शातिर अंदाज में हत्या कर विपक्षियों को फंसाने वाला गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया जलियामऊ गांव में तीन दिसंबर की मध्य रात को मजदूर श्रीराम की किसान सुशील उर्फ लाला ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और खुद को गोली मारकर घायल कर लिया था। जिससे वर्षों से जमीनी विवाद चल रहे गांव के ही पवन व उसके बहनोई के खिलाफ लाला के भाई सुधीर ने नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिससे जमीनी रंजिस के चलते मामला उनके खिलाफ हो जाएगा। नामजद आरोपी पवन के पिता तुलसीराम लोधी की लाला के भाइयों ने 2014 में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमे उसका एक भाई अभी जेल में है। इसी के चलते किसान सुशील ने यह मनगढ़ंत कहानी रची थी, लेकिन पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह हत्या की मनगढ़ंत कहानी रचने वाले आरोपी सुशील उर्फ लाला को अवैध तमंचा व एक खोखा के साथ आगरा एक्सप्रेस वे अंडरपास कठिघरा नहर पुल पास स्थित आवासीय योजना ताज एनक्लेव के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह,चौकी प्रभारी घुरघरी का तालाब विनय सिंह,सिपाही ललित कुमार सिंह, अंकुर कुमार,नितिन राणा,चालक तौफीक चिश्ती शामिल रहे।









