अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे
सीजीएल-21 में 7633 पदों पर होगी जल्द भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग ने संभावित पदो का दिया ब्यौरा
ओबीसी की 1833 व ईडब्ल्यूएस वर्ग की हैं 889 सीटें
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2021 के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 7633 पदों पर भर्ती की जाएगी।इसमें ओबीसी की 1833 व ईडब्ल्यूएस वर्ग की 889 सीटें हैं। आयोग ने संभावित पदों का ब्योरा उपलब्ध करा दिया है। इस भर्ती के लिए अभिलेखों का सत्यापन रविवार से शुरू हो रहा है जो 31 जनवरी तक चलेगा।इसमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में टैक्स असिस्टेंट के 1138 व इंस्पेक्टर इनकम टैक्स के 355 कुल 1493 पदों पर भर्ती होगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर सीजीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज के 899, इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर) के 165 जबकि इंस्पेक्टर (एक्जामिनर) के 35 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। केंद्र सरकार की एकाउंट और ऑडिट सेवा में भी बड़ी संख्या में नियुक्ति होगी। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक कार्यालय के अधीन ऑडिट ऑफसर के 335 व एकाउंट ऑफिसर के 190 हैं।कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस एकाउंट्स में ऑडिटर के 989 पद हैं।सीएजी में ऑडिटर के 520, डिविजनल एकाउंटेंट के 160 व एकाउंटेंट के 325 पद हैं। वहीं कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स के अधीन एकाउंटेंट के 354 पदों पर भर्ती होगी। गृह मंत्रालय के अधीन रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया कार्यालय में स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड टू के 728 पद भी शामिल हैं।
कोर्ट की दखल पर परीक्षा दी, रिजल्ट तक न आया
शिक्षक भर्ती से बाहर रह गए बीएड स्पेशल एजुकेशन डिग्रीधारी, काट रहे चक्कर
69000 भर्ती परीक्षा मे एनसीटीई के संशोधन पर मिला धा मौका
चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं, चार साल से भटक रहे अभ्यर्थी
प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में हाईकोर्ट के दखल पर परीक्षा देने वाले सैकड़ों बेरोजगारों को न तो रिजल्ट मिला और न ही नौकरी मिल सकी। भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त बीएड (विशेष शिक्षा) करने वाले ये अभ्यर्थी चार साल से हाईकोर्ट और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना में बीएड के साथ ही बीएड (विशेष शिक्षा) को भी कक्षा एक से पांच तक की शिक्षक भर्ती में मान्य किया था। एक जनवरी 2012 के बाद कक्षा एक से आठ तक की शिक्षक भर्ती से बीएड और बीएड (विशेष शिक्षा) को बाहर कर दिया था। हालांकि 28 जून 2018 को जारी संशोधित अधिसूचना में एनसीटीई ने बीएड को तो प्राथमिक शिक्षक भर्ती में मान्य कर लिया लेकिन बीएड (विशेष शिक्षा) का जिक्र नहीं किया। 2018 के ही अंत में प्रदेश सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी।उसमें बीएड को तो मौका मिला लेकिन बीएड (विशेष शिक्षा) को बाहर कर दिया गया। इसके विरोध में इन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर कर दी।
पीड़ित अभ्यर्थी विजय पाल, योगेश सिंह, गौरव सिंह, निधि मौर्या, अमरनाथ मद्धेशिया, सत्येन्द्र पाठक, आशीष यादव आदि का कहना है कि कोर्ट के दखल पर बीएड (विशेष शिक्षा) करने वालों को छह जनवरी 2019 को आयोजित शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में तो शामिल किया गया। लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने उनका परिणाम घोषित नहीं किया। ऐसे अभ्यर्थियों के परिणाम में कोर्ट केस लिखकर छोड़ दिया।परिणाम घोषित न होने के कारण इन अभ्यर्थियों को नौकरी भी नहीं मिल सकी। जनवरी के पहले सप्ताह में भी यह केस लगा था लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी।
मौसम:पहाड़ बर्फ से लदे, ठंड और बढ़ेगी
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी की चेतावनी
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
नई दिल्ली, लखनऊ /एजेंसियां।जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं। इससे मैदानी इलाकों में चल रही बर्फीली हवा ने ठंड का प्रकोप फिर बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट आने के आसार हैं।जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने शनिवार को कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामुला, डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी, अनंतनाग, कुलगाम और राजौरी जिलों में 2,000 मीटर से ऊपर बर्फबारी होने की संभावना है। पर्यटकों के साथ ही इन क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने और बर्फबारी की आशंका वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।
यूपी में कल से शीतलहर
मौसम विभाग ने सोमवार से पश्चिमी यूपी में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। अगले तीन दिन प्रदेश के कई अंचलों में सुबह व रात में कहीं बहुत घना तो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। कुछेक स्थानों पर दिन में धूप नहीं निकलेगी। शुक्रवार की रात सबसे ठण्डा स्थान इटावा रहा जहां पारा 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान में कंपकंपी
दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर जारी है।
हिमाचल में चेहरे खिले
ताजा हिमपात के बाद शिमला, मनाली और कुफरी के रिसॉर्ट पर्यटकों से भर गए हैं। राज्य में हिमपात के कारण चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 245 सड़कें बंद हो गई हैं।
केलांग में तापमान -7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुन्नार में पारा शून्य के पास
केरल के मुन्नार में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया। चेंडुवारा और लेचमी एस्टेट में तापमान 1 डिग्री पहुंच गया है।
लखनऊ में अगले चार दिन भीषण ठंड का अलर्ट
लखनऊ। दो दिन की राहत के बाद लखनऊ में रात से ही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई। तेज बर्फीली हवाओं के चलते न्यूनतम पारे में तेजी से गिरावट आई। मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए लखनऊ समेत पूरा राज्य को कंपाने वाली शीतलहर और ठंड का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक रात का पारा छह और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवाएं गलन का अहसास कराएंगी। पिछले माह अफगानिस्तान के ऊपर तैयार पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर, उत्तराखण्ड होते पूर्व की ओर निकल गया है।पश्चिमी विक्षोभ की गैर मौजूदगी में अब पहाड़ों की तरफ से उत्तर-पश्चिमी हवाएं यूपी में दाखिल होने लगी हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी से ये हवाएं बेहद ठण्डी होंगी। इससे पूरे राज्य का तापमान गिरेगा।चार-पांच दिन कड़ाके की ठण्ड रहेगी।वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार आने वाले दो तीन दिनों में तापमान 4 से 6 डिग्री तक नीचे गिर सकता है। 16 से 18 जनवरी के बीच एक बार फिर ‘कोल्ड डे’ यानी सर्द दिन की स्थिति बनने की संभावना है। शनिवार को दक्षिण पूर्वी हवा कमजोर होने के साथ पछुआ ने गति पकड़ ली। शाम तक इसकी रफ्तार 11 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक 19-20 जनवरी से फिर कड़ाके की ठण्ड से मामूली राहत होगी। पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो रही थी। इस दौरान पूरे राज्य में कड़ाके की ठण्ड थी। दो दिन पहले जब पश्चिमी विक्षोभ ने पूर्व का रुख किया तो उसका असर भी यूपी पर दिखा। लखनऊ समेत राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी के बाद ठण्ड से राहत भी मिली। मौसम में बदलाव रविवार रात से शुरू हो जाएगा।रविवार को दिन में ठण्ड से राहत रहेगी। दिन का पारा 21 डिग्री रहने की संभावना है। रात का तापमान छह डिग्री रहने की संभावना है। ठण्ड का यह दौर 18 जनवरी तक बरकरार रहेगा। मो. दानिश ने बताया कि रातें ज्यादा ठण्डी होंगी। सोलह से 18 जनवरी तक दिन में खासी ठण्ड रहेगी। दिन में तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इस साल पहली बार सुबह से शाम तक पूरी तरह दिखा सूर्य
शनिवार को इस साल पहली बार सुबह से शाम तक सूर्य की किरणें धरती तक पहुंचीं। इसके पहले सूर्य निकला, लेकिन कोहरा पूरी तरह नहीं छंटने से गर्माहट नहीं आ सकी। बीते शुक्रवार-शनिवार को तापमान बढ़ने की वजह पश्चिमी विक्षोभ का अगला हिस्सा था, जो वार्म फ्रंट कहलाता है। इसके प्रभाव से सतही हवाओं का रुख बदलकर दक्षिण पूर्वी हो गया था। इससे कोहरा कम हुआ और सूर्य की किरणें पूरी तरह धरती तक पहुंची।
अगले छह दिन ऐसा होगा तापमान का उतार-चढ़ाव
दिन न्यूनतम अधिकतम पूर्वानुमान
15 जनवरी 6 21 मध्यम धुंध
16 जनवरी 5 17 घना कोहरा एवं धुंध, शीतलहर
17 जनवरी 5 17 घना कोहरा एवं धुंध, शीतलहर
18 जनवरी 6 18 घना कोहरा एवं धुंध, शीतलहर
19 जनवरी 7 20 धुंध एवं कोहरा
20 जनवरी 8 22 धुंध एवं कोहरा
अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम 9.6 डिग्री सेल्सियस
एलयू को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे कुलपति
65वें दीक्षांत का आगाज, जल भरो से हुई शुरूआत
गिनाईं उपलब्धियां, भांगडा, गिद्दा के रंग छात्रों ने बिखेरे
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि नैक की ए प्लस प्लस रैंकिंग शुरुआत है। यूनिवर्सिटी को अभी सबके साथ और एक नए विश्वास से आगे बढ़ना है। नैतिक और व्यावहारिक उपलब्धियों को लेकर नवीन मापदंडों पर खरे उतरते हुए राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना है। उन्होंने तीन वर्ष के अनुभव को साझा करते हुए सभी को आगे बढ़ने को प्रेरित किया। वह शनिवार को एलयू के सांस्कृतिकी परिवार के अभ्युत्थानम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल हुए।कुलपति ने ‘जल भरो’ अनुष्ठान से शुरुआत कर जल संरक्षण का संदेश दिया। एलयू के मालवीय सभागार में आयोजित समारोह में सूर्य के उत्तरायण वाले दिन 65वें दीक्षांत समारोह की शुरुआत हुई। सर्वाधिक पैकेज पत्र वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया। प्रो. मधुरिमा लाल ने कहा कि कुलपति ने विश्व पटल पर पहचान स्थापित की है।
दिखाए लोकरंग
बीए सेकेंड और थर्ड इयर की श्रेया, आरुषि, वंशिका, दीक्षा और तस्कीम ने पारंपरिक बिहू नृत्य की प्रस्तुति से लोकरंग पेश किये तो न्यू कैंपस के बीएससी फर्स्ट और बीसीए सेकेंड ईयर की छात्राओं ने भांगडा नृत्य कर लोहिड़ी की खुशियां साझा कीं। एलयू कल्चरल एंड स्पोर्ट्स कमेटी के नटराज क्लब ने पारंपरिक लोकनृत्यों के रंग पेश किए।
लोहिया कर्मचारियों का वेतन बायोमीट्रिक में फंसा
बायोमीट्रिक में गड़बड़ी से 142 का वेतन रुका
150 सुरक्षा कर्मियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन
लखनऊ। लोहिया संस्थान में 142 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है।अभी तक दिसंबर का वेतन नहीं आया है।कर्मचारियों का आरोप है कि बायोमीट्रिक मशीन में गड़बड़ी की वजह से हाजिरी शून्य दर्ज हुई है। इसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं 150 सुरक्षा कर्मचारियों को गुजरे तीन माह से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों ने एजेंसी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।लोहिया संस्थान में करीब एक हजार बेड हैं। 