जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी पर हमला, बदमाशों ने सरिए-डंडों से पीटा, हाथ-पैर फैक्चर और सिर भी फटा
राजस्थान के जयपुर में एक प्रॉपर्टी करोबारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में प्रॉपर्टी कारोबारी विजेंद्र सिंह गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराय है। बदमाशों ने उसे लोहे के सरियो और डंडों से बुरी तरह पीटा। जिससे उसके दोनों पैरों की हड्डियां कई जगह से टूट गईं हैं। सिर पर गंभीर चोट आई हैं। डॉक्टरों ने अनुसार विजेंद्र अभी बेहोश है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार घटना जयपुर के बैनाड़ मोड़ के श्याम नगर की है। बुधवार शाम को विजेंद्र स्कॉर्पियो से कहीं जा रहा था। इस दौरान हथियारों के साथ तीन गाड़ियों से आए बदमाशों ने विजेंद्र की कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। जिसके बाद सभी ने उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले उसे गाड़ी में ही मारा फिर सड़क पर डालकर बुरी लोहे के सरिए और डंडो और अन्य हथियारों से पीटा। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों को डराने के लिए बदमाशों ने हवा में फायर भी किए हैं। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने प्रॉपर्टी कारोबारी विजेंद्र सिंह गुलाब को मरूधरा अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर एसीपी करधनी प्रमोद स्वामी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाद में वह घायल विजेंद्र से मिलने अस्पताल भी पहुंचे, लेकिन उसके बेहोश होने के कारण अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। एसपी ने बताया कि विजेंद्र की हालत गंभीर है उसके दोनों पैरों में कई जगह फैक्चर है। उन्होंने बताया कि वारदात के कई वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिनके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।










