मलिहाबाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
मलिहाबाद कोतवाली प्रभारी नित्यानन्द सिंह के द्वारा गठित टीम ने शनिवार को 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पकड़े गए बदमाश के पास पुलिस को एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए बदमाश को जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में अपराध व अपराधियो की धड़पकड़ के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक नदीम अहमद, हेड कॉन्स्टेबल हरेन्द्र सिंह,कॉन्स्टेबल रागजवेंद्र गौतम के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मलिहाबाद के भदवाना गांव के बाहर एक युवक कमर में तमंचा लगाए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर यकीन करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक नदीम अहमद टीम के साथ बतायी गयी जगह पर आनन फानन पहुंच गए।
पुलिस टीम को देखते ही युवक भागने लगा लेकिन पहले से ही मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास एक 315 का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ पर युवक ने अपना नाम नूर आलम निवासी वाजिद नगर बताया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक नदीम अहमद ने बताया कि पकड़ा गया नूर आलम गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने नूर आलम पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |