अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों ने भी दी बोर्ड परीक्षा,10वीं की बोर्ड परीक्षा में 95% बंदी उत्तीर्ण हुए,12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70.3% बंदी उत्तीर्ण हुए,10वीं की परीक्षा में 82.4% प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण,12वीं की परीक्षा में 13.3% प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण.
लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष का रायबरेली,प्रयागराज दौरा कल, सुबह 10 बजे रायबरेली पहुंचेंगे भूपेंद्र सिंह चौधरी, नगर निकाय चुनाव संचालन समिति की लेंगे बैठक, दोपहर 3 बजे भाजपा जिला कार्यालय प्रयागराज पहुंचेंगे.
लखनऊ- हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने एलडीए को दिए निर्देश, एमार टाउनशिप में STP के अवैध निर्माण की जांच के निर्देश, एमार गोमती ग्रीन्स के ग्रीन बेल्ट में चल रहा STP निर्माण, बिना स्वीकृत नक्शे के ग्रीन बेल्ट एरिया में हो रहा निर्माण, अवैध रूप से सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का निर्माण हो रहा.
लखनऊ- सैय्यद उजैर अहमद ने लखनऊ का नाम किया रोशन, 12वीं की परीक्षा में सैय्यद उजैर ने 7वीं रैंक हासिल की,सैय्यद उजैर अहमद का लखनऊ में दूसरा स्थान.
लखनऊ- यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह कल मुरादाबाद जाएंगे, नगर निकाय चुनाव संचालन समिति की लेंगे बैठक, संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगें.
लखनऊ- असलहे के साथ दबंग युवक की फोटो वायरल, दबंग युवक के खिलाफ दर्ज है कई मुकदमे , असलहा लिए युवक का नाम डाबर बताया जा रहा, हुसैनगंज मस्जिद के पीछे का रहने वाला बताया जा रहा , मुकदमे होने के बाद जिला बदर भी हो चुका डाबर.
कानपुर- सपा महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेयी के कार्यालय का उद्घाटन, सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने किया उद्घाटन, कानपुर की जनता वंदना बाजपेयी को जिताएगी –शिवपाल, भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त होगी- शिवपाल, पुलिस कस्टडी में हत्या, सरकार-पुलिस की विफलता-शिवपाल.
अयोध्या- सजायाफ्ता कैदी अजय की मौत, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, मंडल कारागार में सजा काट रहा था अजय, तबीयत खराब होने के बाद कराया था भर्ती, हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था, दोस्तपुर आलापुर थाना, महाराजगंज का निवासी था कैदी.
अयोध्या- ट्रेलर वाहन ने कार को मारी टक्कर, रेड लाइट पर नाका ओवर ब्रिज के नीचे हादसा, मैनेज करने के नाम पर पुलिस पर लगा आरोप, पैसा लेकर मामले को मैनेज करने का आरोप, नगर कोतवाली इलाके का मामला
अमेठी- शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफर के पास केबल में लगी आग, आग लगने से केबिल जलकर हुई राख, केबिल जलने से विद्युत सप्लाई हुई ध्वस्त, जामो विद्युत उपकेंद्र के हरगांव रोड का मामला.
आगरा- दबंगों ने ऑटो चालक पर किया जानलेवा हमला, घर के पास ही दबंगों ने किया जानलेवा हमला, ऑटो चालक रिहान की हालत गंभीर, लाठी डंडों से रिहान के साथ की मारपीट, आगरा ट्रांस यमुना क्षेत्र का मामला.
मथुरा- कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पहुंचे मथुरा, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी राजकुमार रावत के समर्थन मे पहुंचे मथुरा, इस्लामिया इंटर कॉलेज में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की.
बाराबंकी- शगुन ने हाईस्कूल में जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया, 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पाया चौथा स्थान, प्रशांत बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज रामनगर की छात्रा, कोतवाली बदोसराय कस्बे की रहने वाली है छात्रा शगुन.
बागपत- किसान की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख, किसान की 18 बीघा गेहूं फसल जलकर राख, हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से जली फसल, अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, फसल जलने से किसान का लाखों का नुकसान, चांदीनगर के पांची-चमरावल मार्ग का मामला.
देवरिया- 12वीं की छात्रा आफरीन ने जिले का काम किया रोशन, टॉप 10 में बनाई जगह 95.80% अंक किया हासिल, कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज बिशनपुरा कला महुआरी की छात्रा.
पीलीभीत- जन संवाद कार्यक्रम में जमकर बरसे सांसद वरुण गांधी ,MSP का लाभ किसानों को नहीं मिला- वरुण गांधी,आगे किसान संकट में जाने वाला- वरुण गांधी,35 वर्षो में 1 रुपया का भी भ्रष्टाचार नहीं किया-वरुण
नेता आज दोनों हाथों से लूट रहे हैं- वरुण गांधी,बेरोजगारी को लेकर चिंतित हैं- सांसद वरुण गांधी,नौजवान, निजीकरण के खिलाफ हूं-सांसद वरुण गांधी,निजीकरण के बाद लोगों रोजगार नहीं मिलेगा-वरुण,‘सिस्टम उठाने की बजाय हमको दबाने का प्रयास कर रहा.’
मुजफ्फरनगर – वारंटी, पूर्व चेयरमैन की पुलिस को खुली चुनौती,थाने से चंद कदमों की दूरी पर पहुंचे पारस जैन,चुनावी कार्यालय पर वारंटी पारस जैन का संबोधन,निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यालय पर पहुंचे पारस जैन,हाल ही में बीजेपी से निष्कासित हुए है पारस जैन,पुलिस के आने की सूचना पर निकले पारस जैन,खतौली कोतवाली के पास में था कार्यालय.
औरैया- निकाय चुनाव से पहले औरैया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 करोड़ की चरस समेत 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, बस के जरिये नेपाल से यूपी में लाकर बेची जाती थी चरस, आरोपितों के पास से 8 हजार की नेपाली करेंसी भी बरामद, जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र का मामला.
मुरादाबाद – जिले के बिलारी क्षेत्र मैं तेज रफ्तार का कहर,ट्रक ने एक साथ दो बाइकों में मारी टक्कर,बाइक सवार मासूम बच्चे,उसकी मां की मौत,बाइक चला रहा पिता भी गंभीर रुप से घायल,दूसरी बाइक चला रहा युवक भी गंभीर घायल,घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,बिलारी तहसील के धर्मपुर कला क्षेत्र की घटना.
फिरोजाबाद- महिला की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा,हत्या के आरोप को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा,महिला की बेटी के दामाद ने ही निर्मम हत्या की थी,हाईप्रोफाइल मर्डर केस के मामले में सुनाई सजा,रुपए के लालच में महिला की हत्या की गई थी,उत्तर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर में हुई थी हत्या.
फर्रुखाबाद- खेत से गेहूं की बाली लाना बच्चे को पड़ा महंगा , दबंगों ने 3 वर्षीय मासूम को आग में फेंका , आग से गंभीर रूप से झुलसा मासूम बच्चा, गंभीर हालत में परिजनों ने CHC में कराया भर्ती , हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया रेफर , कंपिल थाना क्षेत्र के गंगपुर शाहपुर गांव का मामला.
फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला ढूईया का मामला.
बरेली- रुपए के विवाद में दबंग भाइयों किया तांडव,दबंगों ने युवक की जमकर लगाई पिटाई ,पिटाई के बाद बिजली के ट्रांसफार्मर पर फेंका,आसपास में मौजूद राहगीरों ने युवक को बचाया,पीड़ित ने मामले की एसएसपी से की शिकायत,भमोरा थाना क्षेत्र के बल्लिया गांव का मामला.
सहारनपुर- कोर्ट ने अभियुक्त को 10 साल की सजा सुनाई, 30 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफटीसी प्रथम ने सुनाई सजा,वादी की बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला, सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र का मामला.
सहारनपुर- सहारनपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कस रही, निकाय चुनाव के चलते दुकानों-ढाबों पर चेकिंग अभियान चला, अभियान में संदिग्धों की चेकिंग की गई, तलाशी ली गई, थाना गागलहेडी क्षेत्र में चलाया चेकिंग अभियान.
मिर्जापुर- नदी में नहाते समय 2 किशोरियां डूबी, गहरे पानी में जाने से 2 किशोरियों की मौत, नदी किनारे पानी में उतराते मिले दोनों शव, ड्रमंड गंज थाना क्षेत्र के पटेहरा का मामला.
मिर्ज़ापुर- मिर्जापुर की रोशनी यादव ने किया नाम रौशन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की शुभकामनाएं, प्रदेश में 9वां और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, रोशनी के माता पिता को दी सफलता पर बधाई.
सुल्तानपुर- ठेला ले जा रहे किशोर को पिकअप ने मारी टक्कर,टक्कर के बाद भी युवक को घसीटता रहा वाहन,हादसे में किशोर की मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लिया,जयसिंहपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन की घटना.
सुल्तानपुर- तालाब में गोवंश का सिर मिलने से हड़कंप, ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने किया केस दर्ज,गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ, इस्तिखार, चुन्ने,गुड्डू समेत अज्ञात के खिलाफ केस, बढ़ई बगिया सेमरा गांव के रहने वाले सभी आरोपी, कूरेभार क्षेत्र के जोगीबीर देवदासपुर गांव का मामला.
सीतापुर- AAP प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे संजय सिंह, संजय सिंह ने रोड शो कर प्रत्याशी समर्थन में मांगा वोट, ज्यादा से ज्यादा सीटों पर AAP की जीत होगी- संजय सिंह, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से आम आदमी परेशान-संजय.
सीतापुर- प्रशासनिक कामकाज में तहसील प्रशासन की मनमानी , रायपुर में अवैध निर्माण ढहाने गांव पहुंचा पुलिस-प्रशासन , सिविल कोर्ट में विचाराधीन है प्रकरण , महिलाओं के आक्रोश के बाद बैरंग लौटा प्रशासन, हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं खाली कराया खेल का मैदान, 15 फरवरी तक खाली होना था खेल का मैदान , हाईकोर्ट आदेश की जानकारी नहीं- SDM ,महोली ब्लॉक के प्रीतमपुर ग्रंट का मामला.
सीतापुर- पुलिस अभिरक्षा से गैंगस्टर फरार , पुलिस को धक्का देकर फरार हुआ गैंगस्टर , गैंगस्टर पर दर्ज हैं करीब आधा दर्जन मुकदमे , इमलिया सुल्तानपुर निवासी है गैंगस्टर गनी यादव , बेखौफ होकर भाग गया बदमाश, मुंह ताकती रही पुलिस , जेल से पेशी पर लाया गया था गैंगस्टर , सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश रही पुलिस, सीतापुर शहर कोतवाली का मामला.
फर्रुखाबाद- नगर पालिका की लापरवाही से हो सकता बड़ा हादसा, पानी की टंकी के जीने पर नहीं लगाया गया गेट, गेट न लगने से नाबालिक बच्चे टंकी पर चढ़ रहे, टंकी पर चढते समय हो सकता कोई बड़ा हादसा , टंकी पर खड़े बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पल्ला चौकी परिसर के अंदर बनी है पानी की टंकी , फर्रूखाबाद क्षेत्र के पटेल पार्क पल्ला चौकी का मामला.
गाजियाबाद- लोन माफिया लक्ष्य तंवर की प्रॉपर्टी की गई कुर्क, लक्ष्य तंवर की 4 करोड़ की एक और प्रॉपर्टी कुर्क, वैशाली के सोसाइटी में फ्लैट को किया गया कुर्क, 2012 से बैंकों की मिलीभगत से लगा चुका है चूना, 66 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति की गई है कुर्क.
टिहरी- पुर्नवास विभाग की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया, नगर पालिका और पुलिस टीम ने अवैध कब्जा हटाया, पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त.
गाजियाबाद- कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग,पास की झुग्गी में रखे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट,आग पर दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया काबू,कौशाम्बी क्षेत्र के भोवापुर इलाके की घटना.
पंजाब- पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन, लंबे समय से बीमार थे प्रकाश सिंह बादल, 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस,मोहाली के अस्पताल में प्रकाश सिंह बादल का निधन, शिरोमणि अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल का निधन.
दिल्ली- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन दुखद-अखिलेश, ईश्वर शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें-अखिलेश.
दिल्ली- गुजरात हाई कोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी,सूरत सेशन कोर्ट के आदेश को HC में दी चुनौती,मानहानि मामले में राहुल गांधी को हुई थी सजा,सजा पर रोक की याचिका कोर्ट ने की थी खारिज।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |