04/04/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा पर किया बड़ा हमला, निकाय चुनाव को लेकर जनता में जाएंगे-नितिन , ‘जीत के लिये हमारे पास केन्द्र,प्रदेश की योजनाएं हैं’, हमारे पास योजनाओं का पूरा खाका है-नितिन , जिसको लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे-मंत्री, जनता का विश्वास बीजेपी के ऊपर है-मंत्री नितिन, ‘प्रदेश की जनता के साथ अखिलेश ढोंग कर रहे हैं’ , दलितों पर अत्याचार सपा सरकार में हुआ था-मंत्री, BJP ने UP में सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलायी हैं-मंत्री.

 

लखनऊ- माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बयान, NCERT से निराला की कविताएं हटाने पर बोलीं, ये निर्णय NCERT का है – मंत्री गुलाब देवी, जरूरत के हिसाब से निर्णय लिया होगा-मंत्री, इसमें हमारे विभाग की कोई भूमिका नहीं है-मंत्री, जो बच्चों को जरूरी है वो NCERT कर रहा है-मंत्री , ‘यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का जल्द गठन होगा’, नया आयोग ही टीईटी की परीक्षा कराएगा-गुलाब देवी, साथ साथ एक ही आयोग शिक्षकों का चयन करेगा, बेसिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक में शिक्षकों का चयन करेगा’, प्राविधिक कॉलेजों में शिक्षकों का चयन करेगा-मंत्री, इससे पारदर्शिता आएगी कार्यों में एक रूपता आएगी-मंत्री, हमारे विभाग की किसी किताब में बदलाव नहीं किया गया है-मंत्री , अखिलेश यादव विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं-गुलाब देवी , विपक्ष का होना भी ज़रूरी है-माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी.

 

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की आज की बड़ी खबर,यूपी की 3 जेलों के जेल अधीक्षक सस्पेंड,बरेली, बांदा, नैनी जेल के जेल अधीक्षक सस्पेंड,बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम सस्पेंड,नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह सस्पेंड,बरेली जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला सस्पेंड किए गए,लापरवाही पर जेल अधीक्षकों पर कार्रवाई की गई,डीआईजी जेल की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई,अशरफ को VIP सुविधा देने पर बरेली जेल अधीक्षक सस्पेंड,सीएम योगी के आदेश पर तीनों जेल अधीक्षक सस्पेंड.

 

लखनऊ- खाली सीटों ने गिराए आईपीएल मैच के टिकट के दाम, 7 अप्रैल को लखनऊ में होने वाले IPL मैच के टिकट सस्ते, 1 अप्रैल के मैच में स्टेडियम था 30% खाली , 30 से 50 प्रतिशत तक अलग-अलग श्रेणी के टिकट सस्ते, 7 अप्रैल को लखनऊ और हैदराबाद के बीच होगा मैच , खाली स्टेडियम से बढ़ी आयोजकों की चिंता,टिकट किए सस्ते, लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होगा मैच.

 

लखनऊ- युवाओं को जोड़ने के लिए बीजेपी का नया प्रयास,BJP युवाओं को जोड़ने के लिये Y-20 चौपाल करेगी,Y-20 चौपाल अभियान को 1-15 अप्रैल तक चलेगा,बीजेपी के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा का बयान,सभी ज़िलो में चौपाल का आयोजन होगा- सौरभ भूषण,’98 संगठनात्मक जिलो में ये चौपाल लगायी जाएगी.’

 

लखनऊ- अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किया पाठ,हनुमान मंदिर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ,शिशिर चतुर्वेदी ने किया हनुमान चालीसा पाठ,हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर पर किया पाठ,हजरतगंज एसीपी को ज्ञापन भी सौंपा गया,रामनवमी के जुलूस में मारपीट की घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.

 

प्रयागराज- अतीक के दो नाबालिग बेटों की रिहाई का मामला,CJM कोर्ट में आज नहीं हो सकी मामले की सुनवाई,समय अभाव के चलते कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई,दो दिन बाद अब याचिका पर होगी अगली सुनवाई, अतीक की पत्नी की तरफ से याचिका दाखिल की गई है,याचिका में एहजम,आबान की रिहाई की गुहार लगाई है,पुलिस पर अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप लगाया,राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में रखे गए हैं अतीक के दोनों बेटे.

 

प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर,गिरफ्तार 5 आरोपियों की कस्टडी रिमांड पूरी,पांचों आरोपियों को जेल में दाखिल कराया गया,करीब 6 घंटे तक पुलिस ने रिमांड पर रखा था,अरशद कटरा, नियाज़, मो. सजर को रिमांड पर रखा था,कैश और राकेश लाला को भी कस्टडी रिमांड पर रखा था,पुलिस को पूछताछ में मिली है अहम जानकारी-सूत्र,21 मार्च को पुलिस ने आरोपियों को किया था अरेस्ट,माफिया अतीक के दफ्तर से किया था गिरफ्तार.

 

प्रयागराज- अतीक की पत्नी को BSP नहीं लड़ाएगी महापौर का चुनाव,शाइस्ता परवीन को BSP नहीं लड़ाएगी महापौर का चुनाव,BSP सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पार्टी ने फैसला लिया,बीएसपी ने नए सिरे से महापौर के लिए मांगे आवेदन,10 नेताओं ने महापौर प्रत्याशी के लिए आवेदन किया,अब BSP नए महापौर प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी,उमेश हत्याकांड में शाइस्ता का नाम आने पर टिकट कटा.

 

वाराणसी – भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामला, आकांक्षा दुबे की मां ने की सीबीआई जांच की मांग, सीएम योगी को पत्र भेज कर की CBI जांच की मांग, पत्र में CM योगी को दी गई पूरे प्रकरण की जानकारी, सारनाथ थाने की पुलिस पर हीलाहवाली का लगाया आरोप, 25 मार्च आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, गायक समर सिंह,संजय सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर.

 

महराजगंज- तबेले में आग लगने से मवेशी जलकर हुए राख,मवेशियों को मच्छरों से बचाने के लिए किया गया था धुंआ,आग लगने से मची चीख पुकार,तेज हवाओं ने चिंगारी को बना दिया ज्वाला,दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,तबेले में बंधी 2 भैंस, 1 बैल की जलकर हुई मौत,राजश्व टीम नुकसान का कर रही आंकलन,निचलौल थाना क्षेत्र के कोड़ाहवल की घटना.

 

सीतापुर – BJP नेता द्वारा तीमारदारों को धमकाने का मामला , मामले में सीतापुर बार एसोसिएशन ने लिया संज्ञान, शहर कोतवाली का सैकड़ों अधिवक्ताओं ने किया घेराव, साथी अधिवक्ता की एंबुलेंस न निकलने से हुई थी मौत, आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शहर कोतवाली का किया घेराव, अस्पताल में BJP नेता ने एम्बुलेंस के आगे खड़ी की थी कार.

 

नोएडा- फर्जी शॉपिंग साइट बनाकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने ठगी करने वाले 6 लोगों को किया गिरफ्तार, सस्ते दामों पर सामन देने का लालच देकर ठगी करते थे, पेमेंट के दौरान बैंक खातों से जुड़ी जानकारी हासिल करते थे, पकड़े गए आरोपी अब तक करोड़ों की ठगी कर चुके हैं , साइबर हेल्पलाइन पुलिस मुख्यालय ने की गिरफ्तारी.

 

सीतापुर- BJP नेता द्वारा तीमारदारों को धमकाने का मामला, बीजेपी नेता के खिलाफ शहर कोतवाली में FIR दर्ज, बीजेपी नेता ने एंबुलेंस के सामने कार खड़ी की थी, कार खड़ी करने के चलते मरीज की मौत हो गई थी, BJP नेता ने कार खड़ी करके ड्राइवर को धमकी दी थी, तलाश के लिए हरदोई भेजी गई पुलिस की टीम.

 

शाहजहांपुर- कमरे में बंद मिले परिवार के 7 लोग, 1 हफ्ते से एक ही कमरे में बंद था परिवार, कमरे में 5 बच्चे और 2 महिलाएं बंद दी, सभी लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, पूजा हवन के बाद खुद को कमरे में बंद किया, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला, थाना तिलहर के बहादुरगंज मोहल्ले की घटना.

 

इटावा- कन्टेनर में जा रहा 130 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा,गांजा, कन्टेनर सहित 50 लाख की हुई बरामदगी,उड़ीसा से राजस्थान के अलवर जा रहा था गांजा,कन्टेनर में कटहल में छुपा कर हो रही थी तस्करी,चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस, एसओजी टीम को मिली सफलता.

 

आगरा – दारोगा और विधायक में जमकर हुई हॉट टॉक, दारोगा और MLA जीएस धर्मेश आमने-सामने, सदर थाने में दोनों में हुई जमकर बहसबाजी, MLA धर्मेश किसी की पैरवी करने पहुंचे थे थाने, सदर थाने में दोनों के बीच हुआ जमकर टकराव, दोनों के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

 

अलीगढ़- तारीक मंसूर का एएमयू के नाम आखिर पत्र, मैंने अपना पद छोड़ दिया है- तारीक मंसूर, इस संस्थान का नेतृत्व करने का अवसर मिला, छात्र के रूप में एएमयू में अपनी यात्रा शुरू की थी, BJP-MLC बनने के बाद तारीक मंसूर ने धन्यवाद लिखा, एएमयू प्रशासन,छात्रों को धन्यवाद पत्र लिखा.

 

झांसी- कोर्ट के आदेश पर कब्ज़ा हटाने पहुंची पुलिस,महिला थानाध्यक्ष की परिवार से धक्का मुक्की,परिवार से धक्का-मुक्की में महिला हुई बेहोश ,महिला थानाध्यक्ष ने महिला को पिलाया पानी,महिला को पानी पिलाते खिंचवाई गई फोटो,शहर कोतवाली के खंडेराव गेट का मामला.

 

देवरिया – परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का देवरिया में बयान, 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में सुनामी आएगी, सपा-बसपा लगातार चुनाव हार रही है- दयाशंकर, योगी-मोदी की जनाधार के सामने टिक नहीं पाएंगे, अखिलेश,मुलायम सिंह की विरासत संभाल नहीं पा रहे हैं.

 

हमीरपुर- हमीरपुर में तमंचे से फायरिंग की गई,फायरिंग में 4 मासूम बच्चों को लगे छर्रे,खेल-खेल में नाबालिक बच्चे ने झोंका फायर,फायर कर नाबालिक मौके से हुआ फरार,घायल मासूम बच्चे सीएचसी मौदहा में भर्ती,मौदहा कोतवाली इलाके के भमौरा की घटना.

 

मुज़फ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा होने से टला,अनियंत्रित रोडवेज बस ने पुल रेलिंग तोड़ी,गंगनहर में गिरने से बाल-बाल बची बस,बस में मौजूद यात्रियों को लगी मामूली चोटें,दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर गड्ढों से हादसा,रामराज के देवल गंगनहर पुल का मामला.

 

पीलीभीत- अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में मारपीट,फायरिंग,पुलिस,राजस्व अफसरों के संरक्षण में अवैध खनन,फायरिंग के बाद मोहल्ले में मची भगदड़,2 लोग गंभीर रूप से घायल, थाने में दी तहरीर,शहर कोतवाली के बेनी चौधरी चौराहा का मामला.

 

प्रतापगढ़- गेंहू की फसल में लगी आग,आग से फसल जलकर राख,शार्ट सर्किट से फसल पर गिरी चिंगारी,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम,ग्रामीणों ने आग पर मशक्कत कर पाया काबू,नगर कोतवाली के कटरा मेदनीगंज का मामला.

