12/01/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

UP Assembly Election 2022: नहीं थम रही BJP में विधायकों की भगदड़, और 1 मंत्री और 1 विधायक ने छोड़ा सीएम योगी आदित्यनाथ का साथ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

UP Assembly Election 2022: नहीं थम रही BJP में विधायकों की भगदड़, और 1 मंत्री और 1 विधायक ने छोड़ा सीएम योगी आदित्यनाथ का साथ

UP Assembly Election 2022: नहीं थम रही BJP में विधायकों की भगदड़

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर पकड़ती जा रही है.और  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही भाजपा विधायकों में पार्टी छोड़ने की होड़ सी लग गई है उत्तर प्रदेश में BJP को झटके पर झटका लग रहे है। बीजेपी में विधायकों की भगदड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा खबर के मुताबिक अब दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।

BJP को बुधवार को दूसरा झटका विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने दिया,कमल का साथ छोड़ RLD जॉइन की

बीजेपी को बुधवार को दूसरा झटका पश्चिमी यूपी के मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने दिया। अवतार सिंह भड़ाना ने पिछले साल किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ही बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। बुधवार को उन्होंने जयंत चौधरी की मौजूदगी में RLD जॉइन कर ली ।

दो दिनों में पांचवें विधायक ने बीजेपी का साथ छोड़ा है। अवतार सिंह भड़ाना पश्चिम यूपी में बीजेपी को मजबूती प्रदान करने वाले नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं। किसान आंदोलन के बाद से भाजपा का पश्चिमी यूपी में प्रदर्शन कमजोर रहने की आशंका जताई जा रही है। इसी क्षेत्र से यूपी के सात चरणों के चुनाव की शुरुआत होनी है। ऐसे में अवतार सिंह भड़ाना का साथ छोड़ना पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

24 घंटो के अंदर पांच बड़े नेताओं ने दिया BJP को झटका

पिछले 24 घंटे में BJP को पांच बड़े नेताओं ने झटका दिया है। पहले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया। उनके इस्तीफे के बाद बांदा के तिंदवारी विधानसभा सीट से विधायक बृजेश प्रजापति ने त्यागपत्र दे दिया। उनके अलावा शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर के विधायक भगवती प्रसाद सागर ने इस्तीफा दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!