04/01/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- यूपी में पैरा मेडिकल कॉलेजों की NOC में धांधली,पिक एण्ड चूज के आधार पर शासन दे रहा NOC,प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने 6 कॉलेजों को NOC दी,चिकित्सा शिक्षा विभाग में पैरा मेडिकल की स्थिति खराब,192 कॉलेजों को पुनरीक्षण के लिए मंत्री ने लिखा था,बिना जांच कराए प्रमुख सचिव ने चहेतों को दी NOC,ANM,GNM डिप्लोमा आदि कोर्सों में NOC में भेदभाव,डिप्टी CM के निर्देश पर भी पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू नहीं की.

लखनऊ- SC के फैसले पर डिप्टी CM केशव मौर्य का ट्वीट,संविधान ने आरक्षण दिया है तो मिलेगा ही- केशव,एडबल इंजन सरकार का यह संकल्प है-केशव मौर्य,पिछड़ों दलितों के आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता-केशव,मुद्दाविहीन विपक्ष ने फर्जी मुद्दा बनाने की साजिश की-केशव,विपक्ष की साजिश सुप्रीम कोर्ट की रोक से विफल हुई-केशव।

लखनऊ- आरएलडी विधायक मदन भैया का बयान,किसान विरोधी है डबल इंजन सरकार-मदन,भारत जोड़ो यात्रा पर बोले मदन भइया,हर अच्छी पहल का समर्थन होना चाहिए-मदन,गन्ने,अन्य फसलों का लाभकारी मूल्य तय हो-मदन,बीजेपी सरकार चुनाव से भाग रही हैं-मदन,ओबीसी वर्ग का हक मार रही हैं बीजेपी-मदन.

लखनऊ- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मंत्री अरविंद शर्मा का बयान,निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत-शर्मा,SC द्वारा मिली समय सीमा OBC आरक्षण लागू होगा-शर्मा,तय समय सीमा में OBC आरक्षण लागू होगा-अरविंद शर्मा,यूपी सरकार निकाय चुनाव में पूरा सहयोग करेगी- शर्मा

लखनऊ- सीएम योगी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया,निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत-CM,समय पर लागू करेंगे ओबीसी आरक्षण -सीएम योगी,तय समय सीमा में OBC आरक्षण लागू करेंगे-CM,यूपी सरकार चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करेगी-CM.

लखनऊ- विकासनगर में घर के बाहर खड़ी वैन चोरी,शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद,पीड़िता ने विकासनगर थाने में दी तहरीर,सीसीटीवी के बाद भी चोर गिरफ्त से दूर,विकासनगर थाने के सेक्टर 1 का मामला।

फर्रुखाबाद- नारायण आश्रम का कल्पवासी साधु संतों ने किया विरोध,भाजपा नेत्री के बने पांचाल घाट गंगा तट पर विरोध,साधु संतों ने  आश्रम को संतों के लिए गया था बनाया,नारायण आश्रम में नहीं रहता कोई साधु-संत,नारायण आश्रम में लोग आते पिकनिक मनाने,आश्रम में वेश्यावृत्ति का धंधा होने का लगाया आरोप,साधु जनों में नारायण आश्रम को लेकर आक्रोश,5 तारीख तक जिला प्रशासन को दिया अल्टीमेटम,कोई कार्रवाई न हुई तो साधु-संत करेंगे धरना प्रदर्शन.

आगरा- युवती पर टॉयलेट क्लीनर से किया अटैक,बात करने से मना करने पर किया हमला,काफी दिनों से युवती को कर रहा था परेशान,स्कूटर सवार युवती को रोककर फेंका टॉयलेट क्लीनर,सिरफिरे आशिक का सौरभ शर्मा बताया जा रहा है नाम,पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज,पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजा अस्पताल,थाना सदर क्षेत्र का है मामला.

शामली – शामली के एलम में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां पूरी, बड़ौत से शामली आ रही है राहुल की भारत जोड़ो यात्रा, VVIP पंडाल में सैकड़ों नेताओं के रुकने की व्यवस्था, VVIP पंडाल सुरक्षा को लेकर CRPF ने कब्जे में लिया, आम जनता की एंट्री VVIP पंडाल में पूरी तरह बंद की, शाम 8 बजे का समय राहुल गांधी के पहुंचने का बताया.

मुरादाबाद- निर्माणाधीन इमारत से 2 मजदूरों के गिरने का मामला,घायल दोनों मजदूर स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज,स्कॉलर डेन कोचिंग सेंटर के मालिक ने कराया इलाज,स्वस्थ मजदूरों ने विवेक ठाकुर को किया धन्यवाद,निजी अस्पताल में चल रहा था मजदूरों का इलाज,करंट लगने से इमारत से गिरकर घायल हुए थे मजदूर.

गाजियाबाद- गाजियाबाद में डबल मर्डर से मची सनसनी,2 युवकों का खेत में शव मिलने से हड़कंप,दोनों 31 दिसम्बर की रात से थे लापता,टीला शहबाजपुर गांव के रहने वाले थे मृतक,चिरौड़ी गांव से 800 मीटर की दूरी पर मिले शव,मृतकों के कपड़ों से परिजनों ने की शिनाख्त,गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की घटना.

आगरा- टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति के साथ की धोखाधड़ी,पीड़ित ने बैंक से निकाले थे 9500 रुपए,1 मोबाइल और रुपए लेकर 2 टप्पेबाज रफूचक्कर,शातिर टप्पेबाजों ने कागज के टुकड़े थमाए,लालच देकर मजदूर सुरेश से की टप्पेबाजी,पीड़ित मजदूर ने पुलिस से की शिकायत,थाना शाहगंज के चौकी सराय ख्वाजा का मामला.

शाहजहांपुर- निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा,6 मजदूर लेंटर के नीचे दबे,2 की हालत गंभीर,लोगों ने सभी मजदूरों को बाहर निकाला,लेंटर गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मची,बिना नक्शा स्वीकृति के बन रहा था मकान,पूर्व ब्लाक प्रमुख का बन रहा था मकान,सदर बाजार के तारीन बहादुरगंज की घटना.

मुरादाबाद- मझोला थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद,पुलिस ने 4 आरोपी युवकों को भी किया गिरफ्तार,एक आरोपी मौके से हुआ फरार,महंगे दामों में बेचते थे नशीले कैप्सूल, इंजेक्शन,पुलिस बाकी आरोपियों और नेटवर्क की तलाश में जुटी.

महराजगंज- लग्जरी कार में कीमती लकड़ियों की तस्करी,तस्करों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने किया फायर,गोली लगने से पंचर हुई कार, तस्कर हुए फरार,बेशकीमती लकड़ियों को वन विभाग ने किया जब्त,सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी रेंज का मामला.

चित्रकूट- किराने की दुकान से हुई चोरी,शटर का ताला तोड़कर सामान, 3 हजार रुपए चुराए,थाने से महज 500 मीटर की दूरी का मामला,चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,पहाड़ी थाना के पहाड़ी कस्बे का मामला.

अमेठी- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे,दोनों के पक्षों की तरफ से आधा दर्जन लोग घायल,पुलिस ने घायलों को भेजा इलाज के लिए,पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी,जायस के सौधराना मोहल्ला कस्बा का मामला.

फर्रुखाबाद- बाइक और मोपेड में आमने-सामने हुई टक्कर,1 बच्चे सहित 5 सवारियां गंभीर रूप से घायल,पांचों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया,1 गंभीर घायल जिला अस्पताल लोहिया रेफर,थाना कमालगंज के शेखपुर गुमटी के पास का मामला.

बाराबंकी- 2 तस्करों की चल-अचल संपत्ति की कुर्क,2 अभियुक्त बदरुद्दीन, नसरुद्दीन की संपत्ति कुर्क,8 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति की कुर्क,मादक पदार्थ की तस्करी करते थे दोनों अभियुक्त,मसौली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई.

बागपत- कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान,यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन-सिद्दीकी,अग्निवीर योजना ने एक दीवार खड़ी की-सिद्दीकी,जवानों और सेना के अफसरों में दीवार खड़ी की-सिद्दीकी,अफसर,जवानों में खाई सेना को कमजोर करेगी-सिद्दीकी

औरैया- संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र ने लगाई फांसी,गांव के पास पेड़ से रस्सी बांधकर लगाई फांसी,मृतक जीआईसी अयाना का 11वीं कक्षा का छात्र था,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर गांव का मामला।

मुजफ्फरनगर- कुख्यात अपराधी के शातिर बेटा गिरफ्तार,अवैध असलहे सहित गिरफ्तार किया गया,खतौली बुढ़ाना मार्ग से हुआ गिरफ्तार,आरोपी विवेक उर्फ विक्की मथेड़ी गांव निवासी है,कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ का है बेटा.

आगरा – बाइक फिसलकर खेतों में घुसी, युवक की मौत, खेत के किनारे लगे कटीले तारों में फंसा था युवक, एक युवक की मौत, दूसरा हुआ घायल, बरहन के आंवलखेड़ा क्षेत्र का मामला.

कोटद्वार- अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला,नार्को टेस्ट को लेकर कोर्ट कल सुनाएगी फैसला,आज कोर्ट में दोनों पक्षों ने रखी थी अपनी दलीलें,दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा.

रूड़की- मेडिकल स्टोर पर पुलिस की छापेमारी,नशे की दवाई को लेकर की छापेमारी,मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप,नशे की दवाई बेचने की मिल रही थी शिकायत,लाइसेंस तथा सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश,रूड़की के कई स्थानों पर की गई छापेमारी।

दिल्ली- यूपी निकाय चुनाव से बड़ी खबर,सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के एक भाग पर रोक लगाई,इलाहाबाद HC के फैसले के एक भाग पर रोक लगी,जनवरी में चुनाव कराने के HC के फैसले पर रोक लगी,सुप्रीम कोर्ट ने नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा,यूपी सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया,SC ने नोटिस पर 3 हफ्ते में जवाब देने को कहा,निकाय चुनाव जल्द कराने के फैसले पर रोक लगी,जनवरी में नहीं होंगे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव,SC ने सभी याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किया।

दिल्ली- सपा पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष का बयान,बीजेपी OBC आरक्षण को खत्म करना चाह रही-राजपाल,बीजेपी ने हाईकोर्ट में भ्रामक तथ्य पेश किए थे-राजपाल,चुनाव से भाग रही बीजेपी- राजपाल कश्यप,यूपी में बीजेपी बुरी तरह हारने जा रही है- राजपाल।

मुंबई- इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी का दौरा,होटल ताज में निवेशकों से मिल रहे सीएम योगी,यूपी में 10 लाख करोड़ के निवेश का है लक्ष्य,CM योगी के साथ मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!