Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

गैर शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए छंटनी परीक्षा की तिथियां तय

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

गैर शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए छंटनी परीक्षा की तिथियां तय

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने गैर शिक्षकों के विभिन्न पदों की छंटनी परीक्षा की संभावित तिथियां जारी की हैं। छंटनी परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में होंगी। विश्वविद्यालय की भर्ती शाखा की ओर से भर्ती की लिखित परीक्षाओं के जारी शेड्यूल के अनुसार एक जून 2020 और 4 जनवरी, 2022 को विज्ञापित किए जेओए (आईटी) के पदों के लिए लिखित छंटनी परीक्षा 8 नवंबर को संभावित है। एक जून, 2020 और 4 जनवरी, 2022 को विज्ञापित ड्राइवर (एच/वी व एल/वी) के पद के लिए लिखित परीक्षा 12 नवंबर, लॉ ऑफिसर के पदों के लिए 10 दिसंबर और 7 दिसंबर, 2020 को विज्ञापित जूनियर इंजीनियर (ऑटो) के पदों के लिए 10 दिसंबर को परीक्षा होगी। एक जून, 2020 और 4 जनवरी, 2022 को विज्ञापित जेओए (अकाउंट्स) के पदों और विवि मॉडल स्कूल में जेबीटी शिक्षक के पदों के लिए लिखित परीक्षा 10 दिसंबर को करवाई जाएगी। छंटनी परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड विवि ऑनलाइन यूजर आईडी पर उपलब्ध करवाएगा। शिक्षकों के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथियां जारी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (शिक्षकों) के पद भरने के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया का संभावित शेड्यूल जारी किया है। डाटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय के लिए साक्षात्कार 27 और 28 अक्तूबर को होंगे। मनोविज्ञान विषय के साक्षात्कार 29 अक्तूबर, लाइफ लांग लर्निंग विषय के साक्षात्कार 30 अक्तूबर, विजुअल आर्ट/परफॉर्मिंग आर्ट/ म्यूजिक विषयों में शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए 14 और 15 नवंबर को साक्षात्कार की तिथि तय की गई है।

Advertisement Box

आज का राशिफल

वोट करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box
WhatsApp