बाराबंकीः अपराधिक कार्यों में संलिप्त छः पुलिस कर्मी निलम्बित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
बाराबंकीः अपराधिक कार्यों में संलिप्त छः पुलिस कर्मी निलम्बित
अवध सूत्र
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अभियुक्तों से सांठगाठ करने व चोरी का सामान बिक्रय कराने में संलिप्तता पाये जाने पर छः पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आज थाना जहांगीराबाद पर पंजीकृत चोरी से सम्बन्धित अभियोग में अभियुक्तों से सांठगांठ रखने तथा चोरी का सामान विक्रय कराने में प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाये जाने पर छः पुलिसकर्मियों उ0नि0 मनोज कुमार राना प्रभारी चैकी सौमैया नगर थाना कोतवाली नगर , उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला थाना जहांगीराबाद, आरक्षी राहुल सिंह थाना कोतवाली नगर , आरक्षी अभय यादव न्च्-112 बाराबंकी, आरक्षी आशीष थाना जहांगीराबाद व आरक्षी राजकुमार थाना जहांगीराबाद को निलम्बित किया गया तथा होमगार्ड बसन्त यादव के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला कामन्डेंट होमगार्ड को रिपोर्ट प्रेषित की गई। संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |