24/01/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर बनायी गयी मानव श्रृंखला तथा लोगों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर बनायी गयी मानव श्रृंखला तथा लोगों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ

लखनऊ : अवध सूत्र दिनांक : 23 जनवरी, 2023

परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम लखनऊ जनपद में लामार्टिनियर ब्वायज स्कूल मैदान में आयोजन के साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों में बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। पूरे प्रदेश मे सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।
मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेश कुमार खन्ना वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दयाशंकर सिंह, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रीमती गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव, परिवहन तथा श्री संजय कुमार, प्रबंध निदेशक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम उपस्थित रहे।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने सड़क दुर्घटना के ऑकड़ों के बारे में बताते हुए इस तथ्य से अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मृत्यु 18 से 35 वर्ष के युवाओं की होती है, जो सड़क दुर्घटनाओं में कुल मृत्यु का 52 प्रतिशत है। छात्र इससे सबक लेकर सड़क सुरक्षा के नियमों का अपने जीवन में पालन करें तथा सड़क पर पैदल चलने पर भी दॉये और बॉये देखकर चले।
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपने जीवन में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को पालन करने के साथ-साथ अभिभावकों एवं अपने आस-पास लोगों को भी पालन कराये जाने हेतु आग्रह करें। इसके साथ-साथ उनके द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सुधारों के बारे में नये आयामों को खोजे जाने में भी रूचि दिखानी चाहिए।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करें तथा जब वाहन चला रहे हैं, तब मोबाइल का प्रयोग न किया जाय। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं, उसी तरह वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। मानव श्रृंखला का अर्थ एक से दूसरे तक विचारों को आगे लेकर जाना है। सड़क सुरक्षा के नियमों को छात्र जीवन में ही सिखाये जाने पर बल दिया गया।
मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हाथ में हाथ मिलाते हुए उपस्थित जन समूह एवं छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनायी गयी तथा तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गयी। प्रमुख सचिव, परिवहन द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा से अवगत कराते हुए गणमान अतिथियों का स्वागत किया गया।
मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर तथा सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण के आयोजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रत्येक जनपद में छात्रों सहित लाखों लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री पी0एस0 सत्यार्थी, अपर परिवहन आयुक्त (स०सु०) द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु कॉलेज के बर्शर श्री एड्रिन माइकेल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!