26/03/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, यूपी बीजेपी की नई टीम घोषित , भूपेन्द्र चौधरी की टीम घोषित की गई, 18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री बनाए गये, पंकज सिंह समेत 18 प्रदेश उपाध्यक्ष बने , यूपी बीजेपी में 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए, 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष भी घोषित किए गए, पंकज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए, विजय बहादुर पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष बने, कान्ताकर्दम,संतोष सिंह,सलिल विश्नोई उपाध्यक्ष बने, सुरेंद्र नागर,सत्यपाल सैनी,नीलम सोनकर उपाध्यक्ष, कमलावती सिंह,बृजबहादुर उपाध्यक्ष बनाए गए, सुनीता दयाल,दिनेश कुमार शर्मा,मानवेंद्र सिंह, पदमसेन चौधरी, मोहित बेनियाल,धर्मेंद्र सिंह, देवेश कोरी,त्रियंबक त्रिपाठी उपाध्यक्ष बनाए गए, गोविंद नारायण शुक्ला,अमरपाल मौर्य महामंत्री बने, अनूप गुप्ता,प्रियंका सिंह रावत प्रदेश महामंत्री बनीं, संजय राय,सुभाष यदुवंश प्रदेश महामंत्री बनाए गए, राम प्रताप सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री बनाए गए, यूपी बीजेपी में 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए, शंकर गिरी,डॉ चंद्रमोहन सिंह, मीना चौबे, अंजुला सिंह माहौर, विजय शिवहरे,शंकर लोधी, शकुंतला चौहान, अनामिका चौधरी,पूनम बजाज, अर्चना मिश्रा, अमित बाल्मीकि,बसंत त्यागी, शिवभूषण सिंह, सुरेश पासी,अभिजात मिश्रा, डीपी भारती समेत 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए, मनीष कपूर प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाए गए, संजीव अग्रवाल प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बने, भारत दीक्षित मुख्यालय प्रभारी बनाए गए, ओम प्रकाश श्रीवास्तव प्रभारी प्रकोष्ठ एवं विभाग, यूपी बीजेपी में 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष भी घोषित हुए, प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र, दिलीप पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र बनाए गए, शहजानंद राय क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर बनाए गए, कमलेश मिश्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र बनाए गए, द्रुवविजय सिंह शाक्य क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र, सतेंद्र सिसोदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र बने

 

लखनऊ-  यूपी की आईएएस अपर्णा यू ने आंध्रा में घोटाला किया,IAS अपर्णा यू और उनके पति ने 3300 करोड़ का घोटाला किया,प्रतिनियुक्ति में आंध्रा गई थीं तब किया था कांड,आंध्र प्रदेश सीआईडी ने अपर्णा यू के पति को दबोचा,तब से अपर्णा यू किसी के संपर्क में नहीं हैं,यूपी सरकार ने उन्हें महत्वपूर्ण तैनाती दी है,यूपी में स्वास्थ्य मिशन और NHM निदेशक हैं,अपर्णा यू पर यूपी सरकार ने अभी कोई एक्शन नहीं लिया,अपर्णा यू को अभी तक पद से हटाया नहीं गया,अपर्णा और उनके पति पर आंध्रा में 3300 करोड़ के घोटाले का आरोप,अपर्णा यू के पति जेल की सलाखों के पीछे हैं,आंध्र प्रदेश सीआईडी उनको नोएडा से दबोच ले गई.

 

लखनऊ- आईपीएल के रंग में रंगी नजर आएगी राजधानी लखनऊ, लखनऊ सुपरजाइंट्स कल शहर में करेगी भव्य ड्रोन शो, LSG खिलाड़ी शहर में करेंगे रोड शो जनता से मांगेंगे समर्थन, बाइक रैली के साथ ही खुली बस में नजर आएंगे खिलाड़ी, रूमी दरवाजे से शुरू होकर अंबेडकर पार्क तक होगा रोड शो, शाम 8 बजे अंबेडकर पार्क में होगा देश का पहला स्पोर्ट्स ड्रोन शो, रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होंगे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार, क्रिकेट प्रेमियों से सीधा संवाद करेंगे उनके चहेते खिलाड़ी, 1 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में होगा पहला मुकाबला.

 

लखनऊ- कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक विक्रमादित्य मार्ग आवास पर की प्रेस वार्ता, महाराज गुह्यराज निषाद का कल जन्मोत्सव-मंत्री , श्रृंगवेरपुर धाम, प्रयागराज में मनाया जाएगा जन्मोत्सव, पहली बार गुह्यराज निषाद के जन्मोत्सव भव्य आयोजन, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कार्य्रकम में शिरकत करेंगे.

 

लखनऊ- जमरानी बांध परियोजना को वित्त मंत्रालय से मंजूरी , प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल करने की मंजूरी, पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गई है.

 

लखनऊ- प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने सीएम को बधाई दी,UP सरकार के सफल 1 वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई,प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने सीएम को बधाई दी.

 

प्रतापगढ़- प्रेस वार्ता में अपना दल विधायक भड़क उठे,भ्रष्टाचार के सवाल पर भड़के जीतलाल पटेल, लघुशंका करने की खबर छपने पर विधायक झल्लाए, विधायक ने वरिष्ठ पत्रकार से अभद्रता से की बात, सवाल पूछने पर अभद्रता पर उतरे विश्वनाथगंज विधायक, सांसद संगमलाल गुप्ता ने माफी मांग किया बीच बचाव, विधायक के रवैए से पत्रकारों में आक्रोश, विधायक की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर हो रही थी प्रेसवार्ता.

 

एटा- प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, 16 मार्च को फोन कर एटा बस स्टैंड बुलाया था, बस स्टैंड पर कोल्ड ड्रिंक में दिया जहर, मृतक ने फोन पर दोस्त से जहर देने की बात कही , मैनपुरी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई थी मौत, मृतक के भाई ने दर्ज कराई थी एफआईआर, प्रेमिका, उसके भाई और पति के खिलाफ दी थी तहरीर, प्रेमिका कोतवाली क्षेत्र के नारायण नगर की निवासी.

 

सिद्धार्थनगर- जच्चा-बच्चा मौत मामले में आया नया मोड़, कोर्ट के आदेश पर निकाला गया शव, मृत महिला और नवजात बच्चे का शव निकाला गया , फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस बल रही मौजूद, मृतका के पति ने दर्ज कराया था मुकदमा, स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ किया था केस, जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र का मामला.

 

हापुड़- जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारा, हत्या कर शव को कुंए में दफनाया, ग्रामीणों ने शक होने पर पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को निकाला बाहर, 22 दिन बाद पुलिस को हुई हत्या की जानकारी, पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लिया , थाना हाफिजपुर के गांव चितौली की घटना.

 

अमेठी – सारस के दोस्त आरिफ को वन विभाग से नोटिस, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौरीगंज ने भेजा नोटिस, सारस रखने वाले मोहम्मद आरिफ को भेजा नोटिस, बयान दर्ज कराने के लिए तिथि भी किया निर्धारित, मुकदमा दर्ज कर आरिफ को भेजा गया नोटिस, वन जीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन पर नोटिस.

 

अलीगढ़- दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, पीटने के बाद युवक का किया अपहरण, घटना का वीडियो बनाकर किया वायरल, युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान, पीड़ित युवक ने पुलिस को दी तहरीर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, टप्पल थाना इलाके के जट्टारी का मामला.

 

सहारनपुर – नव देवी सम्मान समारोह का फेस टू सम्मान समारोह , महिलाओं को मंडल स्तर पर सम्मानित किया गया, जनमंच सभागार में नगर निगम ने किया सम्मानित, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाली महिलाएं सम्मानित, एडीएम प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी भी हुईं शामिल.

 

शामली – दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग , पुरानी रंजिश के चलते हुआ विवाद, फायरिंग में भाई बहन हुए घायल, गंभीर हालत में घायल हायर सेंटर रेफर, पुलिस ने मामला किया दर्ज, ग्राम प्रधान पिंकी पर पीड़ितों के गंभीर आरोप, कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा का मामला.

 

प्रतापगढ़- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट,ट्रैक्टर, छप्पर व पुआल में लगाई आग,एएसपी पश्चिमी, सीओ सदर फोर्स के साथ पहुंचे,फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग,पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी,जेठवारा थाना के पूरे सुखदेव गांव का मामला.

 

कौशाम्बी- राजू पाल हत्याकांड का मामला, शार्प शूटर अब्दुल पर 1 लाख का ईनाम घोषित, एसपी के नेतृत्व में चला सर्च ऑपरेशन, तलाश में उसके ससुराल कटैया में मारा छापा, कब्जे से कई असलहा और खोखा कारतूस बरामद, पुलिस कई लोगों से कर रही है पूछताछ.

 

बुलंदशहर- पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ एसएसपी दफ्तर का घेराव, कुछ दिन पहले दंपत्ति की हुई थी हत्या, पुलिस पर हत्या के मामले में फंसाने का आरोप, थाने बुलाकर टार्चर कर रही पुलिस- स्थानीय निवासी, शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के बुलंद दरवाजा की घटना.

 

बरेली- जनपद में खूब गरजा बाबा का बुलडोजर, 15 अवैध कालोनियो को बीडीए ने किया जमींदोज, अवैध रूप से बन रही थी सभी कालोनियां, बीडीए से बिना नक्शा पास किए बन रही थी कालोनियां, बदायूं रोड पर आईटीबीपी के पास का मामला.

 

बदायूं- तटबंध पुनरुद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ, विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया हवन पूजन, तटबंध से 25 गांव के 94000 लोगों को मिलेगा लाभ, 4 परियोजनाओं की अनुमानित लागत है ₹15 करोड़, उसावां अटेना गंगा घाट का मामला.

 

महोबा – रामनवमी को लेकर महिला संगठनों में उत्साह, जय श्री राम के नारों का किया उदघोष, उदघोष की मस्ती में सराबोर दिखी महिलाएं, दुर्गा वाहिनी समिति ने निकाली शोभा यात्रा , संकटमोचन हनुमान मंदिर में यात्रा का हुआ समापन.

 

औरैया- दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, किन्नर की बहन से विवाद करना पड़ा महंगा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 किन्नरों को पकड़ा, किन्नरों का अंग प्रदर्शन करते वीडियो हुआ वायरल, बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रूरूखुर्द का मामला.

 

सीतापुर- अवैध रीफिलिंग के दौरान वैन में लगी आग, आग लगने से मचा  हड़कंप, रीफिलिंग से अंजान बन रहे पूर्ति निरीक्षक महोली, राजमार्ग के किनारे रिहायशी इलाके में खड़ी थी वैन, महोली कोतवाली के रिछाही गांव का मामला.

 

हरदोई- डबल मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार किया गया, मुठभेड़ में हत्या का आरोप गिरफ्तार किया गया, मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल, मझिला में हुए डबल मर्डर मामले में आरोपी अरेस्ट.

 

अयोध्या- बिजली के टावर पर चढ़ा किसान, जमीन की दोबारा पैमाइश करवाने पर अड़ा, प्रशासन एक बार कर चुका था पैमाइश, मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद, थाना रौनाही के बरई कला गांव का मामला.

 

रामपुर – लेंटर नीचे गिरने से हुआ हादसा , हादसे में 5 मजदूर हुए घायल, लेंटर को ज़ेक से उठा रहे थे मजदूर, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, थाना टांडा के कस्बा दण्डियाल की घटना.

 

मथुरा- 65 जोड़ियों का हुआ सामूहिक विवाह, बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ आयोजन, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह रहे मौजूद, मथुरा वृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा भी मौजूद रहे.

 

शामली – अनियंत्रित होकर बाईक हाईवे पर फिसली, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, कैराना कोतवाली क्षेत्र की घटना.

 

बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी , घरेलू कलह के चलते युवक ने की आत्महत्या, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम , अलापुर के वार्ड नं 6 का मामला.

 

आगरा – पुलिस ने शातिर पशु चोर को पकड़ा,पशु चोरी के केस में चल रहा था वांछित,निशान देही पर घुंघरू और रस्सी बरामद,खेडा राठौर पुलिस ने जोमर्द पुरा गांव से दबोचा.

 

दिल्ली- कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में दूसरी बार चूक, प्रधानमंत्री मोदी की तरफ भागता हुआ आया एक शख्स, व्यक्ति को सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लिया है, कर्नाटक में एक बार फिर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, तीन महीने में पीएम की रैली के दौरान दूसरी बार चूक।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!