HC में मोदी सरकार का बयान- राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत एक समान, जन गण मन जैसा वंदेमारतम का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
HC में मोदी सरकार का बयान- राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत एक समान, जन गण मन जैसा वंदेमारतम का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य
मोदी सरकार ने आज दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि जन गण मन और वंदे मातरम दोनों एक समान हैं. देश के प्रत्येक नागरिक को दोनों को एक जैसा सम्मान देना चाहिए. हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर गृह मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, कानून और न्याय मंत्रालय और अन्य से राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत को लेकर दायर याचिका पर जवाब मांगा था.
याचिकाकर्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय और भाजपा नेता ने कोर्ट में कहा कि देश में एक ही नेशनेलिटी है यानी भारतीय और ‘वंदे मातरम’ का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है. देश को एकजुट रखने के लिए, जन गण मन और वंदे मातरम को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय नीति तैयार करना सरकार का कर्तव्य है.
पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन में राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत के बीच समानता के लिए और राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ को भारत के राष्ट्रगान जैसा सम्मान और दर्जा देने के लिए दिशानिर्देश तैयार करने के लिए अपील की गई है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है कि सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में हर दिन ‘जन-गण-मन’ और ‘वंदे मातरम’ बजाया/गाया जाए. इसके अलावा 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा की ओर से जारी गाइडलाइन को फ्रेम करने के लिए कहा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |