मधुसूदन मिस्त्री को कांग्रेस विधायक ने दिखाया आईना, इमरान खेड़ावाला ने की PM मोदी की तारीफ
गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में 2 चरणों में मतदान कराए जायंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अहमदाबाद के जमालपुर से सिटिंग एमएलए ईमरान खेड़ावाला को कल ही कांग्रेस ने फिर से टिकट दिया है. कांग्रेस के मुस्लिम विधायक ने मधुसूदन मिस्त्री को आईना दिखाया है.
अहमदाबाद के जमालपुर खाडिया से कांग्रेस के सिटिंग विधायक ईमरान खेड़ावाला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. विधायक ईमरान खेड़ावाला ने पीएम मोदी को यशस्वी प्रधानमंत्री बताया है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, वे मेरा गर्व हैं. मैं देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा.
विधायक ईमरान खेड़ावाला ने कहा- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 130 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं. वह मेरे भी प्रधानमंत्री हैं वह कोई हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री नहीं हैं. मुझे गर्व है नरेंद्र मोदी पर. मैं गर्व से उन्हें अपना प्रधानमंत्री कहता हूं. वे भारतीय जनता पार्टी के नहीं देश के प्रधानमंत्री हैं. वे गुजरात से हैं, इसके लिए मुझे गर्व है वह मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं इसके लिए मुझे गर्व है।