70 फीसदी पद आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भरोसे हैं। इन कर्मचारियों को 10500 से लेकर 18000 रुपये तक वेतन दिया जा रहा है। नियमित व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी जरूरी है। इसके अलावा कर्मचारी रजिस्टर पर दस्तखत करते हैं।बायोमीट्रिक मशीन में गड़बड़ी की वजह से कर्मचारियों का वेतन फंस गया है। कर्मचारी हाजिरी तो लगा रहे हैं लेकिन मशीन उन्हें गैरहाजिर बता रहा है। इसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि एजेंसी शोषण पर अमादा है। कभी वर्दी तो कभी आईकार्ड के नाम पर उत्पीड़न कर रही है। सभी कर्मचारी नियमों का पालन कर रहे हैं। उसके बावजूद समय पर वेतन नहीं आ रहा है।
शिकायत के बावजूद नहीं कर रहे हैं कार्रवाई
सुरक्षा कर्मचारियों को भी तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे सुरक्षा कर्मी परेशान हैं। शिकायत के बावजूद अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सेवा प्रदाता एजेंसी भी समस्याओं के निराकरण में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। जिससे कर्मचारियों को उपेक्षित महसूस हो रहा है।
सीए की टीम करेगी सभी छात्रों की फीस का मिलान
कई छात्रों की फीस जमा नहीं होने के संकेत, मिलान से खुलेगा राज
2018-19 से शुल्क मद का बैलेंसशीट जांचेंगे सीए
जिन छात्रों ने फीस नहीं जमा किया, उनसे होगी रिकवरी
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रों के शुल्क मद में हेराफेरी की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए सत्र 2018-19 से अब तक के फीस की मिलान कराने का निर्णय लिया गया है।इसके लिए चार्टेड अकाउंटेंट की टीम भी गठित कर दी गई है। यह टीम सोमवार से अपना कार्य शुरू करेगी। बताते हैं कि सितम्बर महीने में एमएमएमयूटी में फर्जी तरीके से एडमिशन कराने का मामला प्रकाश में आने के बाद जांच शुरू हुई तो उसमें शुल्क कम जमा होने के संकेत मिले थे।उसके बाद जब यह राज खुलने लगा तो अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष शुल्क के मद में ज्यादा धनराशि जमा हुई है। प्रथम दृष्टया ऐसा पाया गया है कि अलग-अलग सत्रों में शुल्क जितना जमा होना चाहिए था, उससे बहुत कम जमा हुआ है। इसे देखते हुए इसकी व्यापक जांच का निर्णय लिया गया है। जांच में यह सही पाया गया तो जिन छात्रों ने फीस जमा नहीं की होगी, तो उनसे फीस की रिकवरी की जाएगी।
इन तथ्यों को जांचेंगे सीए
सूत्रों के मुताबिक चार्टेड अकाउंटेंट्स यह जांचेंगे कि एमएमएमयूटी के लेजर में जो दर्ज है, यह सम्बंधित छात्र की है या नहीं? उसके बाद बैंक से मिलान करेगी कि उतनी धनराशि जमा हुई या नहीं? एमएमएमयूटी में करीब साढ़े पांच हजार से अधिक विद्यार्थी हैं। पूरे पांच सत्र की जांच होनी है। पूरे रिकॉर्ड का मिलान करने में करीब एक महीने का समय लग सकता है।
छात्रवृत्ति ली लेकिन फीस जमा नहीं किया
बताते हैं कि एमएमएमयूटी में ये सुविधा दी गई है कि जिन छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती है। वे पहले सिर्फ 100 रुपये जमा कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।छात्रवृत्ति आ जाने के बाद वे अपना शुल्क जमा करते हैं। पंजीयन होने के कारण इस पर विवि प्रशासन ने कभी ध्यान नहीं दिया गया। जांच में यह बात सामने आई कि कई विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति तो उठा ली लेकिन उसके बाद शुल्क जमा नहीं किया। इसके बाद विवि प्रशासन ने सख्ती बरती तो बहुत से छात्रों ने इस वर्ष अपना पुराना शुल्क जमा किया है।
अग्निवीर बनने को आज देंगे लिखित परीक्षा
वाराणसी/गोरखपुर, हिटी। सेना दिवस पर अग्निवीर बनने को 2500 से अधिक अभ्यर्थी रविवार को लिखित परीक्षा में बैठेंगे। 39 जीटीसी परिसर स्थित आर्मी स्कूल में सुबह 11 से 12 बजे तक परीक्षा होगी। एक घंटे की लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के जरिए होगी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी शनिवार शाम को ही पहुंचने लगे थे। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को कई जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। रात 12 बजे के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मौजूद होना होगा। इसके बाद फोटो से मिलान किया जाएगा। बायोमेट्रिक परीक्षण के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति मिलेगी। लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सेना भर्ती कार्यालय में शनिवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं। उल्लेखनीय है कि वाराणसी समेत 12 जनपदों के लिए 16 नवंबर से छह दिसंबर के बीच भर्ती रैली हुई थी। उसमें सफल अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देने जा रहे हैं।
यूएचक्यू कोटे के 50 भी अभ्यर्थी
भर्ती रैली में पास हुए अभ्यर्थियों के अलावा 50 अभ्यर्थी यूएचक्यू यानी यूनिट हेड क्वार्टर (39 जीटीसी ) के हैं। उन्हें भी परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
निदेशक ने बताया कि रैली में दौड़, शारीरिक परीक्षा, कागजात चेकिंग और मेडिकल में सफल करीब 300 अभ्यर्थी एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक हैं।
प्रदेश में मंगलवार को किया जाए साप्ताहिक अवकाश, इस मांग के साथ उलमा बोर्ड ने सीएम को लिखी चिट्ठी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ।उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के सदस्य निदेशक एवं ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के प्रवक्ता शफाअत हुसैन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर प्रदेश के सभी संस्थानों में मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग की।शफाअत हुसैन ने प्रदेश में प्रचलित रविवार के साप्ताहिक अवकाश को गुलामी का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि भारत में मुगलों के शासन काल में शुक्रवार को छुट्टी रहती थी, क्योंकि इस्लाम में शुक्रवार यानी जुमा का दिन नमाज के लिये महत्वपूर्ण होता है। तब मुगलों ने शुक्रवार का अवकाश भारतीयों पर थोपा था। कहा कि भारत में रविवार की छुट्टी की शुरुआत 1843 में अंग्रेज गर्वनर जनरल ने शुरू करवाई थी। बाद में 1844 में स्कूल और कॉलेज में भी रविवार की छुट्टी रखी जाने लगी। उन्होंने कहा कि रविवार को साप्ताहिक अवकाश के रूप में मान्यता भारत सरकार द्वारा नहीं दी गई है, बल्कि यह अंग्रेजों के समय से ही चलता चला आ रहा है। उन्होंने इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुये प्रदेश में मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।
पहली बार सीबीआई जांच से घिरे तीन राज्य विश्वविद्यालय
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कुलपति के रूप में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे प्रो. विनय पाठक की वजह से प्रदेश के तीन राज्य विश्वविद्यालय पहली बार सीबीआई का जांच सामना कर रहे हैं। इन तीनों विश्वविद्यालयों में इस समय सीबीआई का खौफ पसरा हुआ है। एक बार एसटीएफ के सामने अपना बयान दर्ज करा चुके इन विश्वविद्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी अलग तरह की दुविधा में हैं।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर का कुलपति बनाए जाने से पहले प्रो. विनय पाठक लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति रहे। इन्हीं दोनों विश्वविद्यालयों में पूर्णकालिक कुलपति के तौर पर कार्य करते हुए उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आगरा और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि लखनऊ के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला। भाषा विश्वविद्यालय में उनका कार्यकाल बहुत थोड़े समय का रहा, जबकि आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार उन्होंने एक वर्ष से ज्यादा समय तक संभाला। उनके विरुद्ध दर्ज भ्रष्टाचार का ताजा मामला भी सीधे तौर पर आगरा विश्वविद्यालय से ही संबंधित है।हालांकि एसटीएफ ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए उन तीनों विश्वविद्यालयों को शामिल कर लिया, जहां प्रो. पाठक ने कुलपति का पदभार संभाला।
केन्द्रीय एजेंसी से पहली बार हो रही जांच
पद पर रहते हुए किसी कुलपति के विरुद्ध इस तरह गंभीर आपराधिक ध़ाराओं में एफआईआर होने की भी यह अनोखी घटना है। पूर्व में कई कुलपतियों के विरुद्ध जांच हुई है, लेकिन उस दौरान उन्हें कार्य से विरत कर दिया गया था। विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत जांच बैठाए जाने के बाद आरोप सिद्ध पाए जाने पर कुलपतियों की बर्खास्तगी भी हुई लेकिन सीबीआई से जांच कराए जाने की नौबत पहली बार आई है। कई बार गंभीर शिकायतें मिलने पर कुलपतियों से इस्तीफा लिया जाता रहा है। राज्य विश्वविद्यालयों के एक अवकाश प्राप्त कुलसचिव ने दावा किया कि इससे पहले किसी कुलपति के विरुद्ध सीबीआई ने जांच नहीं की थी। विश्वविद्यालयों के मामले की जांच आमतौर पर एसआईटी या विजिलेंस के स्तर से होती रही है।
बता दें कि इस मामले में कई बार एसटीएफ टीम ने पूछताछ की है अब आगे की पूछताछ केन्द्रीय एजेंसी करेगी।
माध्यमिक विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा कल से
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। स्कूलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेंगी। यूपी बोर्ड ने एक हफ्ते पहले यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया था। लखनऊ में यूपी बोर्ड के 600 से अधिक स्कूलों में यह परीक्षाएं होंगी।
पशुचिकित्सकों की भर्ती होगी मेडिकल कॉलेजों में
रजनीश रस्तोगी लखनऊ। मेडिकल कॉलेज में अब पशुचिकित्सकों की भी भर्ती होगी। यूपी के सभी मेडिकल कॉलेजों में वेटरनरी डॉक्टरों की भर्ती होगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। लोहिया संस्थान में संविदा पर वेटरनरी ऑफिसर की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जल्द ही दूसरे मेडिकल कॉलेज व संस्थानों में भर्ती होगी।यूपी में प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना चल रही है। मौजूदा समय में करीब 35 मेडिकल कॉलेजों का संचालन हो रहा है। इन कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हो रही है। ड्रग ट्रॉयल भी होंगे। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने सभी मेडिकल संस्थानों में वेटरनरी ऑफिसर की भर्ती का प्रावधान किया है। इस दिशा में प्रदेश के मेडिकल संस्थानों में कवायद शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा।
फार्माकोलॉजी विभाग में होगी तैनाती
मेडिकल कॉलेजों में फार्माकोलॉजी विभाग का संचालन हो रहा है। इनमें एमबीबीएस के छात्र पढ़ाई करते हैं। ड्रग ट्रॉयल भी होते हैं। विभाग में एनीमल हाउस होते हैं। जिसमें छोटे जानवर रखे पाले जाते हैं। ट्रायल के दौरान दवा सबसे पहले जानवरों को दी जाती है। ताकि जानवरों पर दवाओं का प्रभाव व दुष्प्रभाव देखा जा सके। जानवरों के अंगों पर दवाओं के प्रभाव को भी देखेंगे।
जानवरों की सेहत का रखेंगे खयाल
एनीमल हाउस में पले जानवरों की सेहत, उनका खान-पान समेत दूसरी जरूरतों की पहचान व उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए वेटरनरी ऑफिसर की भर्ती होगी।
जानवरों पर दवाओं के प्रभाव को चेक करेंगे
एनएमसी ने वेटरनरी के डॉक्टरों की तैनाती का प्रवाधान भी किया गया है
यूपी में 35 मेडिकल कॉलेजों के फार्माकोलॉजी विभाग में भर्तियां होगी
फार्माकोलॉजी विभाग में छोटे जानवरों पर दवाओं के प्रभाव चेक करेंगे
फॉर्मोकोलॉजी विभाग में छोटे जानवर हैं लेकिन उनके इलाज को वेटनरी डॉक्टर नहीं तैनात
एकेटीयू:अंक न भेजने वाले कॉलेजों पर लगेगा जुर्माना
लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू उन सम्बद्ध संस्थाओं पर जुर्माना लगाएगा जो 15 जनवरी तक छात्रों के अंकों को अपलोड नहीं करते हैं। एकेटीयू से संबद्ध 250 से अधिक संस्थानों ने अभी तक छात्रों के सेशनल और प्रैक्टिकल अंकों को ईआरपी पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है।ऐसे में एकेटीयू उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद परीक्षा परिणाम तैयार कराने को लेकर फिक्रमंद है। दरअसल जब तक संस्थान अंकों को नहीं भेजेंगे तब तक विश्वविद्यालय रिजल्ट नहीं तैयार कर पाएगा।
इविवि क्रेट 2022 के लिए आवेदन फरवरी में
प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए परास्नातक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में जहां प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है, वहीं स्नातक में भी प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इसी सत्र में पीएचडी में दाखिले के लिए अब तक आवेदन नहीं लिए गए हैं। संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2022) के लिए फरवरी से आवेदन लिए जाएंगे। कॉलेजों और विभागों से सीटों का ब्योरा प्रवेश प्रकोष्ठ को मिल गया है। नवनियुक्त एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर इसी सत्र से रिसर्च कराएंगे। आदेश के बाद जिन विभागों में नियुक्ति हो चुकी है उनसे 17 जनवरी तक फिर से सीटों का ब्योरा मांगा गया है। सीटों का ब्योरा मिलने के बाद प्रवेश प्रकोष्ठ नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन शुरू कर देगा।इविवि में नवनियुक्त एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर शैक्षिक सत्र 2022-23 में होने जा रही संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के तहत चयनित अभ्यर्थियों को शोध करा सकेंगे। इविवि में पिछले दिनों 17 विभागों में 240 नए शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर शामिल हैं। नवनियुक्त एसोसिएट प्रोफेसरों और प्रोफेसरों को एक बार में अधिकतम दो शोधार्थी दिए जाएंगे। ऐसे में पीएचडी की सीटें बढ़ सकती हैं। इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों में पीएचडी की 614 सीटों पर प्रवेश के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा-2021 का आयोजन किया जा चुका है। इनमें इविवि की 227 सीटें थीं। सत्र 2022-23 में सीटों की संख्या इविवि में अधिक हो सकती है।
जिन विभागों में नियुक्ति हो चुकी है उनसे 17 जनवरी तक सीटों का ब्यौरा मांगा गया है। फरवरी से आवेदन लिए जाने की तैयारी है।-प्रो. आईआर सिद्दीकी, निदेशक, प्रवेश प्रकोष्ठ
चीन में कोरोना से 60 हजार की मौत
बीजिंग। चीन में आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक 59,938 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। आंकड़े जारी करने में विफलता को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन सरकार की आलोचना की थी। इसके बाद शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी।
लखनऊ- दो दिन की राहत के बाद लखनऊ में रात से ही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई। तेज बर्फीली परतों के चलते न्यूनतम पारे में तेजी से गिरावट आई है। मौसम विभाग ने लखनऊ में कंपनी शीतलहर और ठंड का अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्वांचल हिस्से में तेज हवाओं के साथ बारिश और घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड रहने की चेतावनी दी गयी है
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं। इसी क्षेत्र में बर्फीली हवा के झोंके ने ठंड का प्रकोप फिर बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने 18 जनवरी तक के लिए पूरे उत्तर भारत में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |