22/04/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- निकाय चुनाव के दूसरे चरण की BJP की तैयारी तेज, प्रत्याशियों के चयन के लिए भाजपा का पैनल तैयार, कोर कमेटी की बैठक आज भाजपा कार्यालय में होगी , आज दिल्ली जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र,महामंत्री संगठन, अयोध्या के उम्मीदवार को लेकर BJP में चल रही खींचतान.

 

लखनऊ- पुलिस ने सात डग्गामार बसें की सीज ,अभियान चलाकर वाहनों को किया सीज  , अवध बस अड्डे के पास से संचालन की खबर मिली थी,एसीपी विभूतिखंड ने टीम के साथ मारा छापा , सभी के खिलाफ शांतिभंग करने की धारा में हुई कार्रवाई , चिनहट-बीबीडी पुलिस ने संयुक्तरूप से की कार्रवाई.

 

लखनऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का स्वास्थ्य विभाग पर एक्शन, जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को किया बर्खास्त, अवैध वसूली और दवाओं की कालाबाजारी के लगे थे आरोप, चित्रकूट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को किया सस्पेंड, अनैतिक कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर कार्रवाई, बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज की मौत का मामला.

 

लखनऊ- सीएम योगी करेंगे 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन, राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षगण का है सम्मेलन, सुबह 10 बजे सिग्नेचर बिल्डिंग जाएंगे सीएम योगी.

 

सहारनपुर- विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही, दर्जनों गांवों में देर शाम से नहीं है बिजली, रात भर अंधेरे में काम करने को मजबूर हैं महिलाएं , भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं हाईटेंशन लाइनें, दो किलोमीटर दूरी की लाइन को छह किलोमीटर तक घुमाया, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी नहीं उठाते हैं फोन, विधुत विभाग में जांच से खुल सकती है भ्रष्टाचार की परतें, mबेहडा संदल सिंह विद्युत विभाग का मामला.

 

मेरठ- गांव के बीचो-बीच युवक की निर्मम हत्या से हड़कंप, 3 साल पहले हत्या के मामले में युवक गया था जेल, कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर आया था युवक, एसपी देहात सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, परिजनों ने 3 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, थाना खरखोदा के बिजौली गांव का मामला.

 

मेरठ- चाय कैफे में भयंकर आग लगने से हड़कंप,कैफे में मौजूद लोगों ने भागकर बचाई जान, फर्नीचर सहित लाखों का माल जलकर राख, सिलेंडर फटने की वजह से लगी आग , मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, हापुर अड्डा स्थित चाय चस्का कैफे की घटना.

 

मेरठ – तेजी से धंस रहा है मेरठ का डाकघर, 6 फीट जमीदोज हुआ डाकघर का फर्श, सैकड़ों दरारों में कई 6 इंच तक खाली हुई, नगर निगम, SR बिल्डर के खिलाफ केस , बिल्डर ने काम्पलैक्स बनाने को खोदी जमीन, घनी,, पुरानी आबादी के बीच दो मंजिला खनन , क्लाक टावर नाम की बिल्डिंग का निर्माण हुआ, कभी भी गिर सकता है जमीदोज हो रहा डाकघर, 7 मंजिला क्लाक टावर के गिरने का भी खतरा है, डाकघर के पीछे की आबादी हादसे के खतरे में, क्लाक टावर में कई नेताओं का बेनामी निवेश है, देहली गेट इलाके में घंटाघर के पास की घटना.

 

प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद-अशरफ मर्डर केस से जुड़ी खबर, अलकायदा की मिली धमकी , तीनों शूटरों को मारकर हत्या का लेगे बदला, अलकायदा का 7 पन्ने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, धमकी भरे पत्र के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई , 15 अप्रैल को अतीक-अशरफ की हत्या कर दी गई थी.

 

सम्भल – गेहूं की फसल के ढेर में लगी आग,लपटों ने आस-पड़ोस के खेतों को भी लिया लपेटे में, आग से किसानों की फसलों को भारी नुकसान, ग्रामीणों की मदद से पाया गया आग पर काबू, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव छपरा का मामला.

 

उन्नाव- उन्नाव हरदोई मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार एक की मौत दूसरा साथी घायल, घायल युवक सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की घटना.

