अप्रैल माह में 15 दिन रहेंगे बैंक बंद, निपटा लीजिये अपने ज़रूरी काम , यहाँ देखिये पूरी लिस्ट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
इस महीने गुड़ी पड़वा, अम्बेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों के कारण देशभर में 15 दिन बैंक बंद (Bank close) रहने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक अगले महीने अप्रैल में बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं।
अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
1 अप्रैल, शुक्रवार – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद।
2 अप्रैल, शनिवार – गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
4 अप्रैल, सोमवार – सरिहुल- रांची में बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल, मंगलवार – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 अप्रैल, गुरुवार – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल, शुक्रवार – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
16 अप्रैल, शनिवार – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अप्रैल, शुक्रवार – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है। ये त्योहार या छुट्टी खास अवसरों पर निर्भर करते हैं। ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती।
अप्रैल में हैं 2 लंबे वीकेंड की छुट्टियां
अप्रैल में 2 लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं। पहला, आज 1 अप्रैल शुक्रवार से 3 अप्रैल तक। वहीं, दूसरा वीकेंड 14 से 17 अप्रैल तक है।
ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं काम
15 दिनों की छुट्टियों के दौरान ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग, फोन बैंकिंग, यूपीआई के जरिए काम निपटा सकते हैं। अगर आपको बैंक ब्रांच जाकर काम निपटाना है तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |