Written by
हिमाचल सहकारी बैंक ने जारी की संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने अपने 1,800 अधिकारियों और कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त जारी कर दी है। बैंक प्रबंधन ने कुल एरियर का 40 फीसदी पहली किस्त के तौर पर जारी किया है। इसके अलावा दिवाली के उपलक्ष्य में बैंक प्रबंधन ने एक माह का अतिरिक्त वेतन बोनस के तौर पर भी जारी कर दिया है। एरियर और बोनस देने पर गुरुवार दोपहर बाद बैंक की कर्मचारी यूनियन ने महासचिव अनिल चौहान की अगुवाई में बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह से मुलाकात कर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के नेतृत्व में बैंक ने पहली बार 121 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इस अवसर पर यूनियन के उप महासचिव वरुण भारद्वाज, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर ठाकुर, सदस्य प्रणव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।






