Written by
लखनऊ। CM आवास पर करीब 3 घंटे चली मैराथन बैठक
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद बैठक में मौजूद रहे,डीजीपी आरके विश्वकर्मा भी बैठक में मौजूद रहे,स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार रहे मौजूद,अतीक-अशरफ हत्याकांड में कार्रवाई की जानकारी ली,अधिकारियों को अभी भी सर्तकता बरतने के निर्देश,3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग पहले से गठित,अब मामले में 3 सदस्यीय SIT का भी किया गठन।










