दिन में गार्ड और रात में लुटेरे, कुछ ऐसा धन्धा था दोनों सगे भाइयों का,पढ़िए पूरी हैरतअंगेज ख़बर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
नई दिल्ली, दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 24 पुलिस ने दिन में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और रात को लूटपाट करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने 10 फरवरी को गिझोड़ के पास एक कंपनी के प्रोडक्शन इंचार्ज से बाइक लूटी थी। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक, एक स्कूटी, मोबाइल फोन और नकली पिस्टल बरामद की गई है।
नोएडा जोन डीसीपी राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मंगलवार को गिझोड़ रेड लाइट के पास दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर दोनों आरोपी सगे भाई निकले। आरोपियों की पहचान गौरव दत्त जोशी और विनीत दत्त जोशी निवासी अलीपुर नरैला दिल्ली के रूप में हुई है।
आरोपी मूलरूप से अल्मोड़ा उत्तराखंड के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में कई लूट की वारदातों को करना कुबूल किया है। आरोपियों ने ही बीती 10 फरवरी को गिझोड़ के पास एक कंपनी के प्रोडक्शन इंचार्ज महेश कुमार पांडे से टॉय गन के बल पर उनसे मोबाइल और बाइक लूट ली थी। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे वाली टीम को उनकी तरफ से 25 हजार रुपए का इनाम के लिए पुरुस्कृत किया गया है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि 10 फरवरी की घटना की जांच कर रही पुलिस को घटना स्थल के आगे पीछे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी। एक फुटेज की जांच में दो आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस में जाते दिखे। एक आरोपी के गले में आईकार्ड भी लटका था। इसके बाद पुलिस की दो टीमे अलग मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र पहुंच गई। दोनों आरोपी वहां एक सोसाइटी से निकलते हुए दिख गए। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि दोनों सगे भाई हैं और यहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।
एसीपी ने बताया कि गौरव दत्त जोशी और विनीत दत्त जोशी 2015 से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गौरव दत्त कई बार दिल्ली के अलग-अलग थानों से जेल भी जा चुका है। जांच में पता चला है कि गौरव पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूट सहित अन्य धाराओं में करीब आठ मुकदमे दर्ज हैं। जबकि विनीत दत्त जोशी पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |