यूपी के इस गांव का बदला नाम तो लोग बोले- सरकार ने मिटाया कलंक, अब गर्व से बोल सकेंगे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
इस बदलाव के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से एनओसी भी जारी कर दी गई है. इस बदलाव से तेलिया शुक्ल गांव के लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि नाम बदलकर सरकार ने कलंक को मिटा दिया है, अब हम गर्व से अपने गांव का नाम ले सकेंगे, पहले किसी को भी बताने में हिचकिचाहट होती थी. इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई भी दी है.
कई शहरों के बदले नाम
दरअसल, योगी आदित्यनाथ के सरकार में आने के बाद से उत्तर प्रदेश के जिलों, शहरों, गांवों और रेलवे स्टेशनों के नामों के बदलने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में इलाहाबाद को प्रयागराज किया गया. वहीं, गोरखपुर का उर्दू बाजार अब हिंदी बाजार हो गया और मुगलसराय रेलवे स्टेशन अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के नाम से जाना जाता है.
यही नहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार की शिफारिश पर हुमायूंपुर का नाम हनुमान नगर, मीना बाजार का नाम माया बाजार, अलीनगर का नाम आर्य नगर और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया जा चुका है. इस कड़ी में दो नाम और जुड़ चुके हैं. अब देवरिया जिले के बरहज तहसील इलाके के तेलिया अफगान गांव का नाम बदलकर तेलिया शुक्ल कर दिया गया है. वहीं, मुंडेरा बाजार का नाम चौरी-चौरा हो गया है.
क्यों पड़ा था अफगान नाम?
तेलिया शुक्ल नाम होने के बाद गांव के लोगों ने कहा कि उनका गांव ब्रिटिश काल के जमाने का है, जहां एक समय में अंग्रेजों का राज रहा. हालांकि, यह अफगानों का गांव था, इसलिए इसे तेलिया अफगान नाम से पुकारा जाने लगा और देखते ही देखते सरकारी कागजों में भी यही नाम लिखा जाने लगा. हालांकि, लोग इसे तेलिया शुक्ल के नाम से ही पुकारते रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |