UP में शहर-शहर अफवाह जारी, GST टीम आ रही है और फिर धड़ाधड़ गिर रहे हैं दुकानों के शटर
GST से जिसको फायदा होना था वो तो हुआ लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म होने की वजह से व्यापारियों को अब तक नुकसान झेलना पड़ रहा है. बिना आधार के ‘फिरसे रेड पड़ रही है’ का अफवाह एक चौराहा से उठ पूरे शहर में फैल जा रहा है. इसका फायदा कुछ अराजक तत्व जरूर ले रहे हैं. दरअसल, GST छापेमारी के खौफ से व्यापारी वर्ग बाहर नहीं निकल पा रहा है. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ अराजकतत्व अफवाह फैलाकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे में ये कहने में बिलकुल अतिशयोक्ति नहीं होगी की GST और मुंहनोचवा में व्यापारियों को बहुत ज्यादा अंतर अब नहीं लग रहा है.
बीती शाम को गोरखपुर शहर के व्यापार के सबसे बड़े हब गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा और तमाम जगहों से फिरसे छापेमारी को लेकर शुरू हुई अफवाह पूरे शहर में फैलने लगी. अफवाह इस कदर फैली की गोलघर की कुछ दुकानों समेत पांडेयहाता, घंटाघर, रेतीचौक, नखास चौक, बक्शीपुर से लेकर अली नगर तक की कुछ दुकानें बंद हो गईं, तो वहीं कुछ लोग आधा शटर खोलकर दुकान खोले हुए थे.
चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष, संजय सिंघानिया ने कहा कि व्यापारी कहीं पीड़ित नहीं है और ना ही किसी व्यापारी का कोई उत्पीड़न बर्दाश्त करेंगे. गौरतलब है कि चुनाव को देखते हुए व्यापारियों को मोहरा बनाया गया है. टीम की एक गलती यही है कि टीम जो इतनी बड़ी मात्रा में फोर्स लेकर चल रही है, यही व्यापारियों में खौफ पैदा कर रही है. विभाग जो व्यापारियों के लिए चोर शब्द का इस्तेमाल कर रही है, इसको सुधारें. साथ ही सभी व्यापारी बिना भय के व्यापार करें.
पटरी व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा ने कहा-‘ एक तरफ अधिकारी ये कह रहे हैं कि जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है टीम सिर्फ वहां रेड मार रही है. जबकि ये गलत है कि टीम ने ऐसे लोगों पर भी लाखों में जुर्माना लगा दिया है, जिनका रजिस्ट्रेशन था. बिना किसी पूर्व सूचना के लोगों के ऊपर कार्रवाई हो रही है और कार्रवाई इस कदर हो रही है कि जैसे वो कोई व्यापारी नहीं आतंकवादी हों.’ व्यापारियों में इस कदर भय है कि अभी तक लोग दुकानों को बंद करके व्यापार कर रहे है. व्यापारी चोर नहीं है. अधिकारी लोग पहले तो ये समझे की व्यापारी चोर नहीं है।