 

मुजफ्फरनगर – दबंगों ने महिला पर किया चाकू से हमला,घर में घुसकर महिला को मारा चाकू, नस कटने से घायल महिला अस्पताल में भर्ती, 15 दिन पूर्व महिला से की थी छेड़छाड़, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, भोपा कोतवाली के गादला गांव का मामला.

 

प्रयागराज- माफिया अतीक-अशरफ के मर्डर केस से जुड़ी खबर, SIT ने शूटर के दो मोबाइल फोन किया बरामद, होटल के कमरे में मिले दो मोबाइल फोन,दोनों मोबाइल में सिमकार्ड नहीं है, पुलिस नंबरों की डिटेल खंगाल रही है, आरोपियों से SIT कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही .

 

चंदौली- भाजपा विधायक ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, विधायक ने भाजपा को वोट देने की दिलाई शपथ, वैश्य समाज के लोगों को दिलाई सामूहिक शपथ, शपथ दिलाने का वीडियो हुआ वायरल, सदर एसडीएम ने विधायक को जारी किया नोटिस, विधायक रमेश जायसवाल के कृत्य की हो रही निंदा, मुगलसराय विधानसभा से विधायक हैं रमेश जायसवाल.

 

अयोध्या – जिले में भीषण सड़क हादसा का मामलाm, हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ कंप्लीट, डीएम, आईजी और एसएसपी ने संभाली थी रेस्क्यू की कमान, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर रही मौजूद, डीएम नीतीश कुमार ने की 4 लोगों की मरने की पुष्टि, बस में लगभग 45 यात्री थे सवार, लगभग 20 यात्रियों को गंभीर चोंटे आई , 1 दर्जन से अधिक एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,बूत नंबर 4 रघुकुल रेस्टोरेंट्स के पास हुआ था हादसा.

 

सिद्धार्थनगर- डीसीएम ने दो बाइकों को मारी जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से दोनों बाइक चालकों की मौत, बाइक पर बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल, ईद की खरीदारी कर वापस घर जा रहे थे चारो,मृतकों में एक बसडिलिया और दूसरा जब्जौआ का निवासी, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के दारुल उलूम गरीब नवाज़ की घटना.

 

मिर्जापुर – आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, हादसे में एक मजदूर और किसान ने गंवाई जान, खेत में काम करने के किसान पर गिरी बिजली, सीएचसी के डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, किसान की मौत से परिवार में मचा कोहराम, अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा जलासय का मामला.

 

अयोध्या – भीषण सड़क हादसा का मामला,सपा मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे पहुंचे जिला अस्पताल,घायलों का लिया हाल-चाल, सीएमओ से घायलों का अच्छा ट्रीटमेंट देने का किया अनुरोध.

 

बदायूं- उपभोक्ताओं के साथ विद्युत कर्मी ने की अभद्रता, कटौती से परेशान उपभोक्ता शिकायत करने गए थे,डॉक्टर और विद्युत कर्मी के बीच हुई तीखी झड़प,वायरल वीडियो विभाग की करा रहा जमकर फजीहत, बिल्सी थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र बिल्सी का मामला.

 

देहरादून- चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा और यातायात पर पुलिस का फोकस,चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी व सहयोगी बल तैनात, पार्किंग से लेकर यात्रियों को रास्ता दिखाने तक की जिम्मेदारी, इमरजेंसी के लिए एसडीआरएफ की पोस्ट भी बढ़ाई गई , जल पुलिस और गोताखोरों की टीमें भी जगह-जगह मौजूद.

 

दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार, सरकार के रवैए पर जमकर सुनाई खरी खरी, मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ और जस्टिस नरसिम्हा की पीठ की टिप्पणी, अवमानना याचिकाओं के बाद हरकत में आती है सरकार- कोर्ट, दशकों से जेल में बंद कैदियों की समय से रिहाई का मामला, संबंधित आदेशों का पालन ना करने पर दायर है याचिका,अगले हफ्ते मामले में फिर होगी सुनवाई,सीजेआई ने सरकार से पेश एडिशनल एडवोकेट जनरल से कहा,’हम अधिकारियों को अदालत में बुलाना नहीं चाहते’,’लेकिन हमें अधिकारियों को पेश करने के लिए मजबूर न करें’, राज्य अपने ‘घर’ को दुरुस्त करे – सीजेआई,ऐसा ना होने पर हम महानिदेशक को तलब करेंगे- सीजेआई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!