30/05/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

पुलिसकर्मी अब नही कर सकते यौनकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, सुप्रीमकोर्ट ने दिए सम्मान के साथ व्यवहार करने निर्देश

😊 Please Share This News 😊

 

पुलिसकर्मी अब नही कर सकते यौनकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, सुप्रीमकोर्ट ने दिए सम्मान के साथ व्यवहार करने निर्देश

नई दिल्ली, यौनकर्मियों की समस्यों पर दायर हुई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस बलों को एक अहम निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस बलों को यौनकर्मियों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करने और मौखिक या शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार नहीं करने का निर्देश दिया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कई निर्देश जारी किए हैं। पीठ ने कहा कि अधिनियम 1956 के तहत इस देश में सभी व्यक्तियों को जो संवैधानिक संरक्षण दिया जाता है, उसे उन अधिकारियों द्वारा ध्यान में रखा जाएगा जो अनैतिक व्यापार (रोकथाम) के तहत कर्तव्य निभाते हैं।

इसमें कहा गया है कि यौन उत्पीड़न की शिकार किसी भी यौनकर्मी को कानून के अनुसार तत्काल चिकित्सा सहायता सहित यौन हमले की पीड़िता को उपलब्ध सभी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए।

यौनकर्मियों के प्रति पुलिस का रवैया रहता है हिंसक: पीठ

पीठ ने कहा कि यह देखा गया है कि यौनकर्मियों के प्रति पुलिस का रवैया अक्सर क्रूर और हिंसक होता है। ऐसा लगता है कि वे एक वर्ग हैं जिनके अधिकारों को मान्यता नहीं है। पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को यौनकर्मियों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। जो सभी नागरिकों के लिए संविधान में गारंटीकृत सभी बुनियादी मानवाधिकारों और अन्य अधिकारों का भी आनंद लेते हैं। पुलिस को सभी यौनकर्मियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए और उन्हें मौखिक और शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए, उन्हें हिंसा के अधीन नहीं करना चाहिए या उन्हें किसी भी यौन गतिविधि के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए।

बता दें कि शीर्ष अदालत उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कोरोना महामारी के कारण यौनकर्मियों की समस्याओं को उठाया गया था। याचिका में कोरोना के कारण यौनकर्मियों की बदहाली को उजागर किया गया है और पूरे भारत में नौ लाख से अधिक महिलाओं और ट्रांसजेंडर यौनकर्मियों के लिए राहत उपायों की मांग की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!