PM शेख हसीना के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों लोग, लगाए ‘वोट-चोर’ के नारे, विपक्ष कर रहा चुनाव की मांग, हजारों विरोधियों को जेल में डाल चुकी सरकार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
PM शेख हसीना के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों लोग, लगाए ‘वोट-चोर’ के नारे, विपक्ष कर रहा चुनाव की मांग, हजारों विरोधियों को जेल में डाल चुकी सरकार
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे हैं. वहां विपक्ष की बुलाई गई रैली में पहुंचे इन लोगों ने शेख हसीना से इस्तीफे की मांग की है.
लोकल मीडिया के मुताबिक बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने फिर से चुनाव कराने की मांग को लेकर एक रैली का आय़ोजन किया था जो ढाका के गोलापबाग मैदान में हुई। इल रैली में लोगों ने जमकर ‘शेख हसीना वोट चोर है’ के नारे लगाए.
बांग्लादेश में विपक्ष काफी समय से बिजली कटौती और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है जो हाल ही में और तेज हो गए. इसी के चलते सुरक्षा बल BNP के हेडक्वार्टर में घुस गए..सुरक्षा बलों की इस रेड में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके कारण विपक्ष में नाराजगी और बढ़ गई.
अलजजीरा से बात करते हुए BNP पार्टी के अधिकारी ने दावा किया की शेख हसीाना के खिलाफ हुई रैली में 2 लाख लोग शामिल हुए जबकि ढाका में पुलिस प्रवक्ता फारुख अहमद ने इस दावे को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि मैदान की क्षमता केवल 30 हजार लोगों की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |