Pulses for Diabetes: इन चार दालों को खाने से डायबिटीज को करें काबू
डायबिटीज ( Diabetes) पेशेंट्स को उनका ब्लड शुगर लेवल ( Blood Sugar Level) को कंट्रोल करना उनके लिए जरूरी है। ब्लड शुगर कंट्रोल में रखना बॉडी के लिए बहुत जरूरी होता क्योंकि ब्लड शुगर का काम-ज्यादा होना का काबू में रहना पेशेंट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
डायबिटीज ( Diabetes) पेशेंट्स के लिए ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल करना जरूरी होता है। ब्लड शुगर लेवल का कम-ज्यादा होना खतरनाक साबित हो सकता है। बता दें की डायबिटीज को ठीक करने के लिए कोई प्रोपर ट्रीटमेंट नहीं है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए खान-पान के तौर तरीके में बदलाव लाना होगा।
डॉक्टर का ऐसा मानना है कि डायबिटीज पेशेंट को अपने खाने-पीने का पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्हें अपने डाइट में ग्लोइसमिक इंडेक्स की अमाउंट कम हो कुछ वैसी चीज़े लेनी चाहिए। पेशेंट्स को न्यूट्रिएंट्स से भर पूर खाने की चीज़ों का सेवन करना चाहिए और साथ ही ध्यान रखे की उनमें कैलोरी की अमाउंट भी कम हो। इसी के साथ कॉम्प्लेक्स कार्बोनेट तो जरुर ही शामिल होना चहिए।
ब्लड सुगर लेवल को काबू में लाने के लिए दाल का सेवन सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। बाजाप में कई तरह की दाल मौजूद हैं। ऐसे में यहां जानिए डायबिटिड मरीजों के लिए फायदेमंद कौन सी दाल है।
मसूर की दाल (Lentil Pulses)
उड़द की दाल (Urad Dal)
मूंग की दाल (Moong Dal)
चने की दाल (Chane Ki Dal)
चने की दाल को लोग स्वादिष्ट वैंजनों के साथ बनाते हैं। क्योंकि ये बाकी दालों से ज्यादा टेस्टी होती है। इसका ग्लोइसमिक इंडेक्स भी बाकी की तुलना में सबसे कम है सिर्फ 8। ये काफी पोष्टिक है साथ ही आपके कोलेस्ट्रॉल को भी कम रहती है। सबसे खास बात चने की दाल में मौजूद फोलिक एसिड शरीर को नए रेड ब्लड सेल (RBC) को बनने में मदद करती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें