स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के करीब 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 25 प्रतिशत पाठ्यक्रम में कटौती की गई है। बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा 22 मई को कास्ट एकाउंटिंग प्रश्नपत्र के साथ शुरू होगी और दो जून तक चलेगी। बीकॉम प्रथमवर्ष की परीक्षा 23 मई से शुरू होकर तीन जून तक आयोजित होगी। बीए प्रथमवर्ष की परीक्षा की शुरूआत 27 मई से होगी और 11 जुलाई तक चलेगी। वहीं, बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा 27 मई से शुरू होकर 10 जुलाई तक चलेगी। बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा 27 मई से तीन जुलाई तक और बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा 27 मई से 10 जुलाई तक आयोजित होगी। बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा भी इसी दिन से शुरू होगी। बीएससी होम साइंस द्वितीय वर्ष परिवार एवं समुदाय विज्ञान की परीक्षा 24 मई से शुरू होकर पांच जून तक और बीएससी प्रथम वर्ष परिवार एवं समुदाय विज्ञान नौ जून से 19 जून तक चलेगी।

 

यूपी में जल्द होगी झमाझम बारिश, दिल्ली में भी मिलेगी भीषण गर्मी से राहत; मौसम विभाग का अलर्ट

लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ बिहार, तेलंगाना के ऊपर केन्द्रित चक्रवातीय दबाव के कारण देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले पांच दिवनों तक कई राज्यों में तेज हवाएं चलेंगी। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 26 मई तक अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं, देश की राजधानी नई दिल्ली में भी भीषण गर्मी से 2-3 दिनों के बाद राहत मिलने के आसार हैं। आईएमडी की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय के ऊपर दस्तक देने की संभावना है। इसके कारण अगले कुछ दिनों में दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है।मौसम विभाग ने सोमवार से शुक्रवार 26 मई के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न अचंलों में तेज आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। वहीं रविवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में ग्रीष्म लहर का प्रकोप बना रहेगा। मौसम में यह बदलाव पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ बिहार, तेलंगाना के ऊपर केन्द्रित चक्रवातीय दबाव का नतीजा होगा। साथ उत्तर पश्चिम भारत में 23 मई को विकसित हो रहा पश्चिमी विक्षोभ भी राज्य के मौसम पर अपना असर दिखायेगा। फिलहाल प्रदेश के विभिन्न अंचलों में ग्रीष्म लहर का प्रकोप जारी है। शनिवार को प्रदेश के सबसे गरम स्थान प्रयागराज व मथुरा-वृंदावन रहे। इन दोनों जिलों में दिन का तापमान क्रमश: 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चित्रकूट में दिन का तापमान 44.2 और वाराणसी में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जबकि राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के मुताबिक, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 52 फीसदी दर्ज की गई। विभाग ने दिन में शहर में आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना जताई है। वहीं, अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। हालांकि, अगले मंगलवार से राहत की संभावना है। आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों में भी 23 से 26 मई तक बारिश का दौर देखा जा सकता है। इस दौरान तेज रफ्तार में हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देने की उम्मीद है। इसका प्रभाव मैदानी इलाकों पर भी दिखेगा। इसकी वजह से दिल्ली के साथ साथ पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है। 23 मई को हल्की लेकिन 24 मई को बारिश की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका भी जताई गई है।

 

हिमाचल में पारा 40 डिग्री के पार, येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में गर्मी के तल्ख तेवर जारी हैं। मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। शनिवार को तापमान ऊना में 40 डिग्री पार कर गया। हालांकि राज्य में 22 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके कारण बादलों के बरसने से तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी का प्रकोप कम होगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 23 और 24 मई मैदानी एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम वज्ञिान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 22 मई को मैदानी इलाकों को छोड़कर शेष भागों में बारिश होने के आसार हैं। 23 व 24 मई को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान बादलों की गड़गड़ाहट व आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इससे पारा गिरेगा और झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

 

तमिलनाडु में लू का कहर

तमिलनाडु में लू के प्रकोप के बीच अगले कुछ दिनों में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस और बढ़ने संबंधी मौसम विभाग की भवष्यिवाणी के मद्देनजर मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने राज्य के जिलाधिकारियों को सभी आवश्यक ऐहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। स्टालिन में यहां जारी बयान में कहा कि सरकारी अस्पतालों में ओआरएस और अन्य चिकत्सिा आवश्यकतों की उपलब्धता सुनश्चिति करने के साथ ही मवेशियों के लिए पीने के पानी सुलभ कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश

बीए-एलएलबी, एमसीए में प्रति सेमेस्टर फीस 25 हजार

प्रयागराज प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षिक सत्र 2023-24 में नौ नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में केंद्रीयकृत प्रवेश होंगे। नए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रति सेमेस्टर फीस तय कर दी गई है। बीए-एलएलबी, एमसीए में प्रति सेमेस्टर 25 हजार रूपये तय किए गए हैं। एमएससी एजी हार्टीकल्चर, एमएससी कृषि एग्रोनोमी, एमएससी कृषि जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग और एमएससी कृषि मृदा विज्ञान की फीस 10 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित है।सर्वाधिक फीस बीफार्मा के लिए प्रति सेमेस्टर सबसे 45 हजार रुपये तय की गई है। बीएससी कृषि ऑनर्स का प्रति सेमेस्टर शुल्क 75 सौ रुपये है। इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पंजीकरण फीस, प्रैक्टिकल फीस और परीक्षा फीस प्रति सेमेस्टर एक-एक हजार रुपये है। नामांकन फीस 200 रुपये, पुस्तकालय शुल्क 250 रुपये, क्रीड़ा शुल्क व आईकार्ड शुल्क 100-100 रुपये, विकास शुल्क व आईटी सेंटर शुल्क पांच-पांच सौ रुपये तथा डिग्री शुल्क 600 रुपये है। यानी प्रति सेमेस्टर छात्रों को ट्यूशन शुल्क के अतरिक्त अन्य मदों में अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

 

इसी सप्ताह मिलेंगे 128 प्रोफेसर

प्रयागराज। यूपी के राजकीय डिग्री कॉलेजों में चयनित 128 असिस्टेंट प्रोफेसरों को इसी सप्ताह तैनाती मिलेगी। चयनित अभ्यर्थियों से कॉलेज आवंटन के लिए 22 मई तक ऑनलाइन विकल्प मांगे थे। जिसके बाद कॉलेज आवंटित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को सबसे पहले चित्रकूट, फतेहपुर, और सोनभद्र आदि में तैनाती दी जाएगी। उसके बाद अन्य श्रेणी के कॉलेजों में तैनाती मिलेगी। गौरतलब है कि प्रदेशभर के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर चयन प्रक्रिया 2021 में शुरू हुई थी।

 

केंद्र और राज्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जुलूस निकाला

कानपुर। केंद्र और राज्य कर्मचारियों के संयुक्त संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उर्सला अस्पताल गेट से कलेक्ट्रेट तक मशाल जुलूस निकाला। पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा।मशाल जुलूस में संयोजक विक्रम यादव एवं प्रभात मिश्रा, शिवेंदु , महेंद्र यादव, उदयराज यादव , अनूप कुमार, सत्यजीत, रामकुमार, मनोज त्रिपाठी, कुंदन बाबा, सुधीर सोनकर ने कहा कि सरकार कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रही है।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जुलूस निकाला

कानपुर। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ ने नई पेंशन स्कीम को निरस्त करके पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। पदाधिकारियों ने जुलूस निकाल ऐलान किया है कि मांगों को न माना गया तो जंग छेड़ना मजबूरी बनेगा। मानसिंह, कृपाकर मिश्र, आरआर तिवारी, गोविंद रंजन सिंह, सेराज अहमद, भारत भूष

 

आईआईटी के कार्यालयों में हिन्दी भाषा में हो पत्राचार

कानपुर। आईआईटी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पांचवीं बैठक रविवार को हुई। इसमें संस्थान के अलावा 43 अन्य सरकारी कार्यालय हैं। राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन और प्रगति की निगरानी का उत्तरदायित्व इसी समिति का है। निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए कार्यालयों में पत्राचार हिन्दी भाषा में होना चाहिए।

 

बीएसए ने गायब मिले पचास शिक्षकों का रोका वेतन

चित्रकूट । ग्रीष्मकालीन अवकाश के पहले जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लवप्रकाश यादव के चार दिनों से निरंतर विद्यालयों के निरीक्षण से हलचल मच गई है। इस दौरान गैरहाजिर मिलने वाले पचास शिक्षकों का बीएसए ने वेतन रोक दिया है। शनिवार को बीएसए लवप्रकाश यादव ने बताया कि मई माह के तीसरे सप्ताह में विद्यालय में शैक्षणिक कार्यों को लेकर लापरवाही होने की शिकायत मिलने पर स्कूलों की जांच की गई। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लव प्रकाश यादव ने मऊ, पहाड़ी व मानिकपुर ब्लाक के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय ऐलहा, प्रावि बढैहा, प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय । केकरामार, उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचाडीह, प्राथमिक विद्यालय ऊंचाडीह, कंपोजिट विद्यालय सकरौंहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊ गुरदरी, कंपोजिट विद्यालय रानीपुर कल्याणगढ़, कंपोजिट विद्यालय गिदुरहा, प्रावि बभिया, उप्रावि बभिया, प्रावि छोटी बभिया, प्रावि कुसुमी, प्रावि जगन्नाथ पुरम, प्रावि बगरहा का निरीक्षण किया।उन्होंने 17 मई को मऊ विकासखंड के तुरगवां उप्रावि हड़हा के प्रावि, मड़हा के कंपोजिट विद्यालय, गुर्दवान का पुरवा के प्रावि, किटहाई के कंपोजिट विद्यालय, बरगढ़ के कपूमावि, प्रावि, प्रावि भाग दो, लसही के प्रावि, उसरी के प्रावि और सुअरहा के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया.

 

असम में सरकारी स्कूली शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड जारी

असम। सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया और ये शिक्षक अब औपचारिक पोशाक में नजर आएंगे। असम स्कूल शिक्षा के सचिव की ओर से 19 मई को अधिसूचना जारी की गई। ड्रेस कोड का पालन पुरुष एवं महिला दोनों शिक्षकों को करना होगा।नए दिशा-निर्देशों के तहत पुरुष शिक्षकों को जींस और टी-शर्ट जैसे कैजुअल कपड़ों के बजाय सामान्य शर्ट एवं पैंट जैसे औपचारिक पोशाक पहनना अनिवार्य होगा । इसी प्रकार महिला शिक्षकों को भी जींस, टी-शर्ट और लेगिंग के स्थान पर सलवार सूट, साड़ी या मेखेला- चादर जैसी पोशाक पहनने की सलाह दी गयी। इस ड्रेस कोड को लागू करने की वजह कुछ शिक्षकों द्वारा ऐसी पोशाक पहनने के बारे में व्यक्त चिंताओं को दूर करना है जिसे जनता द्वारा स्वीकार्य नहीं

गर्मी की छुट्टी में परिवार संग नैनीताल, मसूरी सहित महानगरों में घूमने का सपना संजोए शिक्षकों को लगा झटका, लेनी होगी विभागीय अनुमति

ज्ञानपुर। गर्मी की छुट्टी में परिवार संग नैनीताल, मसूरी सहित महानगरों में घूमने का सपना संजोए शिक्षकों को झटका लगा है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्कूलों में विकास से जुड़े कार्य में जरूरत के मद्देनजर यह निर्णय लिया। जिले के परिषदीय स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प, हाउस होल्ड सर्वे, दिव्यांग शौचालय निर्माण, परिवार सर्वेक्षण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं। जिसकी निगरानी हो रही है।जिलाधिकारी ने बताया कि 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो गई है। ऐसे में कोई भी शिक्षक, शिक्षामित्र और अंशकालिक अनुदेशक बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े। जिससे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होंगे। ऐसा करने पर कार्रवाई होगी।

जून में होंगी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं अब जून में होंगी। शास्त्री, आचार्य, मध्यमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की 20 मई से प्रस्तावित परीक्षाओं की तारीख में बदलाव के बाद विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी नए सिरे से चल रही है। प्रश्नपत्रों के मॉडरेशन का काम तेजी से चल रहा है।कुलपति ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी। संभावना है कि जून के मध्य में परीक्षाएं शुरू होंगी। जल्द ही परीक्षाओं के लिए समय सारिणी भी जारी कर दी जाएगी। इसके लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू व कश्मीर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।समय सारिणी जारी होने के बाद परीक्षाओं के लिए परीक्षा सामग्री के वितरण की सूची भी जारी होगी। इसमें राज्यवार और जिलेवार तिथियां निर्धारित की जाएंगी। सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष उत्तर पुस्तिका, गोपनीय प्रपत्र, प्रवेश पत्र और नामावली निर्धारित समय व तारीख पर विश्वविद्यालय से प्राप्त।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!