ग्राम पंचायत अकबरपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
ग्राम पंचायत अकबरपुर रीवान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अनूप यादव ने कहा कि कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है।
उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की। कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों से मिलकर बधाई दी व उत्साहित किया।
अनूप यादव
प्रदेश सचिव
प्र. स. पा. यूथ ब्रिगेड उ. प्र.
अटरिया सिधौली सीतापुर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |