भाजपा प्रत्याशी ने पत्रकारों से किया अभद्रता, चुनाव सम्बंधित समाचारों का पत्रकार करेंगे बहिष्कार

सण्डीला (हरदोई) प्रेस क्लब पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई! सण्डीला 161-विधान सभा क्षेत्र से भारती जनता पार्टी की प्रत्याशी अलका अर्कवंशी द्वारा नगर के एक वरिष्ठ पत्रकार के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर स्थानीय पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव प्रारित किया तथा सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अलका अर्कवंशी के चुनाव के सम्बंधित समाचारों का पूरी तरह बहिष्कार किया जायेगा!

पत्रकारों ने भजपा प्रत्याशी द्वारा अकारण अपशब्द प्रयोग की भर्तस्ना करते हुए कहा कि चुनाव जीतने से पहले ही जिस प्रत्याशी का समाज के प्रबुद्ध वर्ग के प्रति ऐसी भाषा व व्यवहार प्रयोग करेगा तो वह प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद आम जनता के प्रति किस तरह का व्यवहार करेगा इसका अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है! पत्रकारों ने यह भी निर्णय लिया यदि इस प्रकरण पर पार्टी हाईकमान द्वारा कोई शीघ्र कार्यवाही नही की जाती है तो इस प्रकरण को उच्च स्तर पर मजबूती के साथ उठाया जाएगा!

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वीपी सिंह, डॉ0 केजी गुप्ता, वसीम अहमद सिद्दीकी, अनुराग अस्थाना, प्रभात अस्थाना, अमित मौर्य, हरि अमोल सिंह, मुईज़ साग़री, हिमांशु गुप्ता, लालचन्द्र चौरसिया, रामानुज यादव, रितेश सिंह लकी, मुकेश सिंह, तौहीद अहमद सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे!

मालूम रहे विगत दिनों उपरोक्त भाजपा प्रत्याशी द्वरा विपक्षी नेताओं को जाहिल कहे जाने पर विपक्ष व क्षेत्र के लोगों ने कड़ा विरोध किया था।