06/05/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान जारी,भाजपा राज में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर-अखिलेश,भाजपा राज में विकास रुक गया है- अखिलेश यादव,’नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए’,सरदार पटेल ने RSS पर भी प्रतिबन्ध लगाया था-अखिलेश,मुख्यमंत्री को व्हीलचेयर का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए-अखिलेश,व्हीलचेयर का उपहास उड़ाना अमानवीय है- अखिलेश यादव,’बहुत सारे बीमार लोग और बुजुर्ग व्हीलचेयर का प्रयोग करते हैं’,’भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था को ही व्हीलचेयर पर पहुंचा दिया’,भाजपा को जनता के मुद्दों और समस्याओं से मतलब नहीं-अखिलेश,’भाजपा की कार्यप्रणाली और नीतियों से जनता में भारी निराशा है’,उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से निजात पाना चाहती है-अखिलेश,भाजपा भी समझ गई कि लोग उसके कुशासन से त्रस्त हैं-अखिलेश,जनता भाजपा सके खिलाफ वोट कर रही है- अखिलेश यादव,इसीलिए भाजपा धांधली कराने पर उतारू है- अखिलेश यादव,बेईमानी से लोकतंत्र पर कब्जा करना चाहती है भाजपा-अखिलेश

लखनऊ- अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार ने न्यायिक आयोग को 5 सदस्यीय किया, HC के पूर्व चीफ़ जस्टिस आयोग के नए अध्यक्ष होंगे, इलाहाबाद HC के पूर्व चीफ़ जस्टिस आयोग के नए अध्यक्ष, HC के पूर्व चीफ जस्टिस डीबी भोसले नए अध्यक्ष होंगे, झारखंड HC के पूर्व चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह भी शामिल ,अब 5 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा मामले की जांच.

लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, बीजेपी निकाय चुनाव को लेकर बेहद गंभीर-दयाशंकर, बीजेपी एकतरफ़ा जीत दर्ज करने जा रही-दयाशंकर, पहले की सरकारों में अपराधियों के हौसले बुलंद थे, अब विपक्ष पूरी तरीक़े से समाप्त हो चुका-दयाशंकर, आज लोगों का भरोसा बीजेपी पर बढ़ा है-दयाशंकर, विपक्ष को लग गया कि अब उनका जनाधार नहीं, सपा के लोग यूपी से बाहर के दौरे करने लगे-सिंह.

लखनऊ- 50 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार,हत्या,लूट,डकैती में वांछित था अभियुक्त,घुमन्तू बावरिया जनजाति का नन्दू गिरफ्तार,शामली के झिंझाना से STF ने की गिरफ्तार,नन्दू उर्फ नन्दलाल बावरिया को किया गिरफ्तार.

लखनऊ- बीजेपी मेयर प्रत्याशी ने मां चंद्रिका देवी के किए दर्शन , सुषमा खरकवाल ने मां चंद्रिका देवी के किए दर्शन, चुनाव के बाद सुषमा खरकवाल ने मंदिर में टेका माथा, विधायक योगेश शुक्ला ने भी साथ में किए मां के दर्शन.

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल कार्यक्रम,. कल इटावा, कन्नौज,औरैया में जनसभा करेंगे , 11.15 बजे भरथना, इटावा में जनसभा करेंगे, 12.40 बजे गुरूसहायगंज,कन्नौज में जनसभा , 2.40 बजे पुरानी नुमाइश ग्राउण्ड, औरैया में जनसभा.

लखनऊ- चीनी मिलों में गन्ना प्रबंधन में लापरवाही पर कार्रवाई, चीनी मिल पूरनपुर, बेलरायां और सेमी खेड़ा में कार्रवाई,. दोषी तौल कर्मियों, गन्ना परिवहन ठेकेदार पर FIR दर्ज, बिचौलियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई , बागपत चीनी मिल में 6 तौल कर्मियों से वसूली की गई, अग्रिम गन्ना तौले मामले में 28,774 रुपए दंड के रूप में वसूले, 2 तौल कर्मियों पर निलम्बन की कार्यवाही की गई.

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम, सीएम योगी का कल कर्नाटक का चुनावी दौरा, सुबह 10.30 बजे चिकमगलूर के कोप्पा में सभा, 11.55 बजे दक्षिण कन्नड़ा के पुत्तूर में रोड शो-जनसभा, 1.20 बजे उडुप्पी के करकला में जनसभा और रोडशो, 3 बजे उत्तर कन्नड़ा के भटकल विधानसभा में जनसभा, 4.50 बजे दक्षिण कन्नड़ा के बंटवाल विधानसभा में रोडशो.

लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कल कार्यक्रम, कल हापुड़,बुलन्दशहर और अलीगढ़ के प्रवास पर रहेंगे, 11 बजे मनोहर हेरिटेज, गढ रोड़, हापुड़ में सम्मेलन,  दोपहर 1.30 बजे बुलन्दशहर में कार्यकर्ता सम्मेलन , 4.30 बजे गायत्री पैलेस, गुलर रोड़, अलीगढ़ में सम्मेलन.

लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कल कार्यक्रम, कल कानपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, 12.40 बजे झींझक, कानपुर देहात में जनसभा , 2.10 बजे साकेत नगर, कानपुर नगर में सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में सम्मिलित होंगे केशव, 3.30 बजे कल्याणपुर, कानपुर नगर में जनसभा.

सोनभद्र- रविंद्र जायसवाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया हिस्सा,बीजेपी के स्टाम्प एवं पंजीयन स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं रविंद्र,चुनावों को देखते हुए आयोजित था कार्यकर्ता सम्मेलन,मत प्रतिशत बढ़ाने का कर रहे हैं प्रयास- रविन्द्र जायसवाल,काशी में वोटर लिस्ट में काफी गड़बड़ियां थी- रविन्द्र जायसवाल,डीएम को कहा गया है कि इसकी जांच करवाएं-रविन्द्र,बहुत लोग ऐसे थे जिन्होंने पिछली बार वोट दिया था-रविंद्र,वार्डों का विस्तार होने के चलते गड़बड़ियां हुई हैं-रविन्द्र

प्रयागराज- उमेश हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर, बरामद आईफोन से फेस टाइम आईडी का खुलासा, शूटर-अतीक-अशरफ-असद का फेस टाइम ID का खुलासा, कोडिंग के जरिए आपस में बात करते थे सभी, वकील खान सौलत हनीफ की आईडी थी ADVO10,, अतीक के नाबालिग बेटे अहजम की ID थी THAKUR008, अशरफ की CHHOTE007,अतीक की BADE006 आईडी थी, आईडी से आई फोन से फेसटाइम एप के जरिये जुड़ते थे, हनीफ के घर से मिले आईफोन में पुलिस को मिली जानकारी, पुलिस ने बरामद किया था आईफोन और 9 MM की पिस्टल.

औरैया- भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे की गुंडई, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों को पीटा, डॉक्टर और कर्मचारियों को कमरे में बंदकर की पिटाई, सभी डॉक्टर और फार्मासिस्ट स्ट्राइक पर बैठे, भाजपा प्रत्याशी रिचा राजपूत मरीज लेकर पहुंची थी, कमल और उनके गुर्गों ने की अस्पताल में मारपीट, जिला पंचायत अध्यक्ष की गुंडई से बेहद नाराज, औरैया अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

महोबा- BSP प्रत्याशी ने पैसे लेन-देन के आरोप को नकारा,निर्दलीय प्रत्याशी यासीन लगा रहा बेबुनियाद आरोप,भाई के साथ गमी में शामिल होने गए थे हमीरपुर- रियाज राईन,मस्जिद में दिए गए पैसों से मेरा कोई सरोकार नहीं- रियाज राईन,वीडियो में मेरे परिवार को कोई सदस्य शामिल नहीं- रियाज राईन,महोबा नगर पालिका से बीएसपी प्रत्याशी है समद,बीएसपी प्रत्याशी समद पर था पैसे बांटने का आरोप.

सिद्धार्थनगर- सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने की जनसभा,जनसभा में सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता रहे मौजूद,समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी-स्वामी,स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के डबल इंजन पर कसा तंज,‘पहला इंजन खराब होने पर दूसरा तीसरा कहां से काम करेगा.’

लखीमपुर- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी,सिर पर गोली मारकर फरार हुए हमलावर,युवक की हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी,मौके से दो खोखा कारतूस बरामद किए गए,सरेराह हत्या किए जाने से इलाके में हड़कम्प,मितौली के अबगावा में बदमाश हत्या कर फरार.

आगरा- भाभी को बचाना देवर को पड़ा भारी, बड़े भाई ने छोटे भाई पर तलवार से किया हमला, तलवार के हमले से छोटा भाई गंभीर घायल, भाभी के साथ बड़ा भाई कर रहा था मारपीट, झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचा था छोटा भाई, मामले में एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार, रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज का मामला.

बदायूं – बसपा प्रत्याशी कमलेश कुमारी भाजपा में शामिल, दीपक चौहान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल, नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीएसपी प्रत्याशी थे, विधायक हरीश शाक्य ने सभी को भाजपा कराई ज्वाइन.

फर्रुखाबाद- गंगा नहाने गए तीनों युवक गंगा में डूबे, गहरे पानी में चले जाने से तीनों युवक गंगा में डूबे, एक ही परिवार के तीनों युवक के डूबने से हड़कंप, सूचना पर ग्राम प्रधान,परिजन मौके पर पहुंचे , गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश की जा रही, कमालगंज थाना क्षेत्र के टप्पा हबेली का मामला.

अमेठी- संदिग्ध हालत में अज्ञात युवक का शव मिला, युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले, गला रेतकर की गई युवक की निर्मम हत्या, भटगवा के पास नहर में मिला युवक का शव , गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के भटगंवा का मामला.

अयोध्या- प्रदेश,जनपद की टॉप टेन रैंक वाले छात्र होंगे सम्मानित, जिले के 24 विद्यालयों के 61 छात्र-छात्राएं होंगी सम्मानित, 6 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा सम्मानित, डीएम,मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में सम्मानित.

देहरादून- उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष मनाया गया,कृषि मंत्री गणेश जोशी ने स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया,स्वस्थ जीवन शैली के लिए मोटा अनाज अत्यंत महत्वपूर्ण-जोशी,जिसका उपयोग हमें अपने दैनिक आहार में बढ़ाना होगा- जोशी

देहरादून – देहरादून से अभियुक्त अतीक अहमद गिरफ्तार,25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार हुआ,1 वर्ष से फरार चल रहा था इनामी अभियुक्त,देहरादून पुलिस ने इनामी अभियुक्त को किया अरेस्ट.

अम्बेडकरनगर- मंत्री गिरीश चन्द्र यादव का अम्बेडकरनगर दौरा कल,अकबरपुर में कल 11 बजे नव मतदाता सम्मेलन करेंगे,12 बजे अकबरपुर के वार्ड नं 24 में करेंगे जनसम्पर्क,4 बजे जहांगीरगंज में जनसभा करेंगे गिरीश चन्द्र,5 बजे टाण्डा में जनसभा करेंगे गिरीश चन्द्र यादव,खेल एवं युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं गिरीश चन्द्र.

अम्बेडकरनगर- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का अम्बेडकरनगर दौरा कल,अम्बेडकरनगर में कल दो जनसभा करेंगे दानिश अंसारी,11 बजे जहांगीरगंज में जनसभा करेंगे दानिश आजाद,कल 12 बजे राजेसुल्तानपुर में करेंगे जनसभा.

अम्बेडकरनगर- मंत्री शफाअत हुसैन का अम्बेडकरनगर दौरा कल ,जनपद के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे शफाअत हुसैन,कल रात 8 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे शफाअत,सर्किट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे शफाअत,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री हैं शफाअत हुसैन.

सहारनपुर- बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराये,इलाज के दौरान एक की मौत,दूसरे की हालत गंभीर,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती,तल्हेड़ी बुजुर्ग से घर जा रहा था बाइक सवार ,सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र की घटना.

गाजीपुर- पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के 3 शस्त्र लाइसेंस निरस्त,गैंगस्टर एक्ट में सजा के बाद जेल में बंद हैं अफजाल,गाजीपुर के पूर्व बीएसपी सांसद के शस्त्र लाइसेंस निरस्त,पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए किया निरस्त,एक रायफल, डबल बैरल और रिवॉल्वर का था लाइसेंस.

मेरठ- बाइक सवार युवकों ने जेई पर बोला हमला, हमले में जेई गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, अज्ञात युवकों के खिलाफ दी तहरीर, खरखौदा के खासपुर संपर्क मार्ग की घटना.

मेरठ- जिला पंचायत सदस्य के मजदूर ने दी जान, मजदूर ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल, बिहार का निवासी था मृतक मजदूर, खरखौदा क्षेत्र के बिजौली गांव की घटना.

प्रतापगढ़- बुद्ध पूर्णिमा पर थाईलैंड से आया भिक्षु संघ, समन्वय महोत्सव में हुआ धम्म का प्रबोधन, कार्यक्रम बौद्ध भिक्षुओं का हुआ सम्मान.

महोबा- ट्रैक्टर और बाइक में भीषण भिड़ंत,बाइक सवार एक की मौके पर मौत,दूसरे की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,पनवाड़ी के भरवारा गांव के पास की घटना.

हरिद्वार- सरकारी संपत्तियों पर मजारों को हटाने का मामला,अतिक्रमण पर कार्रवाई से मुस्लिम समाज नाराज,मुस्लिम समाज प्रतिनिधियों ने डीएम से की मुलाकात,विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में पहुंचा डेलिगेशन,रोशनाबाद स्थित डीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर अपना पक्ष रखा,’2008 के बाद सरकारी संपत्तियों पर बनीं मजारों पर ही हो कार्रवाई.’

दिल्ली- तिहाड़ जेल में टिल्लू की हत्या का मामला,तिहाड़ जेल के 9 कर्मचारी सस्पेंड किए गए,सहायक अधीक्षक समेत 9 कर्मचारी सस्पेंड,टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में 9 कर्मी सस्पेंड.

दिल्ली- आम्रपाली ग्रुप के पूर्व CMD अनिल शर्मा को झटका,अनिल शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, SC ने अनिल की जमानत याचिका खारिज कर दी,आपने हजारों लोगों के साथ धोखा किया है- कोर्ट,’लोगों की मेहनत की कमाई को दूसरी जगह निवेश किया’,आप किसी सहानुभूति के हकदार नहीं-सुप्रीम कोर्ट,इस अपराध की जड़ें काफी गहरी हैं- सुप्रीम कोर्ट,अदालत को भी इससे निपटने में परेशानी हो रही-SC,आपका मामला सामान्य धोखाधड़ी का नहीं है- SC,हजारों घर खरीददार आपकी वजह से परेशान हैं-SC,SC की डबल बेंच ने जमानत याचिका खारिज की,जांच एजेंसी को निर्देश जारी करने से भी इनकार किया.

दिल्ली- SC में यूपी पुलिस ने जवाब दाखिल किया,हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण केस में जवाब दाखिल,आरोपियों की जमानत अर्जी का किया विरोध,शुआट्स विव के निदेशक,वीसी की जमानत का किया विरोध,निदेशक वीबी लाल,VC आरबी लाल की ज़मानत का विरोध किया,ये दोनों डरा धमका कर धर्मान्तरण करने में शामिल रहे- यूपी पुलिस,34 करोड़ से ज़्यादा की रकम विभिन्न देशों से आई- यूपी पुलिस,शुआट्स के खाते में रकम विभिन्न देशों से आई- यूपी पुलिस,ये रकम पहले येशु दरबार ट्रस्ट पहुंचती थी- यूपी पुलिस,’फिर पादरियों और हॉस्पिटल के स्टाफ तक पहुंचती थी रकम’,’प्रयागराज के इवेंजेलिकल चर्च में धर्मान्तरण की तैयारी थी’,90 हिन्दुओ के धर्मान्तरण की तैयारी थी- यूपी पुलिस,’NGO पर की गई छापेमारी में मिले पैम्पलेट में भी जिक्र था’,’पैम्पलेट में 35 हज़ार रुपये,’एक्स्ट्रा बोनस’ देने की बात लिखी थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!