18/04/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर खास समाचार

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- माफिया अतीक-अशरफ के मर्डर से जुड़ी खबर, मामले की जांच के लिए 2 एसआईटी गठित हुई, जांच के लिए सीपी प्रयागराज ने बनाई एसआईटी, सीपी प्रयागराज ने बनाई 3 सदस्यीय एसआईटी, ADCP क्राइम,एसीपी,इंस्पेक्टर एसआईटी में शामिल, एसआईटी की जांच के पर्यवेक्षण के लिए एक और SIT, DGP आरके विश्वकर्मा ने पर्यवेक्षण के लिए बनाई SIT, DGP मुख्यालय ने अतीक हत्याकांड में SIT गठित की, एडीजी जोन प्रयागराज एसआईटी के अध्यक्ष होंगे.

 

लखनऊ- CM आवास पर करीब 3 घंटे चली मैराथन बैठक,प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद बैठक में मौजूद रहे, डीजीपी आरके विश्वकर्मा भी बैठक में मौजूद रहे, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार रहे मौजूद, अतीक-अशरफ हत्याकांड में कार्रवाई की जानकारी ली, अधिकारियों को अभी भी सर्तकता बरतने के निर्देश, 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग पहले से गठित, अब मामले में 3 सदस्यीय SIT का भी किया गठन.

 

लखनऊ- आउमऊ गांव के एक घर में हुआ बड़ा धमाका,धमाके से घर के छत, दरवाजों के उड़े परखच्चे,धमाके से मां-बेटा समेत तीन लोग हुए घायल,शिव कुमार सिंह के घर में हुआ बड़ा धमाका,धमाके की आवाज से पूरा गांव डरा और सहमा,घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में कराया भर्ती,माल थाना क्षेत्र के आउमऊ गांव का है मामला.

 

लखनऊ- सरकारी अस्पताल के सामने नहीं खड़ी होंगी निजी एम्बुलेंस, निजी अस्पताल की एम्बुलेंस को हटवाएगा स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल प्रशासन,डीएम और नगर निगम को दी जिम्मेदारी, डिप्टी CM बृजेश पाठक ने DM,CMO को जारी किए निर्देश, निजी एंबुलेंस की मनमानी पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक सख्त.

 

गोरखपुर – भाजपा चेयर मैन प्रत्याशी ने किया नामांकन, मुंडेरा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, BJP प्रत्याशी सुनीता गुप्ता ने किया नामांकन, कार्यकर्ताओं के साथ गोष्ठी कर किया नामांकन.

 

अमरोहा- प्रत्याशी पति द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का मामला, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में शाहिना चांद पर केस दर्ज, 7 नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ, समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंचे थे प्रत्याशी, उप निरीक्षक रामनिवास शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, अमरोहा के नगर पंचायत नौगावां सादात का मामला.

 

चंदौली- भाजपा के प्रत्याशी के नामांकन में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, जुलूस और डीजे के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी ओपी सिंह, केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय,विधायक सुशील सिंह रहे मौजूद, धारा 144 का पालन कराने में पुलिस महकमा दिखा फेल, AAP के जिलाध्यक्ष ने नामांकन को रद्द करने की उठाई मांग.

 

हाथरस- अज्ञात कारणों के चलते बिजली घर में लगी भीषण आग, बिजलीघर के ट्रांसफार्मरों में आग लगने से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, बिजलीघर में आग लगने से कई इलाकों की बत्ती गुल, कोतवाली हाथरस गेट के ओढ़पुरा बिजलीघर का मामला.

 

हापुड़ – शराब के ठेकों पर जमकर हो रही ओवर रेटिंग, लोगों की जेब पर डाका डाल रहे हैं ठेके के सेल्समैन , आबकारी विभाग के अधिकारी आंखे बंद कर बैठा, ठेके पर तैनात सेल्समैन दबंगई के साथ बेच रहा शराब, ओवर रेटिंग शराब बेचने का वीडियो हुआ वायरल , गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला.

 

बुलंदशहर- महिला ने पिता और पुत्र पर लगाया हत्या का आरोप, हादसे में पति को मारने का महिला ने लगाया आरोप, सलेमपुर थाना पुलिस को दी नामजद तहरीर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू, शिकारपुर तहसील के भैंसरोली नासिरपुर का मामला.

 

बांदा- माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड का मामला, हत्याकांड में शामिल लवलेश तिवारी का परिवार हुआ गायब, पुलिस मामले में कुछ भी जानकारी न होने की कर रही बात, पूरे मोहल्ले में पसरा एक अजीब सा सन्नाटा, किराए के मकान में रहता था लवलेश का परिवार.

 

बांदा- बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की उड़ी नींद, अतीक हत्याकांड से मुख्तार को नहीं आ रही नींद, कारागार की तन्हाई बैरक में कैद है मुख्तार अंसारी, हत्याकांड के बाद सख्त की गई कारागार की सुरक्षा, मंडल कारागार के चप्पे-चप्पे में लगे CCTV कैमरे, कैमरों से हो रही है मुख्तार अंसारी की निगरानी.

 

ललितपुर – चुनाव में BJP, SP, BSP, कांग्रेस प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, नामांकन के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने दाखिल किया पर्चा, भाजपा से सरला जैन ने दाखिल किया नामांकन, सपा से अरुणा शर्मा ने दाखिल किया पर्चा, कांग्रेस से निधि दुबे ने दाखिल किया पर्चा, बसपा क्रांति कुशवाहा ने भरा पर्चा.

 

अयोध्या – युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला, दुष्कर्म करने वाला आरोपी सनी मिश्रा गिरफ्तार, ब्रह्मा बाबा तिराहे से पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने युवती का अपहरण कर घर में किया था दुष्कर्म, युवती की मां की हैदरगंज थाना में दर्ज कराया था केस , हैदर गंज थाना प्रभारी मोहम्मद अरशद ने की पुष्टि.

 

मुजफ्फरनगर- 2 फैक्ट्रियों में लगी आग, बिंदल पेपर मिल की खोई में लगी आग, तिरुपति बालाजी फैक्ट्री में भी लगी आग, खोई, वेस्टेज राड में लगी भीषण आग, आग बुझाने में कई फायर सर्विस गाड़ी लगी, नई मंडी क्षेत्र के जानसठ रोड का मामला.

 

बुलंदशहर – गृह कलेश के चलते महिला ने खुद को मारी गोली , अवैध तमंचे से महिला ने खुद मारी गोली, हुई मौत , पति–पत्नी में किसी बात को लेकर चल रहा था विवाद, पुलिस ने पति को हिरासत में लिया, फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी, खुर्जा कोतवाली नगर के बुद्ध विहार कॉलोनी का मामला।

 

बागपत- कुकर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, आरोपी युवक को सुनाई 20 साल की सजा, कोर्ट ने 40 हजार का लगाया आर्थिक दण्ड, 3 साल पहले नाबालिक से किया था कुकर्म, 25 हजार रुपए पीड़ित परिवार को होंगे देगा , बागपत की पोस्को एक्ट कोर्ट ने सुनाई सजा.

➡️प्रयागराज – पतंजलि फूड्स लिमिटेड के गोदाम में लगी आग, बिल्डिंग के तीसरे मंजिल में लगी भीषण आग , 5 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, बिल्डिंग के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा, धूमनगंज थाने के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला.

 

सम्भल – महिला ने किया फांसी पर लटक कर सुसाइड, ग्रह क्लेश के चलते महिला ने किया सुसाइड, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, महिला के मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, बहजोई कोतवाली के गांव भगवंत पुर सीकरी का मामला.

 

बस्ती – पत्नी और उसके प्रेमी ने की पति धर्मराज की हत्त्या, प्रेमी और साढ़ू संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, प्रेमी के साथ चल रहा था पत्नी का प्रेम प्रसंग, पुलिस ने राम जानकी मंदिर से किया गिरफ्तार, पुलिस ने मीरा,गुड्डू और साढ़ू को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मुंडेरवा थाना के किठुरी रेलवे क्रॉसिंग का मामला.

 

फर्रुखाबाद – पुलिस ने चेकिंग के दौरान 60 लाख की अफीम बरामद की, चेकिंग के दौरान पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा, अपराधियों की कार से 6 किलो अफीम हुई बरमाद , एक कार, 8 मोबाइल, 15 सौ रूपये भी हुए बरामद , एसओजी समेत जहानगंज पुलिस को मिली सफलता , थाना जहानगंज क्षेत्र का मामला.

 

हरदोई- टिकट ना मिलने से नाराज दो भाजपाइ हुए बागी , पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने किया नामांकन, भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन, अभय गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन, दो बार सभासद रहे अभय गुप्ता टिकट ना मिलने से नाराज, पार्टी के महेंद्र सोनी को बनाया अध्यक्ष पद का प्रत्याशी, संडीला नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद का मामला.

 

आगरा- टिकट ना मिलने से सपा समर्थक ने निर्दलीय पर्चा किया दाखिल, सपा की टिकट पर एक बार चुनाव जीत चुके दिवाकर सिंह, दिवाकर सिंह ने समर्थकों के साथ कस्बे में निकाला जुलूस, बाह नगर पालिका क्षेत्र का मामला.

 

फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार कार ने टेंपो में मारी टक्कर, टेंपो में बैठी 6 सवारियां गंभीर घायल, सभी घायलों को CHC में कराया भर्ती, सीएचसी में 1 घंटे से तड़प रहे मरीज, नहीं मिला कोई सीएचसी में डॉक्टर , CHC के डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने, थाना नबाबगंज क्षेत्र का मामला.

 

उन्नाव- दीवार गिरने से दबे 3 भाई, एक की मौत, टिन शेड सही करते समय हुआ हादसा, हादसे में तीन सगे भाई हुए घायल, लोगों ने सभी को भेजा अस्पताल, डॉक्टर ने 1 घायल को किया मृत घोषित, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, सोहरामऊ थाना के आदमपुर बरेठी गांव की घटना.

 

बागपत- पुलिस के हत्थे चढ़े तीन पशु तस्कर, तस्करों के पास से 14 पशु हुए बरामद, तीनों तस्कर कैंटर में ला रहे थे पशु , पुलिस ने एक कैंटर को भी किया बरामद, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर तस्करों को भेजा जेल, बागपत कोतवाली पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी.

 

प्रयागराज- अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़ी खबर,CJM कोर्ट में धूमनगंज पुलिस ने भेजी रिपोर्ट,FIR की कॉपी लगाकर पुलिस ने दी जानकारी,कोर्ट को हत्या के बारे में पुलिस ने दी जानकारी,कोर्ट से 17 अप्रैल तक मिली थी कस्टडी रिमांड,रिमांड पूरी होने से पहले दोनों की हुई थी हत्या.

 

हरदोई- बच्चों से किताबों के भारी भरकम बंडल उठावाए गए,किताबों का बंडल उठाने का वीडियो वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद BSA ने जांच के दिए आदेश,शिक्षकों की करतूत से अभिभावकों में काफी आक्रोश,विकासखंड पिहानी के जूनियर हाई स्कूल का मामला.

 

बांदा- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से हुई घायल, घायल पति-पत्नी को भेजा अस्पताल ट्रामा सेंटर, घायल पत्नी शहनाज की उपचार के दौरान मौत, गंभीर घायल पति मकसूद का चल रहा इलाज, पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को ट्रक सहित पकड़ा, मटौध थाना अंतर्गत कशिश ढाबे के पास का मामला

 

हरदोई- संदिग्ध परिस्थितियों घर में लगी आग, आग से घर का सामान जलकर राख, 4 बकरियों की मौत, मासूम बचा सुरक्षित, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू, बेहटा गोकुल के सिंधौली गांव का मामला.

 

मऊ – अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग , पोखरे के चारो ओर मौजूद बसवार जलकर राख , दमकल की गाड़ी द्वारा नहीं पाई गई आग पर नियंत्रण, मऊ जनपद के सरलखंशी थाना के भार गांव का मामला .

 

सम्भल – चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा ई-रिक्शा, ई-रिक्शा में मिली 11 पेटी हरियाणा मार्का शराब , शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल, थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला.

 

रायबरेली- अज्ञात कारणों से लगी आग, दमकल ने आग पर पाया गया काबू, 8 बीघा गेहूं की फसल जलने का अनुमान, टिकरिया मजरे साई गांव की घटना.

 

जालौन- पुत्री से रेप मामले में पिता को 22 साल कारावास की सजा, 22 साल कारावास के साथ 50 हजार अर्थदंड का जुर्माना, नानी ने कदौरा थाना में दर्ज कराया था मुकदमा, उरई के जिला न्यायालय में सुनाई गई सजा.

 

इटावा – 2 अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार,1 फरार, 2 तमंचे, जेवर,12 हज़ार नगद, बाइक बरामद , SSP ने टीम को 15 हज़ार इनाम की घोषणा की, चौबिया पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार.

 

बदायूं – दबंगों ने चाचा भतीजे को किया घायल, जमीनी विवाद में किया फावड़ा मारकर घायल, मूसाझाग के किशरुया गांव का मामला.

 

बागपत- पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, युवक के पास से एक तमंचा हुआ बरामद, पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में किया पेश, कोर्ट के आदेश पर युवक को भेजा जेल, बागपत कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

 

प्रयागराज- माफिया अतीक-अशरफ के मर्डर जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने बनाई एसआईटी, पुलिस कमिश्नर ने बनाई 3 सदस्यीय एसआईटी, ADCP क्राइम,एसीपी,इंस्पेक्टर एसआईटी में शामिल

 

हमीरपुर – नदी में नहाने गए 2 बच्चे नदी में डूबे, 2-3 घंटे चले रेस्क्यू के बाद भी गोताखोरों के हाथ खाली, कई घंटों बाद शव न मिलने के चलते परिजन परेशान, थाना लालपुरा इलाके के बजेहटा गांव का मामला.

 

रायबरेली- गैस रिफलिंग के दौरान वैन में लगी भीषण आग, आग का गुब्बार देख लोगों में मची अफरा तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, बछरावां थाना क्षेत्र के बावरिया खेड़ा की घटना.

 

बागपत- अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खेत में पलटा, दो युवक गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, एक को गंभीर हालत में दिल्ली किया रेफर, बागपत क्षेत्र के नैथला मार्क का मामला.

 

झांसी- चौकी इंचार्ज पर मारपीट का लगाया आरोप , पेड़ काटने की शिकायत करने चौकी गए थे पिता-पुत्र, दोनों ने SSP कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार, उल्दन थाना क्षेत्र की बंगरा चौकी का मामला.

 

प्रयागराज- माफिया अतीक-अशरफ की हत्या के जुड़ी खबर, अतीक के बेटे अली ने जेल में खाना-पीना छोड़ा, जोर-जोर से लगातार रो रहा अतीक का बेटा अली, रंगदारी मांगे जाने के मामले में जेल में है अली.

 

औरैया- ट्रेन में चढ़ रहे यात्री का अचानक फिसला पैर, मसीहा बन आरपीएफ के जवान ने बचाई जान, मुजफ्फरनगर का निवासी बताया जा रहा है यात्री, प्रयागराज से मेरठ जा रहा था यात्री.

 

आगरा – पिनाहट पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण, नव युवक समिति के तत्वाधान में आयोजन , पिनाहट कस्बा क्षेत्र का मामला .

 

अयोध्या- महंत कनक बिहारी दास का सड़क दुर्घटना में निधन,महंत के साथ दुर्घटना में उनके शिष्य की भी मौत,ड्राइवर गंभीर रूप से हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती,मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के पास हुई दुर्घटना.

चमोली- रानीबगड़ पास के जंगलों में लगी भीषण आग , लाखों की वन संपदा जलकर हुई खाक, शरारती तत्वों ने जंगलों में आग लगाई , वन विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू .

 

कोटद्वार- लैंसडाउन के एक दर्जन गांवों में कर्फ्यू के आदेश, 2 ग्रामीणों को टाइगर के निवाला बनाने के बाद फैसला, शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, डीएम पौड़ी ने दिए कर्फ्यू लगाने के आदेश, कुछ दिन पहले एक साथ 5 टाइगर देखे गए.

 

रूड़की- चकबंदी चतुर्थ सीओ का पेशकार अरेस्ट, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, फाइल के नाम पर किसान से मांग रहा था रिश्वत, विजिलेंस अधिकारी मामले में कर रहे जांच, रुड़की तहसील परिसर का मामला.

 

देहरादून- मुख्यमंत्री धामी ने मनोहर कांत ध्यानी से मुलाकात, हिमालयन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती पूर्व सांसद, सीएम ने मुलाकात कर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली, CM ने श्री ध्यानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की, कुलाधिपति, राकेश ध्यानी, मिथिलेश ध्यानी भी मौजूद रहे.

 

जसपुर- जसपुर क्षेत्र में जीएसटी विभाग की छापेमारी,डिप्टी कमिश्नर निशिकांत के नेतृत्व में छापेमारी,8 टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर की गई छापेमारी,जीएसटी विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप.

 

देहरादून- अधिवक्ता विकेश नेगी की याचिका हुई स्वीकार,मेयर सुनिल उनियाल पर कार्रवाई की मांग की थी,आज लंबी बहस के बाद याचिका स्वीकार की गई,जिला कोर्ट में 2 मई को होगी मामले में सुनवाई,अगली तारीख में विजिलेंस से मांगी जाएगी रिपोर्ट,आय से अधिक संपत्ति में होगी विजिलेंस जांच.

 

देहरादून- सरकार शीघ्र ही वित्त अधिकारी की नियुक्ति करेगी,बदरीनाथ,केदारनाथ में वित्तीय पारदर्शिता के लिए नियुक्ति,वित्त अधिकारी का पद सृजित किए जाने के आदेश जारी,पद पर शासन द्वारा नियुक्ति की जाएगी,बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित.

 

दिल्ली- ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मस्जिद में वजू की व्यवस्था किए जाने की मांग की, रमजान में वजू की व्यवस्था किए जाने की मांग की, इंतजामिया कमेटी की ओर से हुजैफा अहमदी ने कहा, पहले फव्वारे के क्षेत्र में वजू होती थी- वकील अहमदी, सीलिंग के कारण दिक्कत हो रही है-वकील अहमदी, यूपी सरकार की ओर से SG तुषार मेहता ने कहा, हम आपस में बात करके हल निकाल सकते हैं-SG, सुप्रीम कोर्ट मामले में अगले शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

 

दिल्ली- केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का बयान, निकाय चुनाव में सभी सीट बीजेपी जीत रही है-कौशल, विकास देखकर विपक्ष को दिक्कत हो रही है-कौशल, अखिलेश यादव आज परेशान नजर आ रहे है-कौशल, यूपी में माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है-कौशल.

 

दिल्ली- बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल का बयान, विपक्ष तो अतीक की हत्या पर सवाल उठाएगा-जगदंबिका, ये इनकी सरकार में ही पले बढ़े थे-जगदम्बिका पाल, ‘यूपी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठित किया है’, रिपोर्ट आने दीजिए सब कुछ साफ होगा-जगदंबिका, 2014 से हम लागातर यूपी में जीत रहे है-जगदंबिका, प्रचंड बहुमत के साथ निकाय चुनाव जीतेंगे-जगदंबिका, यूपी में जनता लगातार समर्थन दे रही है-जगदंबिका।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!