11/04/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ – लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर, कांग्रेस ने 15 पार्षदों की लिस्ट जारी की, 15 पार्षद प्रत्याशियों ने 7 महिलाएं शामिल, सरोजनीनगर प्रथम वार्ड से सीमा पाल, रामजीलाल नगर से गिरीश मिश्रा प्रत्याशी, गोमतीनगर वार्ड से कौशल पांडेय को टिकट, लालालाजपत राय वार्ड से शैलेद्र तिवारी को टिकट, गुरुनानक वार्ड से पुष्पेंद्र श्रीवास्तव को टिकट, इस्माइलगंज प्रथम वार्ड से मुकेश सिंह चौहान, महाराजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड से सुषमा भार्गव, मालवीयनगर वार्ड से ममता चौधरी को टिकट, राजाजीपुरम वार्ड से गीता श्रीवास्तव को टिकट, महाराजा बिजली पासी प्रथम वार्ड से नाजिया बेगम, जानकीपुरम तृतीय से मोहम्मद शमीम को टिकट मिला, चिनहट वार्ड से अशफाक लाला को टिकट,m राजीव गांधी द्वितीय वार्ड से सलोनी केसरवानी, बाबू जगजीवन राम वार्ड से किरन शर्मा को टिकट, हजरतगंज वार्ड से सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव प्रत्याशी.

 

लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई के निर्देश दिए, कार्य में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई के निर्देश, बदायूं,प्रयागराज,फतेहपुर,सीतापुर,कानपुर का मामला, अस्पतालों में कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-ब्रजेश, बदायूं के राजश्री अस्पताल को सील किया गया-ब्रजेश, प्रसूता की मौत मामले में अस्पताल सील किया गया, अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त,FIR दर्ज होगी-ब्रजेश , फतेहपुर के PHC बंद मिलने पर डिप्टी सीएम गंभीर, CMO को 3 दिन में कार्रवाई के निर्देश दिए- ब्रजेश.

 

लखनऊ- सपा ने जिलाध्यक्ष,जिला महासचिव नामित किए,शिवशंकर सिंह यादव जिलाध्यक्ष चित्रकूट बनाए गए,मतलूब अली सपा जिलाध्यक्ष बुलंदशहर बनाए गए,रवींद्र यादव सपा जिलाध्यक्ष बागपत बनाए गए,कलीम खां सपा जिलाध्यक्ष कन्नौज बनाए गए,रामसेवक राजपूत जिलामहासचिव कन्नौज बने,विजय द्विवेदी जिला प्रवक्ता,चुनाव प्रबंधन बने,सलाहउद्दीन जिला महासचिव सुल्तानपुर बने.

 

लखनऊ- नगर निगम मेयर के लिए 5 नामांकन फार्म विक्रय,पार्षदों के नामांकन फर्मों के विक्रय का विवरण,नगर निगम जोन 1 में पार्षद के 65 फार्म विक्रय,नगर निगम ज़ोन 2 में पार्षद के 36 फार्म बिके,नगर निगम ज़ोन 3 में पार्षद के 201 फार्म बिके,नगर निगम ज़ोन 4 में पार्षद के 72 फार्म बिके,नगर निगम ज़ोन 5 में पार्षद के 42 फार्म विक्रय,नगर निगम ज़ोन 6 में पार्षद के 88 फार्म विक्रय,नगर निगम ज़ोन 7 में पार्षद के 80 फार्म विक्रय,नगर निगम ज़ोन 8 में पार्षद के 100 फार्म विक्रय.

 

लखनऊ- 15 से 29 अप्रैल तक कई ट्रेनें निरस्त की गई, गोरखपुर कैंट स्टेशन पर ट्रैक नवीनीकरण होना है, गोरखपुर-छपरा विशेष गाड़ी 29 अप्रैल तक निरस्त, गोरखपुर-गोण्डा विशेष गाड़ी 29 अप्रैल तक निरस्त, छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी, वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी.

 

लखनऊ – राजधानी के 3 प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण, NGO सेवा इंटरनेशनल USA ने शौचालय का निर्माण कराया, RSS से प्रेरित है अंतर्राष्ट्रीय NGO सेवा इंटरनेशनल USA, प्राथमिक विद्यालय बिंदौआ में कराया शौचालय निर्माण, प्राथमिक विद्यालय अतरौली में कराया शौचालय निर्माण, प्राथमिक विद्यालय डेहवा में शौचालय का निर्माण कराया , 3 प्राथमिक विद्यालयों में कुल 18 शौचालय बनवाए गए.

 

लखनऊ- मंडलायुक्त रोशन जैकब पॉलीटेक्निक चौराहे पहुंची, ट्रैफिक जाम के मद्देनजर फील्ड पर उतरीं मंडलायुक्त, जाम से निजात दिलाने के लिए अफसरों को निर्देश, सड़कों को चौड़ा करने का मास्टर प्लान तैयार करें-रोशन, अनावश्यक रूप से बने शेल्टर को हटा दिया जाए-रोशन, टेंपो-टैक्सी के सवारियों को चौराहे पर ना उतारने दे-रोशन, पार्किंग स्थल चिन्हित कर सवारी उतारी जाएं-रोशन.

 

लखनऊ- शहर में आचार सहिंता लगने के बाद अभियान, अवैध प्रचार सामग्री के खिलाफ चलाया अभियान, कुल 1122 होर्डिग्स,292 वॉल पेंटिंग हटाई गई, 607 बैनर, 1217 कियास्क बोर्ड, 852 झण्डा हटे, अवैध प्रचार सामग्री को हटाए जाने का कार्य जारी.

 

लखनऊ- यूपी में नगर निकाय चुनाव लड़ेगा लोकदल, लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया एलान, लोकदल दम खम के साथ लड़ेगा- सुनील सिंह, उम्मीदवारों के आवेदन लिए जा रहे है- सुनील, पालिका पंचायतों में विशेष ध्यान- सुनील सिंह.

 

लखनऊ- ई रिक्शा से टक्कर के बाद गार्ड की मौत, इलाज के दौरान घायल गार्ड की हुई मौत, नाबालिग किशोर चला रहा था ई रिक्शा, टक्कर मारकर ईरिक्शा चालक हुआ फरार, हजरतगंज के दैनिक जागरण चौराहे का मामला.

 

लखनऊ- सपा ने जिलाध्यक्ष,जिला महासचिव नामित किए, शिवशंकर सिंह यादव जिलाध्यक्ष चित्रकूट बनाए गए, मतलूब अली सपा जिलाध्यक्ष बुलंदशहर बनाए गए, रवींद्र यादव सपा जिलाध्यक्ष बागपत बनाए गए, कलीम खां सपा जिलाध्यक्ष कन्नौज बनाए गए, रामसेवक राजपूत जिलामहासचिव कन्नौज बने, विजय द्विवेदी जिला प्रवक्ता,चुनाव प्रबंधन बने.

 

लखनऊ- नगर निकाय चुनाव के नामांकन पत्रों का विक्रय, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 54 फार्मों की बिक्री, नगर पंचायत काकोरी 19 फार्म,नगर पंचायत बंथरा 8 फार्म, नगर पंचायत मलिहाबाद 1 फार्म,नगर पंचायत BKT 12 फार्म, नगर पंचायत महोना 1 फार्म,नगर पंचायत इटौंजा 0 फार्म, नगर पंचायत नगराम 5 फार्म,नगर पंचायत गोसाईगंज 0 फार्म, नगर पंचायत अमेठी 0 फार्म,नगर पंचायत मोहनलालगंज 8 फार्म.

 

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक, UP-112,1090 और पुलिस की तकनीकी सेवा की समीक्षा, आपातकालीन सेवाओं में क्विक रिस्पॉन्स जरूरी-सीएम, बेहतर करें 112 का रिस्पॉन्स टाइम- मुख्यमंत्री, CCTV से लैस हों प्रदेश के सभी थाने-मुख्यमंत्री, वायरलेस की तरह प्रयोग होगा मोबाइल फोन-CM, आकस्मिक हेल्पलाइन सेवाओं का व्यापक प्रचार हो-CM.

 

लखनऊ- सीएम योगी से यूनिसेफ की भारत प्रतिनिधि ने की भेंट, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में यूनिसेफ का सकारात्मक सहयोग-CM, सामाजिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में यूपी को यूनिसेफ ने बताया प्रेरक, यूपी के साथ मिलकर आगे भी करेंगे काम-यूनिसेफ, यूपी की मिशन शक्ति,कोविड प्रबंधन मॉडल की प्रशंसा.

 

लखनऊ- सीएम योगी से सिंथिया मेककेफरी ने की मुलाकात, भारत में यूनिसेफ का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं सिंथिया, CM आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की.

 

प्रयागराज- अतीक के दो नाबालिग बेटों से जुड़ी बड़ी ख़बर, हाईकोर्ट ने शाइस्ता परवीन की याचिका खारिज की, हाईकोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की खारिज, शाइस्ता परवीन की याचिका को पोषणीय नहीं माना, दोनों बेटों को बाल सुधार गृह में रखने की जानकारी-HC, पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दी है जानकारी- हाईकोर्ट, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष अपनी बात रखने की कोर्ट ने दी छूट, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने दाखिल की थी याचिका.

 

वाराणसी- बीच सड़क पर गाड़ी खड़ा करना पड़ा महंगा, सड़क पर खड़ी गाड़ी की फोटो हुई वायरल, फोटो वायरल होता देख मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने पहले चालक का किया माल्यार्पण, माल्यार्पण के बाद थमाया 2500 रुपए का चालान, नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी की वजह से लगा था जाम, वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी का मामला.

 

अयोध्या- छेड़छाड़ करने वाला दारोगा भेजा गया जेल, महिला से छेड़छाड़ करने वाले दारोगा को जेल, SSP ने दारोगा कृष्ण प्रताप यादव को किया सस्पेंड, गैंगरेप की विवेचना करने के दौरान की थी छेड़छाड़, दारोगा पर महिला ने छेड़छाड़ का लगाया था आरोप, छेड़छाड़ के बाद स्थानीय लोगों ने दारोगा को पीटा था, कोतवाली बीकापुर इलाके का मामला, इनायतनगर में SSI के पद पर तैनात था दारोगा.

 

इटावा- सपा के प्रवक्ता बनाए गए दीपक रंजन,मुलायम सिंह की समाधि पर मत्था टेका,सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि,समाधि पर मत्था टेककर नेताजी को किया नमन,प्रवक्ता बनाए जाने के बाद दीपक रंजन पहुंचे सैफई.

 

बांदा- चेक डैम में डूबने से किसान की हुई मौत, पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गया था, पुलिस ने किसान के शव को किया बरामद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिमोनी गांव का मामला.

 

हापुड़ – हाईटेंशन तार से गेहूं की फसल में लगी आग, देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप, किसान की करीब 30 बीघा गेहूं की हुई राख, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी, पिलखुवा क्षेत्र के गांव हिंडालपुर का मामला.

 

मैनपुरी- निकाय चुनाव में पुलिस का कसा शिकंजा, शराब माफिया संजीव के खिलाफ कार्रवाई, 62 लाख की संपत्ति की गई थी सीज, गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्रवाई, अपराध से अर्जित की गई है संपत्ति, भोगांव क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा का मामला.

 

बलिया- छात्र हेमंत यादव की पीटकर हत्या का मामला, परिजनों की तहरीर पर 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज, तहरीर के आधार पर 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज-SP, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई-SP, दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर परिजनों में रोष, बैट से पीट- पीटकर छात्र की हुई थी हत्या.

 

कानपुर देहात – मिट्टी के अवैध खनन को लेकर लोगों में रोष, रनिया कस्बे के लोगों में भारी आक्रोश दिखा, डीएम से लोगों ने अवैध खनन की शिकायत की, ग्रामीणों को डीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, मैंथा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भुजपुरा का मामला.

 

वाराणसी- वाराणसी में NSUI का मशाल जलूस, बेरोजगारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने निकला मशाल जलूस, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट पर निकला जुलूस, राहुल गांधी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
सिगरा पुलिस ने कार्यकर्ताओं के मशाल जुलूस को रोका, मलदहिया पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका.

 

बागपत- महामंडलेश्वर भैयादास महाराज पर हमला, युवक पर चाकू से हमला करने का आरोप, पूजा अर्चना के दौरान हमला करने का आरोप, महामंडलेश्वर ने पुलिस से की शिकायत, खेकड़ा क्षेत्र अंतर्गत डूंडाहेड़ा गांव का मामला.

 

कुशीनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय महिला की मौत, मायके वालों के अनुसार दंपति में आए दिन होता था झगड़ा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पति को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महासोन गांव का मामला.

 

मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश सरफराज गोली लगने से लगड़ा, बदमाश से एक बाइक, एक तमंचा कारतूस बरामद, कोबिंग के दौरान सलीम बदमाश भी हुआ गिरफ्तार, घायल बदमाश पर लूट और चोरी के 16 मुकदमे दर्ज, ककरौली थाने की जटवाड़ा गंगनहर पर हुई मुठभेड़.

 

मुजफ्फरनगर – आबकारी विभाग का कच्ची शराब पर शिकंजा, खादर इलाके में चल रही शराब भट्टी की नष्ट, अवैध शराब भट्टी संचालक मौके से फरार, पुलिस ने हजारों लीटर कच्ची शराब की नष्ट, आबकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने की कार्रवाई.

 

सहारनपुर- नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला, अभियुक्त को 25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा, 82 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुनाई सजा.

 

सहारनपुर- व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पत्नी पर पति की हत्या करने का आरोप , पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चिलकाना के सुल्तानपुर इलाके का मामला.

 

सहारनपुर- हत्या के 2 अभियुक्तो को आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया, अपर जिला,सत्र न्यायाधीश, एफटीसी प्रथम ने सुनाई सजा, देवबंद थाना क्षेत्र का मामला.

 

बुलंदशहर – चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों पर चढ़ाई बाइक, एक पुलिस कर्मी घायल,बाइक सवार हिरासत में, कस्बा पहासू के अलीगढ़ बस स्टैंड का मामला.

 

कानपुर- CMO कानपुर ने घाटमपुर सीएचसी का निरीक्षण किया, ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर व्यवस्थाएं परखी, सीएचसी अधीक्षक को साफ सफाई के निर्देश दिए, CMO ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की.

 

गोरखपुर- SSP के निर्देश पर पैदल गस्त, SHO रामगढ़ ने किया किया पैदल गस्त, नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर किया पैदल गस्त, संदिग्ध लोगों और वाहनो की चेकिंग की, आज़ाद नगर, फलमंडी क्षेत्र में किया गस्त.

 

अयोध्या- बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर , बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, सतीचौरा चौराहे पर हुआ सड़क हादसा.

 

देहरादून- सीएम पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक, बीजेपी संगठन,सांसदों के साथ CM धामी की बैठक, बैठक में नहीं शामिल हो पाए सांसद अनिल बलूनी, बैठक में आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई, सांसदों ने विकास कार्यों के लिए बताए प्रस्ताव.

 

उत्तरकाशी- चारधाम होटल एसोसिएशन का सांकेतिक प्रदर्शन, बस स्टैंड पर मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध, चारधाम यात्रा में सीमित पंजीकर का किया विरोध, चारधाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी का बयान, सरकार का ये निर्णय हिन्दू विरोधी है- अजय पूरी, सरकार यात्रियों को अन्यत्र भेजना चाहती है-अजय.

 

देहरादून- सीएम ने शहीद टीकम सिंह के परिजनों से भेंट की, शहीद नेगी के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हर सम्भव सहयोग का भरोसा, स्मृति को चिरस्थायी बनाने के किए जाएंगे प्रयास.

 

दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में 14 अप्रैल को अवकाश घोषित, डॉ.बीआर अंबेडकर के जन्मदिन पर अवकाश घोषित, CJI डी वाई चंद्रचूड़ के निर्देश पर अवकाश घोषित, सुप्रीम कोर्ट ने 14 अप्रैल को अवकाश घोषित किया.

 

दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे में 980 नए कोरोना मरीज, 24 घंटे में 2 मरीजों की कोरोना से हुई मौत, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज 2876 हुए, अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज़ों की संख्या 170, दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 25.98% हुई.

 

दिल्ली- कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने घोषित किए प्रत्याशी,बीजेपी ने 224 प्रत्याशियों की सूची जारी की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!