 

लखीमपुर- खेत से नरकंकाल मिलने से हड़कम्प, महिला के अलग-अलग अंगों के कंकाल मिले,2 दिन पहले भी कुछ अंग बरामद किए गए थे, पुलिस ने कंकाल अंगों को कब्जे में लिया,नीमगांव के कोटरी में मानव अंग मिलने से हड़कंप.

 

पीलीभीत- पीलीभीत में बच्चों के मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में लाठी डंडों के बाद हुआ था खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में 5 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, बीसलपुर कोतवाली के मोहल्ला हबीबुल्ला खा का मामला.

 

मथुरा – अवैध असलहे से फायरिंग करने वाले 2 लोग गिरफ्तार,फायरिंग करते हुए कुछ दिन पूर्व वीडियो हुआ था वायरल,कृष्णापुरम कॉलोनी औरंगाबाद में की थी फायरिंग,सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा.

 

मऊ – लोन रिकवरी टीम ने कर्ज दाता से मारपीट की, मारपीट,फ़ायरिंग की घटना का वीडियो कैद, प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लिया था लोन, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, शहर कोतवाली थाना अंतर्गत की घटना.

 

सम्भल – 4 कार सहित एक वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया , गिरफ्तार वाहन चोर का एक साथी फ़रार, चोर नंबर प्लेट बदलकर गांड़ी बेचते थे, एएसपी ने किया पूरे मामले का खुलासा.

 

महराजगंज- इंडो नेपाल सीमा पर पकड़े गए दो संदिग्ध,कब्जे से 50 नशीली सिरप बरामद,एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज ,संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस,सोनौली थाना क्षेत्र के श्यामकाट पुल की घटना.

 

बदायूं- SSP डॉ.ओपी सिंह ने किया थानेदारों का फेरबदल,मंडी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह उघैती थानाध्यक्ष,राजीव तोमर को सदर कोतवाली प्रभारी बनाया,उसावां थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह को सिविल लाइन भेजा.

 

हरदोई- लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का पाली दौरा,पाली के राम लीला मैदान पहुंचे जितिन प्रसाद,71 परियोजनों का शिलान्यास और लोकार्पण,लोगों और विधायक मानवेंद्र प्रताप रानू ने किया स्वागत.

 

अलीगढ़ – 8 बीघा गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, गेहूं की फसल में हाईटेंशन लाइन का तार गिरा, दमकल की टीम ने बमुश्किल पाया आग पर काबू, गभाना थाना इलाके के भरतरी गांव की घटना.

 

गोंडा – लावारिस अवस्था में पड़ा मिला युवक का शव ,बस स्टॉप चौराहे के पास मिला युवक का शव,लखनऊ से इलाज करा कर लौटा था युवक ,करनैलगंज के बस स्टॉप चौराहे का मामला.

 

सहारनपुर- सहारनपुर में दोस्तों ने दोस्त की हत्या की,अवैध संबंधों के चलते दोस्त की हत्या की,पुलिस ने 3 दोस्तों को गिरफ्तार किया ,सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र का मामला.

 

कानपुर- तमंचे के बल पर प्लाट पर कब्जा करने का मामला, कब्जा करने वाले वांछित अभियुक्त हुए गिरफ्तार, नौबस्ता पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार.

 

अलीगढ़- प्रो० मोहम्मद गुलरेज बने एएमयू के पीवीसी, प्रो० तारीक़ मंसूर के इस्तीफे के बाद बने PVC, गुलरेज कार्यकारी परिषद की ओर से नियुक्त.

 

देहरादून- प्रदेश के वन विभाग को मिला नया PCCF, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राजीव भरतरी को PCCF बनाया, कोर्ट ने सुबह 10 बजे चार्ज देने के निर्देश दिए थे, आज दिन में 2 बजे उन्हें चार्ज सौंप दिया गया.

 

हरिद्वार- मां चंडी देवी के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़,चंडी चौदस के अवसर पर मां चंडी के दर्शन के लिए लगी लाइन,देश-विदेश से भारी संख्या मे श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं,पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए.

