12/12/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

गुजरात की निर्वाचित नई विधानसभा में बैठने वाले 40 विधायकों के दामन पर हैं दाग, किसी पर रेप तो किसी पर यौन उत्पीड़न का केस

😊 Please Share This News 😊

गुजरात की निर्वाचित नई विधानसभा में बैठने वाले 40 विधायकों के दामन पर हैं दाग, किसी पर रेप तो किसी पर यौन उत्पीड़न का केस

गुजरात विधानसभा के नए विधायकों में 40 चेहरे ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर केस दर्ज हैं. इन 40 नामों में से 29 के खिलाफ हत्या और बलात्कार जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. इस बात की जानकारी ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ और ‘गुजरात इलेक्शन वॉच’ ने दी है. जानकारी का आधार नेताओं द्वारा जमा किए गए हलफनामे हैं जिनके विश्लेषण से ये डाटा सामने आया है.

एडीआर के मुताबिक 182 नए विधायकों में से 40 के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं. जिन 29 विधायकों पर संगीन केस दर्ज हैं उनमें से 20 अकेले भारतीय जनता पार्टी के हैं. इसके अलावा 4 कांग्रेस और 2 अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. एक निर्दलीय और एक समाजवादी पार्टी का विधायक भी इस लिस्ट में शामिल है.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी के 156 विधायकों में से 26 पर क्रिमिनल केस लंबित हैं. वहीं, इस लिस्ट में कांग्रेस के 9 और आम आदमी पार्टी 5 में से 2 विधायक शामिल हैं. दो निर्दलीय विधायक भी इस लिस्ट में हैं. गुजरात में समाजवादी पार्टी को एक ही सीट पर जीत मिली है और जीतने वाले विधायक ने हलफनामे में अपने खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज होने की बात लिखी है.

चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के विधानसभा चुनावों में क्रिमिनल केस झेल रहे विधायकों की संख्या 2017 के मुकाबले कम रही है. 2017 के विधानसभा में 47 विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज थे, जो इस बार घटकर 40 हो गए हैं. एडीआर विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण करके अपनी रिपोर्ट तैयार करता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!