05/11/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

डायनासोर की तरह खत्म हो जाएंगे इंसान? सूरज के पीछे छिपा ग्रहों का हत्यारा एस्टेरॉयड के पृथ्वी की राह पर बढ़ने से वैज्ञानिक भी चिंतित

1 min read
😊 Please Share This News 😊

डायनासोर की तरह खत्म हो जाएंगे इंसान? सूरज के पीछे छिपा ग्रहों का हत्यारा एस्टेरॉयड के पृथ्वी की राह पर बढ़ने से वैज्ञानिक भी चिंतित

1.5 किलोमीटर चौड़ा एक एस्टेरॉयड यानी उल्कापिंड पृथ्वी की राह में आने को है. यह इतना खतरनाक है कि इसकी टक्कर से धरती पर जीवन खत्म हो सकता है. फिलहाल ये सूरज के पीछे छिपा है. पिछले 8 सालों में वैज्ञानिकों के नजर में आए एस्टेरॉयड में सबसे बड़ा और खतरनाक है. इसलिए ही इसे प्लैनेट किलर यानी ग्रहों का हत्यारा कहा जा रहा है. इसका साइंटिफिक नाम 2022 AP7 है.

एस्टेरॉयड ग्रहों की तरह सूरज के चारों ओर घूमने वाली चट्‌टानें होती हैं. हालांकि ये ग्रहों के मुकाबले बहुत छोटे होते हैं. इन्हें प्लैनेटॉइड्स या माइनर प्लैनेट्स भी कहा जाता है. एस्टेरॉयड कई बार ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण से बंधकर उनके चंद्रमा बन जाते हैं और उनका चक्कर लगाने लगते हैं; जैसे ज्यूपिटर के कुछ चंद्रमा.

स्कॉट शेपर्ड का कहना है कि पृथ्वी से टकराने का खतरा अगली सदी तक बना रहेगा. यों तो अगली सदी तक इसके टकराने की संभावना है, लेकिन शेपर्ड कहते हैं कि कई ग्रहों का गुरुत्वाकर्षण खेल को बिगाड़ सकता है और ऐसे एस्टेरॉयड का रास्ता बदल सकता है. ऐसे में लंबे समय के लिए सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती है.

अंतरिक्ष विज्ञानी स्कॉट शेपर्ड कहते हैं कि यदि इस एस्टेरॉयड की धरती से टक्कर हुई तो इसके विनाशकारी नतीजे होंगे. शेपर्ड बताते हैं कि एस्टेरॉयड के टक्कर से इतनी धूल उड़ेगी की धरती पर सूरज की रोशनी नहीं पहुंचेगी. धीरे-धीरे पृथ्वी पर इतनी ठंडी हो जाएगी कि जीवन बचाना मुश्किल हो जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!