 

ऋषिकेश- पशुलोक बैराज में दिखाई दिए 2 शव, SDRFटीम ने शवों को किया बरामद, पशुलोक बैराज से महिला का शव बरामद , एक महिला के शव को परिजनों ने पहचाना, SDRF ने एक अन्य महिला का शव भी बरामद किया, जिला पुलिस शिनाख्त के लिए कार्रवाई कर रही.

 

चंपावत- कुमाऊं कमिश्नर ने बनबसा फोर लेन निर्माण का निरीक्षण किया,जगबूड़ा पुल से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क का निरीक्षण ,चंपावत जिलाधिकारी, एनएचएआई के अधिकारी भी रहे मौजूद,स्थलीय निरीक्षण कर प्रोजेक्ट के विषय में ली जानकारी ,फोर लेन सड़क का 177 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य.

 

अल्मोड़ा – नियमों के विपरीत जमीन खरीद-फरोख्त का मामला, फलसीमा गांव के अनुसुचित जाति के परिवारों ने ज्ञापन सौंपा, जिलाधिकारी वंदना से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, साथ ही डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की,प्रदर्शन कर पूरे मामले की जांच की मांग की , जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी- डीएम.

 

अल्मोड़ा- पूर्व सैनिकों ने धरना प्रदर्शन किया, विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर धरना, वन रैंक वन पेंशन में जेसीओ, जवानों की विसंगतियां हैं, चौघान पाटा गांधी पार्क में आयोजित हुआ धरना, जिले भर के पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में पहुंचे, पूर्व सैनिकों ने सरकार को चेतावनी दी, कहा मांगों को अनसुना किया तो खामियाजा भुगतना होगा.

 

रुड़की- नेहरू स्टेडियम की हालत कई सालों से खस्ताहाल ,नगर निगम अधिकारी आज तक अमल में नहीं ला सके घोषणा,लापरवाही से स्टेडियम का सौंदर्यीकरण नहीं हो पा रहा,पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने सौंन्दर्यीकरण की घोषणा की थी,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सौंन्दर्यीकरण की घोषणा की थी,नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से कार्य शुरू नहीं हुआ.

 

दिल्ली- सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का बयान, मुख्यमंत्री धामी के साथ मुलाकात पर बोले, ‘बहुत कम समय में उत्तराखंड ने विकास किया’, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में विकास किया-सांसद, उत्तराखंड प्रदेश आगे बढ़ रहा है-रमेश पोखरियाल, हमने निकाय समेत सभी चुनाव जीते हैं- पोखरियाल.

 

दिल्ली- केन्द्रीय वित्त मंत्री से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,सीएम धामी ने निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की,सौंग बांध परियोजना हेतु 1774 करोड़ की धनराशि का अनुरोध किया,परियोजना से देहरादून की पेयजल समस्या का समाधान होगा-धामी,बढ़ती आबादी के कारण पेयजल की मांग तेजी से बढ़ रही-सीएम,भूजल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है- सीएम धामी,योजना से 10 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा-सीएम.

 

दिल्ली- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान,अतिक्रमण को लेकर सीएम पुष्कर धामी का बयान,अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे हटाएंगे- सीएम,’ऐसी जगहों से खुद ही हटा लें अन्यथा सरकार हटाएगी’, UCC पर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,UCC पर काफी काम हो गया है – सीएम धामी,’हमारी कमेटी अंतिम मसौदे को तैयार करने के लिए आगे बढ़ रही’,इस पर कार्य अगले 2-3 महीनों में पूरा हो जाएगा-धामी

 

पंजाब- पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी,CM भगवंत मान ने बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए,पिछली सरकारों में नहीं खोली गई रिपोर्ट- मान,‘पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 3 लिफाफों में रिपोर्ट’,CM मान की रजामंदी के बाद रिपोर्ट खुल चुकी है,रिपोर्ट में बड़े राजनेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं,कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी – CM भगवंत मान।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!